Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2022

कोलारास से श्री राजेन्द्र जी गौड़ अपने प्रिय गुरु अनिरुद्धचार्य जी से भेट कर आए

कोलारस नगर के निवासी राजेन्द्र जी गौड़ टी.वी. पर अनिरुद्ध आचार्य जी की कथा प्रवचन  सुना करते थे गुरु जी की मधुर संगीत, विचार और प्रवचन से आकर्षित होकर  उनके मन मैं गुरु जी से मिलने का विचार उत्पन हुआ तो कुछ महीनो पहले  अपनी 70 वर्ष की उम्र में गुरु जी से मिलकर आए और महाराज के श्री चरणों मैं प्रणाम किया 

बाबा खाटू श्याम जी की शाही पालकी यात्रा का भव्य स्वागत भाजपा युवा नेता गोलू यादव ने किया

कोलारस-के लुकवासा में कल शनिवार को बाबा खाटू श्याम जी की शाही पालकी यात्रा निकाली गई इस यात्रा का जगह जगह भक्तों द्वारा स्वागत किया गया हरवर्ष की तरह इस बार भी बड़े ही धूमधाम के साथ श्याम प्रेमियों द्वारा शाही पालकी यात्रा निकाली गई इस पालकी यात्रा में शिवपुरी कोलारस बदरवास सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों भक्त शामिल हुए पालकी में शामिल भक्तों के लिए युवा भाजपा नेता बडेरा सरपंच गोलू यादव ने स्टॉल लगाकर प्रसाद का वितरण गया इस पालकी यात्रा में क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र रघुवंशी में शामिल हुए

सुपर स्पेशिलिटी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में रामजी व्यास मुख्य अतिथियों के रूप में शामिल रहे

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर – मंगलम भवन पोलोग्राउंड के सामने किया आयोजन शिवपुरी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा शिवपुरी द्वारा निशुल्क सुपर स्पेशिलिटी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन शनिवार को मंगलम भवन पर किया गया। इस निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 250 से ज्यादा लोगों का परीक्षण किया गया और उन्हें चिकित्सकीय  परामर्श दिया गया। इस शिविर का आयोजन सिम्स मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल ग्वालियर के माध्यम से किया गया था। मंगलम भवन पोलोग्राउंड के सामने इस सुपर स्पेशिलिटी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने किया। कार्यक्रम में पूर्व सिविल सर्जन डॉ गोविंद्र सिंह, जैन समाज से समाजसेवी राजकुमार जैन, अजीत चौधरी, अग्रवाल समाज के भरत अग्रवाल, ब्राह्मण समाज से रामजी व्यास, समाजसेविका रंजना चौहान कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस दौरान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा शिवपुरी के जिलाध्यक्ष एसकेएस चौहान ने शिविर की रूपरेखा को लेकर पूरी जानकारी दी। कार्यक्रम में समाज की शिवानी तोमर को एकल गायन के क्षेत्र में प्रदेश स्तरीय पुरुस्कार मि...

सात सौ बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारी, ग्रामीणों ने किया विरोध

शिवपुरी। बैराड़ तहसील के ग्राम बनवारीपुरा में हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन की टीम सात सौ बीघा जमीन पर अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। प्रशासन की टीम द्वारा की गई कार्रवाई का ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया, जिसके बाद प्रशासन की टीम ग्रामीणों को समझाइश देते हुए कागजी कार्रवाई करके लौट आई। प्रशासनिक अधिकारियों ने जमीन पर बने मकान हटाने के लिए ग्रामीणों को तीन दिन का समय दिया है। उल्लेखनीय है कि ग्राम बनवारीपुरा में सात सौ बीघा सरकारी जमीन पर सालों से वहां के 52 ग्रामीणों ने कब्जा करके रखा था। इस मामले में हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई और इसी याचिका की सुनवाई के उपरांत ग्वालियर हाईकोर्ट ने प्रशासन को आदेश दिया कि शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। इसी आदेश के क्रम में प्रशासनिक अधिकारी बनवारीपुरा पहुंचे तो ग्रामीण कार्रवाई का विरोध करने लगे। काफी जद्दोजहद के बाद प्रशाासनिक अधिकारियों ने उन्हें यह समझाया कि उक्त जमीन सरकारी है और कोर्ट का आदेश है कि यह जमीन खाली कराई जाए। इसके बाद अधिकारी कागजी कार्रवाई करते हुए जमीन पर खड़ी फसल की जप्ती कर वहां से लौट आए। इसके अलावा 15 ग्रामीणों ने जमी...

