Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2022

जिपं सदस्य में 59 तो जनपद पंचायत के 172 उम्मीदवारों ने खींचा नामांकन

 शिवपुरी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शुक्रवार को नाम वापस लेने का अंतिम दिन था। अंतिम दिन जिला पंचायत सदस्य के लिए 59 उम्मीदवार तो जनपद सदस्य के लिए 172 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया। अब यह चुनाव लड़ते हुए नजर नहीं आएंगे। इससे पंचायत कई वार्डों में समीकरण भी बदल गए। सबसे ज्यादा नाम शिवपुरी जनपद में वापस लिए गए हैं। यहां से 36 उम्मीदवार घर बैठ गए। इसी के साथ अब पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सभी प्रत्याशियों को शुक्रवार को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए हैं। पंचायत चुनाव दल के आधार पर नहीं लड़े जा रहे हैं। इसके चलते किसी भी अभ्यर्थी को पंजा या फूल का चुनाव चिन्ह नहीं मिला है। हालांकि दोनों ही दलों से कई दिग्गजों ने खुद नामांकन भरा है या फिर अपने स्वजनों को चुनाव में उतारा है।

कोलारस के बदरवास युवक की पत्नी प्रेमी से गर्भवती होने की जानकारी मिलने पर पति ने लगाई एस पी को न्याय की गुहार

कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बदरवास का युवक को एसपी आफिस पहुंचा जहां युवक ने एस पी चंदेल से अपने साथ हुये धोखे का न्याय मांगा।  जानकारी के अनुसार बदरवास के युवक ने मंगलवार को एस पी ऑफिस में उसके साथ हुआ धोखे के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि उसकी जिस महिला से शादी हुई उसके शादी से पहले किसी के साथ नाजायज संबंध थे जिससे वह गर्भवती भी हुई और उसके सारे प्रमाण मेरे पास है जिससे सिद्ध होता है कि शादी से पहले उसके किसी और के साथ संबंध थे युवक का कहना है कि उसकी पत्नी के घरवालों के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया जाकर कार्यवाही की जाये और उसे न्याय दिया जाये जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचे दिनेश कुशवाह निवासी बदरवास ने अपने आवेदन मंे लिखा कि उसकी ससुराल वालो ने धोखाधड़ी से शादी कराई गई शादी 10 जून 2019 को हुई थी शादी से पहले ही मेरी पत्नी के किसी के साथ नाजायज सम्बन्ध थे और वह शादी भी कर चुकी थी उक्त संबंधों के चलते महिला को गर्भधारण भी हो गया था जिसके बाद उसने बच्चा गिरा दिया युवक का कहना था कि उक्त आरोपो को सिद्ध करने के लिये उसके पास इसके प्रमाण हैे। युवक क...

कोलारस मंडी अध्यक्ष रामजी लाल धाकड़ गोमती धाकड़ वार्ड नंबर 14 से नगर पंचायत के उम्मीदवार होंगे

कोलारस पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री गोमती रामजी लाल धाकड़ नगर पंचायत चुनाव हेतु वार्ड क्रमांक 14 से चुनाव हेतु भरेंगे नामांकन रामजीलाल धाकड़ जो कि पूर्व में मंडी अध्यक्ष ब सरपंच कार्या से परिवार जन रह चुके है जो कि बहुत ही धार्मिक प्रवृत्ति के वा सांसद प्रतिनिधि हैं जो कि भा जा पा मैं वरिष्ठ कार्य करता है जो जनता की समस्याओं को तत्परता से सुनते हैं और गरीबों के हित में हर समय रहते है उनका मूल लक्ष्य जनता की सेवा एवं नगर का विकास इनके पिछले मंडी कार्यकाल में किसानों के हित में इन्होंने बहुत कार्य किए जिसके लिए किसानो प्रिय है यह जनता से चुनाव के लिए आशीर्वाद चाहते हैं और हर गरीब के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए जुझारू प्रत्याशी हैं

कोलारस बड़े राम जी के मंदिर पर निर्जला एकादशी का कार्यक्रम भजन कीर्तन की सारणी कुछ इस प्रकार

कोलारस  बस्ती बड़े रामजी के मंदिर जैन मंदिर रोड के पास बहुत ही प्रसिद्ध प्राचीन भगवान श्री राम जी का भव्य मंदिर है जिस पर  11 जून 2022 निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर सुबह 5:30 पर मंगला आरती उसके बाद 6 बजे  नगर मैं निकलने बाली प्रभात फेरी का मंदिर पर स्वागत होगा  फिर 6:30 भगवान श्री राम का भव्य अभिषेक एवं 9:00 बजे श्रृंगार आरती  इसके बाद 9:30 पर निर्जला एकादशी व्रत की पावन कथा  सुनाई जाएगी  उसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा और शाम को भजन  संध्या कीर्तन आयोजन  एवं प्रसाद रोहित  इंडियन  गैस द्वारा किया जायेगा !  भक्ति गाना से निवेदन है अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म का लाभ उठाएं  क्यों की माना जाता है हिंदू धर्म में एकादशी का व्रत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। प्रत्येक वर्ष चौबीस एकादशियाँ होती हैं। जब अधिकमास या मलमास आता है तब इनकी संख्या बढ़कर २६ हो जाती है। ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी कहते है इस व्रत मे पानी का पीना वर्जित है इसिलिये इस निर्जला एकादशी कहते है। यह व्रत नर नारी दोनो को ...