शिवपुरी जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह चौहान प्रभारी राजेश बिहारी पाठक ने बताया कि श्री जयवर्धन साहब प्रातः राघोगढ से 10:30 पर रवाना होकर 11:30 बदरवास में शहर में अनेकों जगह स्वागत सत्कार होने के पश्चात. रामवीर सिंह यादव के बदरवास निवास पर माननीय का स्वागत अभिनंदन किया जाएगा उसके पश्चात बदरवास ब्लॉक कांग्रेस की अध्यक्ष राजकुमार सिंह यादव के निवास पर स्वागत सम्मान पश्चात जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भाई जितेंद्र जैन गोटू भाई के द्वारा गुड़हल मंदिर पर आयोजित किए गए भंडारे में पहुंचेंगे तथा समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता एवं जनता से मुलाकात करेंगे तत्पश्चात बाईपास होते हुए घुंरवार में मेंन रोड पर स्वागत किया जाएगा .उसके बाद छोटी घुंरुवार में स्वागत होगा. तत्पश्चात बीजरोनी में श्री प्रहलाद यादव के निवास पर स्वागत एवं सम्मान किया जाएगा
. तत्पश्चात खतौरा बाईपास पर स्वागत के बाद. रामगढ़ बस स्टैंड पर स्वागत किया जाएगा फिर रामगढ़ गांव में स्वागत के बाद श्रीपुर चक में श्री शिवनंदन पड़रिया जी के यहां आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे कार्यक्रम उपरांत राघोगढ़ के लिए रवानगी रहेगी।
Comments
Post a Comment