क्विंटल 5 किलो गांजा ले जाते एक ट्रक को पकड़ कर 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

शिवपुरी. दिनांक 11.03.2022 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक ट्रक जिसमे कोयला की चूरी भरी हुई है के नीचे गाँजा होने की सूचना है इस ट्रक मे एक व्यक्ति ठाटी गाँव का है इसलिये उक्त ट्रक के ठाटी गाँव मे जाने की पूर्ण संभावना है। उक्त सूचना पर सघन चेकिंग कर तत्काल कार्यवाही कराने का निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी भूरिया एवं एसडीओपी कोलारस निरंजनसिंह राजपूत को दिया जिनके मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी देहात विकास यादव,थाना प्रभारी इन्दार द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए ठाटी गाँव के तिराहे पर चेकिंग लगाई जाकर ट्रक क्रमांक JH10Y8285 के आने पर रोका गया तो ट्रक चालक ट्रक को लेकर भागा जिसे पीछा कर रोका पूछताछ की, देखने मे सभी घबराये हुए दिखे जिनके ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक मे कोयला चूरी भरी हुई थी किंतु इस चूरी को कहाँ ले जा रहे है इस संबंध मे संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो संदेह और गहराया कोयला चूरी को हटाकर देखा तो ट्रक मे 35 प्लास्टिक के कट्टो मे कुल 10 क्विंटल 5 किलोग्राम गाँजा मिला उक्त गाँजा तथा ट्रक की कीमत 1 करोड 25 लाख रूपये है । सूचना पर गाँ...

पति पत्नी में भैंस बेचना चाहता था भैंस, पत्नी ने रोका तो डंडे से पीटा, हाथ तोड़ा

शिवपुरी। पिपरा गांव में पत्नी की पिटाई का कारण एक भैंस बन गई। पिपरा के रहने वाले करण सिंह लोधी ने पत्नी कृष्णा लोधी का सिर सिर्फ इसलिए फोड़ दिया कि उसने उसे भैंस बेचने से रोक दिया था। जुए में बाइक और घर का सामान बेच चुके पति काे जब उसने शराब पीने और जुआ छोड़ने की बात कही ताे वह बिफर गया। उसने लाठियों से उसे पीटा। घायल कृष्णा जिला अस्पताल में भर्ती है। जिला अस्पताल में भर्ती कृष्णा लोधी ने बताया कि उसका पति जुए और शराब का आदि हो चुका था। इस कारण उसने बाइक दांव पर लगा दी थी। वह पहले ही घर का सामान जैसे कूलर-पंखे सहित कपड़े बेच चुका था। वह जुआ छोड़ने का कहती ताे मारपीट करता था। वह आराेप भी लगाने लगा था। बेटी ने भी पिता काे समझाया, लेकिन वह नहीं माना। पति अब भैंस बचने की तैयारी में था। वह भैंस लेकर जाने लगा ताे मैंने उसका विराेध किया, जिस पर उसने जमकर मारपीट की। सूचना मिलने पर भाई भैया साहब लोधी उसे अस्पताल लेकर पहुंचा। भैया साहब लोधी का कहना है कि उसकी बहन के सिर में चोट आई है। हाथ भी फ्रैक्चर हुआ है।

सी एमओ कोठी के बाहर रखी बाइक चोरी

शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत सीएमओ कोठी के बाहर खड़ी बाइक को चोर चुराकर ले गए। मामले में पुलिस ने बाइक मालिक की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार 9 मार्च को शाम के समय रिपुसुदनसिंह कुशवाह किसी काम से तिकोनिया पार्क गए हुए थे यहां उन्होंने बाइक को सीएमओ कोठी गेट के पास खड़ी कर दी। जब वह वापस लौटकर आए तो देखा कि बाइक रखे हुए स्थान पर नहीं है। आसपास पूछताछ की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद वह थाने गए और मामले में बाइक चोरी की शिकायत दर्ज

बड़ी खबर : मजदूरों से भरी ट्रैक्ट्रर—ट्रॉली पलटी, 1 की मौत, 2 दर्जन से अधिक घायल /

