Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2023

गुना सर्व ब्राह्मण समाज की बैठक का आयोजन दिनांक 26 अगस्त प्रदेश संयोजक रामजी व्यास

गुना ब्राह्मण समाज की कार्यकारिणी बैठक दो दिवसीय गुना में आयोजित प्रदेश अध्यक्ष नर्मदा शंकर भार्गव सर्व ब्राह्मण समाज प्रदेश संयोजक रामजी व्यास सांसद प्रतिनिधि बैठक में सामाजिक एकता शिवाजी नगर भोपाल के बाद गुना में जिसमें प्रदेश के जिले से बड़ी संख्या में लोग पधार रहे हैं। अनुरोध है बैठक में अधिक से अधिक ब्राह्मण बंधु पधार कर अपने विचार व्यक्त कर सामाजहित में बात रखें।

कांग्रेस जयवर्धन सिंह पूर्व मंत्री का कोलारस के बदरवास में दौरा कार्यक्रम दिनांक 26 अगस्त को...

शिवपुरी जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह चौहान प्रभारी राजेश बिहारी पाठक ने बताया कि श्री जयवर्धन साहब प्रातः राघोगढ से 10:30 पर रवाना होकर 11:30 बदरवास में शहर में अनेकों जगह स्वागत सत्कार होने के पश्चात. रामवीर सिंह यादव के बदरवास निवास पर माननीय का स्वागत अभिनंदन किया जाएगा उसके पश्चात बदरवास ब्लॉक कांग्रेस की अध्यक्ष राजकुमार सिंह यादव के निवास पर स्वागत सम्मान पश्चात जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भाई जितेंद्र जैन गोटू भाई के द्वारा गुड़हल मंदिर पर आयोजित किए गए भंडारे में पहुंचेंगे तथा समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता एवं जनता से मुलाकात करेंगे तत्पश्चात बाईपास होते हुए घुंरवार में मेंन रोड पर स्वागत किया जाएगा .उसके बाद छोटी घुंरुवार में स्वागत होगा. तत्पश्चात बीजरोनी में श्री प्रहलाद यादव के निवास पर स्वागत एवं सम्मान किया जाएगा . तत्पश्चात खतौरा बाईपास पर स्वागत के बाद. रामगढ़ बस स्टैंड पर स्वागत किया जाएगा फिर रामगढ़ गांव में स्वागत के बाद श्रीपुर चक में श्री शिवनंदन पड़रिया जी के यहां आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे कार्यक्रम उपरांत राघोगढ़ के लिए र...

कोलारस में आज नवीन फल, सब्जी मंडी का भूमि पूजन किया विधायक रघुवंशी -

कृषि उपज मंडी कोलारस में नवीन ट्रॉली शेड (लागत 68.76 लाख) और रमतला में नवीन फल, सब्जी मंडी प्रांगण का कृषि उपज मंडी प्रांगण में भूमिपूजन किया। मांग पूरी होने और कार्य पूर्ण होने के उपरांत निश्चित तौर पर ही मंडी के व्यापारी, हम्माल और किसान भाइयों को होने बाली समस्याएं हल होंगी। कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पूर्व कोलारस विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत नवीन कार्यो के भूमि पूजन से लेकर लोकार्पण के कार्यक्रम में कई माह से जुटे हुये है क्योंकि अक्टूबर माह में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लग सकती है जिसकों लेकर सरकार से लेकर प्रशासनिक मशीनरी आचार संहिता के चलते किसी नवीन कार्य के प्रारम्भ होने में आचार संहिता रूकावट न बने इसी की तैयारियों में सभी लोग जुटे हुये है। विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी 77 वर्ष के आजाद भारत में कोलारस विधानसभा मुख्यालय पर बस स्टैंड का भूमि पूजन कर चुके है कार्य प्रारम्भ में कुछ प्रशासनिक स्वीकृतियां रूकावट बनी हुई है जिसके चलते भूमि पूजन के बाद बस स्टैंड का कार्य अभी प्रारम्भ नहीं हो सका है कोलारस में वर्षो पुराने बस स्टैं...