Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2023

शिवपुरी रन्नौद में आदिवासी पटवारी का धनराशि व्यवहार करते हुए वीडियो वायरल अनुविभागीय अधिकारी ने किया निलंबन आदेश जारी.

  कोलारस रन्नौद  आदिवासी पटवारी ग्राम इचीनिया हल्का क्रमांक 111 तहसील रन्नौद का एक संदिग्ध वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें हल्का पटवारी धनराशि का व्यवहार करते हुये दिखाई दे रहा है। हल्का पटवारी का यह कृत्य पदीय कर्तव्यो के निर्वहन के विपरीत है तथा अशोभनीय है जिससे विभाग की छवि धूमिल होती है। यह आचरण म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) 1966 के नियम के विपरीत है। वीडियो की सत्यता की जाँच में समय लगने की संभावना है। तथा तत्काल कार्यवाही की आवश्यकता होने से हल्का पटवारी श्री लालराम आदिवासी, हल्का क्रमांक 111 तहसील रन्नौद को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। श्री लालराम आदिवासी का वर्तमान मुख्यालय तहसील कार्यालय रन्नौद है जिससे विभागीय जाँच प्रभावित होने की संभावना है। अतः हल्का पटवारी श्री लालाराम आदिवासी को तहसील कार्यालय बदरवास में अटैच किया जाता है। निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

दतिया मां पीताम्बरा भक्तगण समिति द्वारा माँ पीताम्बरा जन्म उत्सव के अवसर पर विशाल भंडारे में सेवा देते राम जी व्यास

दतिया नगर स्थित मा पीताम्बरा का बड़ा प्राचीन  मंदिर पर आज भक्तगण समिति द्वारा माँ पीताम्बरा जयंती के अवसर पर विशाल भण्डारा आयोजित किया गया जिसमें शिवपुरी नगर से ब्राह्मण समाज प्रदेश संयोजक राम जी व्यास ब्राह्मण समाज अध्यक्ष ने भंडारे में सेवा प्रदान की संघ पुत्र राहुल राम जी व्यास द्वारा पीतांबरा माता के चलते विशाल भंडारे में सेवा दी इसी बीच करीब हजारों भक्तों ने प्रसादी ली 

आंगन में खड़ा ट्रैक्टर अचानक चला आंगन में सो रहे मां-बेटी घायल, अस्पताल में उपचार जारी

शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के पचावली गांव के एक घर के आंगन में सो रहे परिवार पर आंगन में खड़ा ट्रैक्टर अज्ञात कारणों के चलते स्वतः ही स्टार्ट होकर सो रहे परिवार में चढ़ गया। इस हादसे में मां-बेटी घायल हुए हैं। दोनों को उपचार के लिए कोलारस के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घर के सदस्यों ने चोरों पर शंका जाहिर की है।  पचावली गांव के रहने वाले छोटू जाटव ने बताया कि बीती रात गांव में बिजली नहीं आ रही थी। इसी के चलते में और मेरा बड़ा भाई कपिल जाटव, मेरी मां सीमा उम्र 40 वर्ष और एक दिन पहले अपनी ससुराल से आई मेरी बड़ी बहन रवीना उम्र 20 वर्ष घर के आंगन में चारपाई बिछाकर सो गए थे। रोज की तरह ट्रैक्टर भी घर के आंगन में खड़ा था। रात्रि करीब साढ़े तीन बजे ट्रैक्टर अचानक से चालू होकर आगे चल पड़ा। ट्रैक्टर की चपेट में आने से मेरी मां और मेरी बहन घायल हो गए। दोनों को तत्काल उपचार के लिए कोलारस के अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार जारी है। चोरी का अंदेशा छोटू जाटव ने बताया कि रात के समय ट्रैक्टर को घर के आंगन में खड़ा करने के बाद ट्रैक्टर का बेक गियर लगाकर रखा हुआ था। लेकिन ट्रैक्टर अचानक...

