गुहराज निषाद जयंती चल समारोह दिनांक 2 अप्रैल नई अस्पताल चौराहा खनियांधाना मैं संपन्न :- जय किशन माझी।
मंचासीन अतिथिगण-मुख्य अतिथि माननीय माझी (मंत्री उत्तर प्रदेश) विशम्भर निषाद (राज्यसभा सांसद) (समाजवादी पार्टी, (मत्स्य मुषाध विभाग (मंत्री दर्ज प्राप्त मंत्री) मनोज यादव प्रदेशाअध्यक्ष (समाजवादी पार्टी) कार्यक्रम की अध्यक्षता जय किशन माझी (प्रदेश अध्यक्ष उपा०) ने की। सर्व प्रथम निषाद राज की प्रतिमा छायाचित्र पर जयंती के शुभ अवसर शिवपुरी जिले के खनियांधाना में विशाल जनसभा को संबोधत किया गया।
समाज बंधुओं को संबोधित किया जो तबका योषित एवं मूल-भूत सुविधाओं से वंचित।
है उनके लिये एक जुट होकर अपने अधिकांश भो भाग को जैसे माझी समाज को राष्ट्रीय जनगणना एवं आरक्षण जैसे मुद्दे उभरकर सामने आये ।
निषाद समाज के प्रति - पूरी समर्पण भाव से आगे बढ़ाने के लिये एवं अधिकारों की रक्षा हेतु सभी मुख्य अतिथिगण एक जुट होकर संकल्पित हुये।
विशाल आमसभा के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मनोज यादव एवं (सांसद) विशम्बर दयाल जी ने आगामी विधानसभा चुनाव में दस निषाद समाज समाज को टिकट देने की बात कहीं। (माझी, केबट, मल्लाह। समाज ने आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment