*सिंधिया निष्ट महेंद्रराम सिंह यादव समर्थक युवा नेता दर्शन कैरो ने मनाया मरीजों के बीच अपना जन्मदिन*
बदरवास के युवा नेता सिंधिया निष्ट दर्शन केरो ने बदरवास अस्पताल में जाकर मरीजों को फल और बिस्किट बांट कर अपना जन्मदिन मनाया युवा नेता ने युवाओ में की नई पहल और बताया कि मैंने अपना जन्मदिन मरीजों के बीच पहुंच कर मनाया उनके साथ में बदरवास बीएमओ हरवीर शर्मा, बजरंग दल प्रखंड अध्यक्ष ललित शर्मा, सोनू बैरागी,अखिलेश बैरागी, जीतू यादव, दीपू ग्वाल , शिवम ओझा, विशाल ग्वाल , बंटी परिहार, राजा सहित अन्य मित्र मंडल मौजूद रहे
Comments
Post a Comment