कृषि उपज मंडी कोलारस में नवीन ट्रॉली शेड (लागत 68.76 लाख) और रमतला में नवीन फल, सब्जी मंडी प्रांगण का कृषि उपज मंडी प्रांगण में भूमिपूजन किया। मांग पूरी होने और कार्य पूर्ण होने के उपरांत निश्चित तौर पर ही मंडी के व्यापारी, हम्माल और किसान भाइयों को होने बाली समस्याएं हल होंगी। कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पूर्व कोलारस विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत नवीन कार्यो के भूमि पूजन से लेकर लोकार्पण के कार्यक्रम में कई माह से जुटे हुये है क्योंकि अक्टूबर माह में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लग सकती है जिसकों लेकर सरकार से लेकर प्रशासनिक मशीनरी आचार संहिता के चलते किसी नवीन कार्य के प्रारम्भ होने में आचार संहिता रूकावट न बने इसी की तैयारियों में सभी लोग जुटे हुये है। विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी 77 वर्ष के आजाद भारत में कोलारस विधानसभा मुख्यालय पर बस स्टैंड का भूमि पूजन कर चुके है कार्य प्रारम्भ में कुछ प्रशासनिक स्वीकृतियां रूकावट बनी हुई है जिसके चलते भूमि पूजन के बाद बस स्टैंड का कार्य अभी प्रारम्भ नहीं हो सका है कोलारस में वर्षो पुराने बस स्टैं...