शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के पचावली गांव के एक घर के आंगन में सो रहे परिवार पर आंगन में खड़ा ट्रैक्टर अज्ञात कारणों के चलते स्वतः ही स्टार्ट होकर सो रहे परिवार में चढ़ गया। इस हादसे में मां-बेटी घायल हुए हैं। दोनों को उपचार के लिए कोलारस के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घर के सदस्यों ने चोरों पर शंका जाहिर की है।
पचावली गांव के रहने वाले छोटू जाटव ने बताया कि बीती रात गांव में बिजली नहीं आ रही थी। इसी के चलते में और मेरा बड़ा भाई कपिल जाटव, मेरी मां सीमा उम्र 40 वर्ष और एक दिन पहले अपनी ससुराल से आई मेरी बड़ी बहन रवीना उम्र 20 वर्ष घर के आंगन में चारपाई बिछाकर सो गए थे। रोज की तरह ट्रैक्टर भी घर के आंगन में खड़ा था।
रात्रि करीब साढ़े तीन बजे ट्रैक्टर अचानक से चालू होकर आगे चल पड़ा। ट्रैक्टर की चपेट में आने से मेरी मां और मेरी बहन घायल हो गए। दोनों को तत्काल उपचार के लिए कोलारस के अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार जारी है।
चोरी का अंदेशा
छोटू जाटव ने बताया कि रात के समय ट्रैक्टर को घर के आंगन में खड़ा करने के बाद ट्रैक्टर का बेक गियर लगाकर रखा हुआ था। लेकिन ट्रैक्टर अचानक दूसरे गियर में आगे बढ़ा और मां-बहन को घायल कर दिया।
सम्भवत ट्रैक्टर को अज्ञात चोर चोरी करने आया होगा। लेकिन ट्रैक्टर पीछे की जगह आगे बढ़ गया। इससे चोर हड़बड़ा गया और ट्रैक्टर से कूद कर भाग खड़ा हुआ। परिवार के सदस्यों ने इसकी शिकायत रन्नौद थाने में दर्ज कराने की बात कही है।
Comments
Post a Comment