शिवुपरी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव ने आज शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व में पन्ना से लाई गई बाघिन को पिंजरे आजाद कर दिया है। अब शिवपुरी के टाइगर रिजर्व में 2 शावक सहित टाइगरों की संख्या 6 हो गई है, जिसमें एक नर और 3 मादा टाइगर है। इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय मंत्री ज्योरादित्य सिंधिया सहित माधव पार्क प्रबंधन मौजूद था। इस लेडी टाईगर को सैलिंग क्लब क्षेत्र के जोन में छोडा गया है।
पन्ना से यह दूसरी मादा टाइगर शिवपुरी लाई गई है। आज जो लेडी टाइगर शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व का खुले जंगल में छोडा गया है उसे पन्ना से पकडा है मादा टाइगर को शिवपुरी 25 महीने की बाघिन पी-234 (23) 22 को 10 मार्च को माधव टाइगर रिजर्व भेजा गया है। इस बाघिन को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जल्द ही खुले जंगल में रिलीज करेंगे।
डॉक्टर नितिन गुप्ता ने बाघिन को ट्रेंकुलाइज किया। बाघिन के साथ पन्ना टाइगर रिजर्व से राजवेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम भी गई है। यह शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान में पन्ना से भेजी गई दूसरी बाघिन है। पिछले साल मार्च में पी-141 नाम की दो साल की बाघिन को भी यहां भेजा गया था। अब पन्ना की दोनों बाघिन माधव टाइगर रिजर्व में वंश वृद्धि में योगदान करेंगी।
Comments
Post a Comment