शिवपुरी। खबर देहरदा गणेश चौराहे से आ रही हैं यहां मजदूरों से भरी एक ट्रैक्टर—ट्रॉली पलट गई। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि 30 घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह मजदूरों से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली जा रही थी। जब वाहन देहरदा चौराहे के आगे मोड पर पहुंचा तो चालक का बैलेंस बिगड़ गया और ट्रेक्टर—ट्रॉली पलट गई। घटना में ट्रॉली में सवार मजदूर दब गए और इनमें से एक की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को फोन लगाया और घायलों को बाहर निकाला। वह घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया

शिवपुरी माधवराव सिंधिया की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंच रहे सिंधिया समर्थक

शिवपुरी  मैं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के 77 वें जन्मदिन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने का सिलसिला शुरू हो गया है। शहर जिला शिवपुरी  हनुमान मंदिर माधव चौक पर  लोगों को भोजन प्रसादी वितरण की श्रीमंत कैलाश वासी महाराज माधवराव सिंधिया जी के 77 वें जन्मदिवस पर सिंधिया समर्थकों मैं मुख्य भूमिका  पवन  शिवहरे ( सिंधिया फैंस क्लब जिला अध्यक्ष ) आदि सिंधिया समर्थक मौजूद रहे !

*सिंधिया निष्ट महेंद्रराम सिंह यादव समर्थक युवा नेता दर्शन कैरो ने मनाया मरीजों के बीच अपना जन्मदिन*

बदरवास के युवा नेता सिंधिया निष्ट दर्शन केरो ने बदरवास अस्पताल में जाकर मरीजों को फल और बिस्किट बांट कर अपना जन्मदिन मनाया युवा नेता ने युवाओ में की नई पहल और बताया कि मैंने अपना जन्मदिन मरीजों के बीच पहुंच कर मनाया उनके साथ में बदरवास बीएमओ हरवीर शर्मा, बजरंग दल प्रखंड अध्यक्ष ललित शर्मा, सोनू बैरागी,अखिलेश बैरागी, जीतू यादव, दीपू ग्वाल , शिवम ओझा, विशाल ग्वाल , बंटी परिहार, राजा सहित अन्य मित्र मंडल मौजूद रहे

कोलारस कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गांव-गांव घर-घर चलो कांग्रेस सदस्यता अभियान चलाया

कोलारस नगर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दिनांक 6 मार्च 2022 को गांव-गांव घर-घर चालू कांग्रेस सदस्यता अभियान चलाया गया एक दर्जन गांव में पहुंची कांग्रेस पदाधिकारी  जिसमें दीपक शिवहरे,  राजू नामदेव , पहलाद कल्लू गौड़ पिंकी त्यागी ,आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आधा सैकड़ा लोगों को कांग्रेसी सदस्यता  दिलाई गई

कोलारस मे कोबरा न्यूज़ की खबर का असर एवं नगर वासियों का भी खबर के प्रति सहयोग

कोलारस नगर  मैं सुपरफास्ट एवं एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज ना होने से नगरवासी परेशान कोबरा न्यूज़ ने उठाया स्टॉप ना होने का मुद्दा इसी बीच 5 मार्च को के. पी. यादव  के नल जल योजना का शुभारंभ  के समय  खबर की माध्यम से स्टॉप इन होने का पता लगा तो भाषण के समय नगर वासियों को सुपर फास्ट एवं एक्सप्रेस  ट्रेन स्टॉपेज का आश्वासन देते हुए कहा जी  मेरा प्रयास रहेगा की जल्द कोलारस नगर यात्रियों को स्टॉपेज का  मिले अब देखना है कि आश्वासन से ट्रेन का स्टॉपेज होगा या इस मुद्दे का दफन हुआ ! 

शिवपुरी व्यक्ति के गले पर चाकू से किया हमला, ब्याज से लिए रुपयों को लेकर आरोपियों ने हमला किया

फिजीकल थाना क्षेत्र के घोसीपुरा कमलागंज में रहने वाले युवक पर दो लोगों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में घायल युवक के गर्दन पर गंभीर चोट आई है। युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 20 साल का दीपक पुत्र रामस्वरूप धानक निवासी घोसीपुरा कमलागंज घर के पास खड़ा था, तभी आरोपी कमल सिंह चिंदोरिया और उसका बेटा आया और दीपक से विवाद करने लगा। दीपक ने विरोध किया तो दोनों ने मारपीट कर दी। उन्होंने चाकू से हमला किया और फरार हो गए। घरवालों उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। पिता ने बताया कि किसी धारदार हथियार से दीपक के गले पर वार किया गया है। पैसे के लेनदेन में जानलेवा हमला दीपक के पिता रामस्वरूप धानुक ने बताया कि आरोपी ब्याज से पैसे का धंधा करते हैं। मेरे बेटे दीपक ने कुछ पैसे ले रखे थे, पैसे के लेनदेन के चलते उन्होंने हमला किया है। इसकी शिकायत हम पुलिस में दर्ज कराएंगे।