शिवपुरी राम जी व्यास द्वारा बाबा साहब के महान जीवन पर प्रकाश डालते हुए विशाल जन रैली में जनता को किया संबोधित

शिवपुरी में विशाल जन रैली निकली गई ! वाल्मीक समाज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री कमल किशोर कोड़े जी द्वारा माधव चौक चौराहे पर रैली का स्वागत रखा गाया था जहां संसद प्रतिनिधि श्री रामजी व्यास को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था ! रामजी व्यास जी ने सभी भाइयों को संबोधित करते हुए बाबा साहब के महान जीवन पर प्रकाश डाला और उनके बलिदान एवम् जनसेवा के बारे में भी बताया ! व्यास ने सभी समाजों को एकजुट होकर बाबसाहब के बताये हुए रास्ते पर चलने को कहा ! सभी से आपसी प्रेम और सौहृद्ध बनाये रखने की अपील की ! रामजी व्यास जी ने सभी भाइयों को संबोधित करते हुए   कहा  14 अप्रैल को डॉ अंबेडकर जयंती के रूप में मनाया जाता है. भारत के पहले कानून मंत्री डॉ भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के पिता कहे जाते हैं. डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर की अध्यक्षता में दुनिया का सबसे लंबा लिखित संविधान संविधान सभा द्वारा तैयार किया गया था. अम्बेडकर जयंती को जातिगत भेदभाव और उत्पीड़न जैसी सामाजिक बुराइयों से लड़ने में न्यायविद के समर्पण को याद करने के लिए भी मनाया जाता है. उन्होंने जाति व्यवस्...

बदरवास रिटायर्ड डीएसपी नरेंद्र सिंह आर्या ने भीमराव अंबेडकर बाबा साहब को माल्यार्पण किया

बदरवास  रिटायर्ड डीएसपी नरेंद्र सिंह आर्या ने भीमराव अंबेडकर पार्क में बाबा साहब को माल्यार्पण किया सभी नगर वासियों को बाबा साहब के व्यक्तित्व के बारे में बताएं अप्रैल को डॉ अंबेडकर जयंती के रूप में मनाया जाता है. भारत के पहले कानून मंत्री डॉ भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के पिता कहे जाते हैं. डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर की अध्यक्षता में दुनिया का सबसे लंबा लिखित संविधान संविधान सभा द्वारा तैयार किया गया था. अम्बेडकर जयंती को जातिगत भेदभाव और उत्पीड़न जैसी सामाजिक बुराइयों से लड़ने में न्यायविद के समर्पण को याद करने के लिए भी मनाया जाता है. उन्होंने जाति व्यवस्था का कड़ा विरोध किया और इसे समाज से मिटाने का प्रयास किया. डॉ भीमराव अंबेडकर हमेशा उत्पीड़ितों के साथ एकजुटता से खड़े रहे और महिलाओं, मजदूरों और अछूतों के जीवन के उत्थान के लिए काम किया. एक प्रखर समाज सुधारक, अर्थशास्त्री और प्रभावशाली वक्ता होने के नाते, डॉ अम्बेडकर राजनीति विज्ञान, कानून और अर्थशास्त्र जैसे विभिन्न विषयों के विद्वान थे.

शिवपुरी जनसुनवाई में सहकारी बैंक घोटाले का पर्याय बन नया मामला घोटाले का सामने आया

  शिवपुरी जिला कलेक्टर के यंहा गत मंगलवार को जनसुनवाई में प्रस्तुत शिकायत में दावा किया गया है कि वर्ष 2012 में बैंक की शाखा करेरा में पदस्त शाखा प्रबंधक द्वारा अनियमित रूप से 1करोड़ 40 लाख का भुगतान नगद में किया जाकर राशि स्वंय हड़प ली है। विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुया है कि उक्त घोटाले की जांच पूर्व में बैंक मुख्यालय में पदस्त कर्मचारी लक्ष्मी नारायण तिवारी द्वारा की गई थी परंतु जांच को दबा दिया गया। 10 वर्ष उपरान्त पुनः ये प्रकरण प्रकाश में आने से बैंक में खलबली का माहौल है और प्रबंधन शिकायत की लीपा पोती में लगा है। ज्ञातव्य हो कि वर्ष 12 ,13 में शाखा करैरा के शाखा प्रबंधक पद पर श्री राकेश भदौरिया शाखा प्रबंधक पद पर पदस्त थे। उनके द्वारा समर्थन मूल्य साख सीमा से 1 करोड़ 40 लाख की राशि अनियमित तरीके से संस्था तोड़ा पिछोर के खाते में डाल दी और फर्जी किसानों की सूची लगाकर उक्त राशि सहयोगियों के साथ मिलकर निकाल ली। शिकायत में राकेश भदौरिया की शाखा खनियाधाना में पदस्त दौरान पंजाब नेशनल बैंक से भी फर्जी आहरण की शिकायत की गई है।