शिवपुरी। पिपरा गांव में पत्नी की पिटाई का कारण एक भैंस बन गई। पिपरा के रहने वाले करण सिंह लोधी ने पत्नी कृष्णा लोधी का सिर सिर्फ इसलिए फोड़ दिया कि उसने उसे भैंस बेचने से रोक दिया था। जुए में बाइक और घर का सामान बेच चुके पति काे जब उसने शराब पीने और जुआ छोड़ने की बात कही ताे वह बिफर गया। उसने लाठियों से उसे पीटा। घायल कृष्णा जिला अस्पताल में भर्ती है।
जिला अस्पताल में भर्ती कृष्णा लोधी ने बताया कि उसका पति जुए और शराब का आदि हो चुका था। इस कारण उसने बाइक दांव पर लगा दी थी। वह पहले ही घर का सामान जैसे कूलर-पंखे सहित कपड़े बेच चुका था। वह जुआ छोड़ने का कहती ताे मारपीट करता था। वह आराेप भी लगाने लगा था। बेटी ने भी पिता काे समझाया, लेकिन वह नहीं माना। पति अब भैंस बचने की तैयारी में था। वह भैंस लेकर जाने लगा ताे मैंने उसका विराेध किया, जिस पर उसने जमकर मारपीट की। सूचना मिलने पर भाई भैया साहब लोधी उसे अस्पताल लेकर पहुंचा। भैया साहब लोधी का कहना है कि उसकी बहन के सिर में चोट आई है। हाथ भी फ्रैक्चर हुआ है।
Comments
Post a Comment