शिवपुरी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शुक्रवार को नाम वापस लेने का अंतिम दिन था। अंतिम दिन जिला पंचायत सदस्य के लिए 59 उम्मीदवार तो जनपद सदस्य के लिए 172 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया। अब यह चुनाव लड़ते हुए नजर नहीं आएंगे। इससे पंचायत कई वार्डों में समीकरण भी बदल गए। सबसे ज्यादा नाम शिवपुरी जनपद में वापस लिए गए हैं। यहां से 36 उम्मीदवार घर बैठ गए। इसी के साथ अब पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सभी प्रत्याशियों को शुक्रवार को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए हैं। पंचायत चुनाव दल के आधार पर नहीं लड़े जा रहे हैं। इसके चलते किसी भी अभ्यर्थी को पंजा या फूल का चुनाव चिन्ह नहीं मिला है। हालांकि दोनों ही दलों से कई दिग्गजों ने खुद नामांकन भरा है या फिर अपने स्वजनों को चुनाव में उतारा है।
मुकेश गौड - प्रधान संपादक