10वीं गणित की परीक्षा में एक छात्र नकल करते पकड़ाया:शिवपुरी में 68 केंद्रों पर 22,431 छात्रों ने पेपर दिया,
मुकेश गौड़ ब्यूरो चीफ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं अंतिम चरण में हैं। सोमवार को शिवपुरी जिले के 68 परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 10वीं के गणित विषय की परीक्षा आयोजित की गई। इस दौरान भौंती केंद्र पर बीईओ विनोद गुप्ता की टीम ने निरीक्षण के दौरान एक परीक्षार्थी को नकल करते हुए पकड़ा गया, जिसके खिलाफ परीक्षा अधिनियम के तहत नकल प्रकरण दर्ज किया गया। यह इस परीक्षा सत्र का दूसरा नकल प्रकरण है। इससे पहले कोलारस के सीएमराइज केंद्र पर एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने अंग्रेजी विषय की परीक्षा के दौरान एक छात्रा को नकल सामग्री के साथ पकड़ा था। शिवपुरी डीईओ समर सिंह राठौड़ ने कहा कि मावि भौंती केन्द्र पर पर्यवेक्षक द्वारा एक नकल प्रकरण दर्ज किया गया है। विभागीय उडऩदस्तों ने जिले के कई परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित मिली। 22,431 छात्रों ने दिया पेपर कक्षा 10वीं के लिए कुल 23,367 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 22,431 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। 936 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। इसी दिन शहर के एक केंद्र पर कक्षा 12वीं के मनोविज्ञान विषय की परीक्षा भी आयोजि...