Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2022

शिवपुरी की शान स्वर्ण विजेता मुस्कान का होगा भव्य स्वागत

शिवपुरी। जिले की लाडली बेटी शिवपुरी की शान विश्व विजेता मुस्कान न्यूजीलैंड से दिल्ली 1 दिसंबर को पहुंचेगी. वहां से ट्रेन द्वारा झांसी रेलवे स्टेशन पर सुबह 5:00 बजे पहुंचेगी. झांसी रेलवे स्टेशन से कार द्वारा अपने ग्राम मझेरा पहुंचेगी और फिर 3 बजे स्टेडियम से शुरुआत करते हुए पुरानी शिवपुरी इमामबाड़े से होते हुए नीलगर चौराहे होते हुए गुरुद्वारे पहुंचेगी.  पटेल पार्क में होगा सम्मानः इसके बाद उसकी यह विजय यात्रा राजेश्वरी रोड होते हुए अस्पताल चौराहे तक जाएगी. अस्पताल चौराहे से कोर्ट रोड होते हुए माधव चौक चौराहे पर पहुंचेगी वहां से फिजिकल रोड होते हुए पटेल पार्क तक जाएगी, जहां मुस्कान का अभिनंदन किया जाएगा. इस बीच रास्ते में जगह- जगह शिवपुरी शहर की लाडली बेटी हिंदुस्तान का नाम रोशन करने वाली विश्व विजेता मुस्कान का स्वागत किया जाएगा. मुख्यमंत्री व खेल मंत्री के प्रति आभार व्यक्त कियाः न्यूजीलैंड में कॉमनवेल्थ पॉवर लिफ्टिंग में गोल्ड जीतने वाली शिवपुरी की मुस्कान ने हौसला अफजाई के लिए मप्र के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह, खेल मंत्री माननीय यशोधरा राजे सिंधिया जी, शिवपुरी कल...

कोलारस के 20 युवाओं का मारूति सुजुकी कंपनी में हुआ चयन

  कोलारस के द्वारा बुधवार को मारुति सुजुकी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी गुड़गांव के द्वारा कंपनी में सीधी भर्ती हेतु जनपद पंचायत कोलारस के हाल में रोजगार मेले का आयोजन किया गया आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक अरविंद भार्गव एवं जिला प्रबंधक तृप्ति राय के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया गया रोजगार मेले का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सी ई ओ कोलारस ऑफिसर सिंह एवं सत्येंद्र सिंह चौहान ने रोजगार मेले का शुभारंभ किया गया। कोलारस क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो से 94 युवाओं ने भाग लिया जिसमे से 20 युवाओं का मारुति सुजकी कंपनी में इंटरव्यू के बाद चयन किया गया आजीविका मिशन कोलारस के विकास खंड प्रबंधक संजय सिंह चौहान एवं भर्ती अधिकारी सन्नी जाटव द्वारा युवाओं को कंपनी की विस्तृत से जानकारी दी गई एवं प्रेरित किया गया एवं जिला प्रसासन का धन्यबाद किया कोलारस एसडीएम ब्रज बिहारी श्रीवास्तब एवं जनपद सीईओ ऑफिसर सिंह गुर्जर के द्वारा आयोजन की सराहना की गई रोजगार मेले के अवसर पर आजीविका मिशन से ब्लॉक प्रबंधक संजय चौहान, भर्ती अधिकारी सन्नी जाटव सहायक ब्लॉक प्रबंधक राजकुमार राठौर, रामशुशील...

शिवपुरी के दिनारा में 17 साल की लाडो के हाथ कर रहे थी पीले, प्रशासन ने रोकी शादी

शिवपुरी। इस अंकसूची के अनुसार तो लाड़ो की उम्र 16 साल 9 महीने हैं। लड़की के विवाह के लिए सरकार ने 18 साल की उम्र निर्धारित की है। इससे पहले वह बाल विवाह माना जाता है तथा बाल विवाह अपराध हैं। कानून में इसके लिए 3 साल की सजा और एक लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान है। यह जानकारी करैरा परियोजना अधिकारी प्रियंका बुनकर ने दी। मंगलवार को बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डॉ सुषमा पांडेय को किसी सूचना दाता द्वारा दिनारा गांव में होने वाले बाल विवाह की सूचना दी। सूचना पर कार्यवाही के लिए परियोजना अधिकारी को सूचित किया गया। टीम ने मौके पर जाकर जब बालिका के उम्र के प्रमाण देखें तो बालिका की उम्र 17 वर्ष से कम थी। टीम ने परिजनों को समझाया कि यदि 18 वर्ष की आयु से पहले विवाह किया तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा। समझाने के बाद परिजनों ने बालिका की उम्र 18 वर्ष होने के बाद ही विवाह करने का लिखित आवस्वासन दिया। इस दौरान सेक्टर सुपरवाइजर ममता आर्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रामवती लिढाए संध्या तिवारीए अश्विनी वानखेड़े, निशा धमन्या, अहिल्या सिसोदिया, किरण गुप्ता, इजमा खानए एवं सहायिका त्रिवेणी वंशकार मौजूद रहीं।

