दतिया मां पीताम्बरा भक्तगण समिति द्वारा माँ पीताम्बरा जन्म उत्सव के अवसर पर विशाल भंडारे में सेवा देते राम जी व्यास
दतिया नगर स्थित मा पीताम्बरा का बड़ा प्राचीन मंदिर पर आज भक्तगण समिति द्वारा माँ पीताम्बरा जयंती के अवसर पर विशाल भण्डारा आयोजित किया गया जिसमें शिवपुरी नगर से ब्राह्मण समाज प्रदेश संयोजक राम जी व्यास ब्राह्मण समाज अध्यक्ष ने भंडारे में सेवा प्रदान की संघ पुत्र राहुल राम जी व्यास द्वारा पीतांबरा माता के चलते विशाल भंडारे में सेवा दी इसी बीच करीब हजारों भक्तों ने प्रसादी ली
Comments
Post a Comment