शिवपुरी रन्नौद में आदिवासी पटवारी का धनराशि व्यवहार करते हुए वीडियो वायरल अनुविभागीय अधिकारी ने किया निलंबन आदेश जारी.
कोलारस रन्नौद आदिवासी पटवारी ग्राम इचीनिया हल्का क्रमांक 111 तहसील रन्नौद का एक संदिग्ध वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें हल्का पटवारी धनराशि का व्यवहार करते हुये दिखाई दे रहा है। हल्का पटवारी का यह कृत्य पदीय कर्तव्यो के निर्वहन के विपरीत है तथा अशोभनीय है जिससे विभाग की छवि धूमिल होती है। यह आचरण म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) 1966 के नियम के विपरीत है। वीडियो की सत्यता की जाँच में समय लगने की संभावना है। तथा तत्काल कार्यवाही की आवश्यकता होने से हल्का पटवारी श्री लालराम आदिवासी, हल्का क्रमांक 111 तहसील रन्नौद को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। श्री लालराम आदिवासी का वर्तमान मुख्यालय तहसील कार्यालय रन्नौद है जिससे विभागीय जाँच प्रभावित होने की संभावना है। अतः हल्का पटवारी श्री लालाराम आदिवासी को तहसील कार्यालय बदरवास में अटैच किया जाता है। निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।