पिछोर मैं लोधी समाज के 11 लोगो के खिलाफ FIR कराने की जिद पर अड़े जेई सुमित बर्मा, बचाव में ग्रामीण

शिवपुरी के पिछोर अनु विभाग के ग्राम खेरौना का है। जहां पर विद्युत विभाग के जेई एवं ग्रामीणों का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। जहां एक ओर खोड़ विद्युत वितरण केंद्र पर पदस्थ जेई सुमित वर्मा लोधी जाति के 11 लोगों पर चोरी, शासकीय कार्य में बाधा, एवं हरिजन एक्ट जैसी धाराओं में एफ आई आर कराने पर अड़े हैं तो वही खेरोना गांव के लोग विद्युत की अघोषित कटौती एवं विद्युत ना मिलने की समस्या के साथ साथ अपने ऊपर हो रही झूठी एफ आई आर का समाधान ढूंढ रहे हैं। खेरौना गांव के लोगों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार खेरौना गांव के लोगों को डीपी से सही वोल्टेज नहीं मिल रहा था। जिस के संबंध में आउटसोर्स कर्मचारी नवल से गांव के लोगों ने बात की तब नवल के द्वारा बताया गया कि डीपी में तेल कम है। तेल डालना पड़ेगा जिस पर गांव के लोगों ने चंदा कर तेल मंगाया साथ ही तेल डालने के लिए नवल से कहा परंतु गांव वालों के अनुसार नवल ने डीपी में तेल डालने के बदले दो हजार रूपए की मांग की जिसपर नवल को जानकारी देते हुए एक दिन डीपी में तेल डाल दिया जिसपर नवल भड़क गया और अपने साथ काम करने वाले कर्मचारियों के साथ डीपी को उता...

शिवपुरी: जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र मै दो घरों को चोरों ने बनाया निशाना

शिवपुरी: जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के खटका गांव में चोरों ने चार घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर गिरोह दो घरों से लाखों रुपए के सोना-चांदी नगदी के साथ साथ एक घर में रखे 40 किलो प्योर देशी घी भी अपने साथ ले गए। चोरी की वारदात की भनक लगते ही मौके पर पहुँची बैराड़ थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार चोर गिरोह ने खटका गांव के चार घरों में धावा बोला, दो घरों से चोरों को कुछ हाथ नहीं लगा परन्तु खटका गांव के रहने वाले नारायण सिंह धाकड़ और राम लखन धाकड़ के घर से चोरों ने लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषणों सहित नगदी ले कर चंपत हो गए। नारायण सिंह धाकड़ ने बताया कि बताया कि रात्रि में खाना खाने के बाद वह और उसके बेटे अपने अपने कमरे में सो गए थे सुबह 4 बजे उसकी नींद खुली तो देखा दूसरे कमरे में का ताला टूटा हुआ पड़ा था। कमरे के भीतर जाकर देखा तो बक्सा और अलमारी का ताला टूटा पड़ा था। अलमारी और बक्से में रखा सामान कमरे में बिखरा हुआ पड़ा था। अलमारी में और बक्से में रखे सोने-चाँदी के आभूषण सहित गायब थे। नारायण सिंह धाकड़ ने बताया कि उसके घर से दो सोने के हार, ...

शिवपुरी शहर की 63 दुकानों में नगर पालिका कर रही हैं तालाबंदी की तैयारी,

शिवपुरी। शहर में नगर पालिका की मार्केट में तमाम दुकानें ऐसी हैं जिनकी प्रीमियम राशि बोली लगने के दिन से अब तक जमा नहीं कराई गई है। ऐसी दुकानों के दुकानदारों को नपा ने पहले नोटिस दिए, अब मुनादी कराकर तालाबंदी की तैयारी है। दुकानदार इन दुकानों में सालों से व्यापार कर रहे हैं लेकिन प्रीमियम राशि जमा नहीं कर रहे। वहीं नगर पालिका के आर्थिक हालात खराब होने से जनहित से जुड़े काम प्रभावित हो रहे हैं। नगर पालिका ने ने अपनी अलग.अलग मार्केट में कुल 63 ऐसी दुकानें चिह्नित की हैं जिनकी 2.17 करोड़ रुपए प्रीमियम राशि बकाया है। प्रीमियम राशि जमा कराने के लिए नगर पालिका ने संबंधित दुकानदारों को नोटिस जारी किए हैं। बकाया प्रीमियम राशि जमा नहीं कराने की स्थिति में संबंधित दुकानों में तालाबंदी की जाएगी। बताया जा रहा है कि 10 से 12 साल पहले नीलामी में बोली लगाकर दुकान खरीदी गई थीं लेकिन दुकानदारों ने उस समय पूरी प्रीमियम रकम जमा नहीं कराई। परिषदें भी बदलती चली गई और प्रीमियम राशि बकाया ही रही। अब जनहित के काम प्रभावित होने से पार्षद नाराज हैं। इसलिए नगर पालिका सख्त होती दिख रही है।