कोलारस के ग्राम गुड़ा मोरई वन विभाग रेंज की जमीन पर करीब 500 बीघा पर कोलारस बड़े जन प्रतिनिधियों द्वारा करीब 10 ब15 टपरिया डा डालकर पेड़ों की कटाई कर बड़े-बड़े कृषि फार्म बना रहे हैं वन विभाग रेंजर कृतिका शुक्ला की सांठ गांठ से इसकी शिकायत वन मंडल अधिकारी मिश्रा के समक्ष लोगों ने आवेदन दिया लेकिन लग रहा है यह सब वन विभाग महकमा के सारे लोग मिले हुए हैं जन प्रतिनिधियों से लेकर सभी का हिस्सा है यहां से प्रतिदिन लकड़ियां बेची जाती हैं हरे भरे वृक्ष काटे जा रहे हैं वैसे तो यहां कोलारस विधानसभा में 1 दर्जन से अधिक जन प्रतिनिधि हैं लेकिन बनो की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा 500 बीघा के करीब जमीन है जिसके बारे में कई बार लोगों द्वारा आवेदन दे चुकी है जिसकी प्राप्ति खबर और पर कार्यालय पर पहुंच चुकी है देखने में आ रहा है बदरवास में भी यही हाल था लेकिन विधायक रघुवंशी ने मुद्दा उठाया था कोलारस का मुद्दा नहीं उठ रहा खंडा बोर्डर लाल मोरम सभी पर लगाम नहीं लगाई जा रही प्रशासन बेखबर जानकर बंन रहा अनजान सीएम हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत की जा चुकी है वन मंडल अधिकारी मिश्रा मैडम को भी जानकारी है कोलारस रेंजर द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही लगता है बड़े स्तर से भू माफिया एवं फॉरेस्ट विभाग मिल कर कर रहा है कब्जा
शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम टोकनपुर में जेसीबी मशीन को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में एक युवक को गोली लगी और दो अन्य घायल हो गए। घटना में अंकित सोलंकी को गोली लगी है। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उनके भाई अभिषेक और अजब सिंह को भी चोट आई हैं। हमलावरों ने पीड़ितों की स्कॉर्पियो और शिफ्ट कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित अंकित सोलंकी ने बताया कि उनकी जेसीबी मशीन इमलिया हार में काम कर रही थी। अर्जुन सोलंकी और राजा सोलंकी ने फोन कर मशीन बंद करने की धमकी दी। 2 अप्रैल की रात अर्जुन ने मिलने के लिए बुलाया। लोहे के हथियारों और लाठियों से हमला अंकित अपने दोनों भाइयों के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पहले से मौजूद अर्जुन, नरोत्तम, रविंद्र और राजा सोलंकी ने लोहे के हथियारों और लाठियों से हमला कर दिया। बाद में रामवीर भदौरिया, कालू भदौरिया, टिंकू सोलंकी और बलवीर कुशवाह भी आ गए। आराेपियाें ने पीड़ित के साथ मारपीट और कार में ताेड़फोड़ की, उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करैरा...
Comments
Post a Comment