कोलारस मैं दिनाक 25.4.2022 सोमवार को राममंदिर कोलारस पर भगवान परशुराम जंयती महोत्सव की बैठक आयोजित की गई । भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुरामजी का जन्मोत्सव दिनाक 3/5/2022 मंगलवार को मनाया जाएगा । प्रातः 9 बजे जन्मोत्सव की महाआरती राममंदिर पर होगी कोलारस ब्राह्मण समाज द्वारा सभी ब्राह्ममण धर्म प्रेमी बधुओं से महाआरती में शामिल होने का अनुरोध किया है । उसी दिन भगवान परशुराम जी की शोभा यात्रा होगी निवेदक समस्त ब्राह्ममण समाज कोलारस
मुकेश गौड - प्रधान संपादक