युवक ने अपनी ही बाइक में पेट्रोल डालकर आग लगाई, पुलिस ने पहुंचकर पाया आग पर काबू

शिवपुरी के बैराड़ थाना क्षेत्र के भदेरा गांव में शनिवार रात शराबी ने जमकर उत्पात मचाया। शराबी नशे में इतना टल्ली था कि उसने अपनी ही बाइक काे आग के हवाले कर दिया। शराबी के उत्पाद की सूचना ग्रामीणों ने बैराड़ थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल ग्रामीणों की मदद से बाइक में लगी आग पर काबू पाया। बैराड़ थाना प्रभारी सतीश सिंह चौहान के अनुसार ग्राम भदेरा में पवन पुत्र विनोद बाथम ने अत्यधिक शराब का सेवन कर लिया। शराब के नशे में पवन ने गांव में उत्पाद मचाते हुए गाली - गलौज करने लगा, चूंकि पवन नशे में धुत था, उसने अपनी ही बाइक की टंकी से पेट्रोल निकालकर उसे आग के हवाले कर दिया। पवन को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है।

कोलारस में सांसद के. पी. यादव विधायक रघुवंशी सहित प्रतिनिधि सडैया एवं मंडल अध्यक्ष धाकड़ ने टंकी निर्माण के लिए भूमि पूजन मैं सम्मिलित हुए

कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम रिंजोदा, मोहरा, लेवा, मैं गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद डॉ के पी यादव द्वारा टंकी के निर्माण का भूमि पूजन किया, भूमि पूजन कार्यक्रम में कोलारस भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी भी उपस्थित रहे, मड़ीखेड़ा डैम आधारित आधारित नल जल योजना की टंकी के निर्माण के लिए बीते 5 मार्च शनिवार को गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ के पी यादव ने कोलारस विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी की उपस्थिति में ग्राम रीजोदा मोहरा लेवा मैं भूमि पूजन किया सांसद डॉ के पी यादव ने अपने उद्बोधन में कहा की नल जल योजना के लिए पानी की टंकी के निर्माण का भूमि पूजन आज किया गया है अब आप के ग्रामों में घर घर नल से पानी आएगा भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मड़ीखेड़ा डैम आधारित नल जल योजना के तहत पानी की टंकी निर्माण का भूमि पूजन सांसद द्वारा किया गया है अब आप को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा आज सांसद द्वारा 3 ग्राम पंचायतों में पानी की टंकी निर्माण का भूमि पूजन किया गया है और भी ग्रामों में भूमि पूजन मेरे द्वारा किया...

कोलारस तहसील के ग्राम गुड़ा के जंगल मोरई वन विभाग जमीन 500 बीघा जमीन पर भू माफियाओं का कब्जा

कोलारस के ग्राम गुड़ा मोरई वन विभाग रेंज की जमीन पर करीब 500 बीघा पर कोलारस बड़े जन प्रतिनिधियों द्वारा करीब 10 ब15 टपरिया डा डालकर पेड़ों की कटाई कर बड़े-बड़े कृषि फार्म बना रहे हैं वन विभाग रेंजर कृतिका शुक्ला की सांठ गांठ से इसकी शिकायत वन मंडल अधिकारी मिश्रा के समक्ष लोगों ने आवेदन दिया लेकिन लग रहा है यह सब वन विभाग महकमा के सारे लोग मिले हुए हैं जन प्रतिनिधियों से लेकर सभी का हिस्सा है यहां से प्रतिदिन लकड़ियां बेची जाती हैं हरे भरे वृक्ष काटे जा रहे हैं वैसे तो यहां कोलारस विधानसभा में 1 दर्जन से अधिक जन प्रतिनिधि हैं लेकिन बनो की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा 500 बीघा के करीब जमीन है जिसके बारे में कई बार लोगों द्वारा आवेदन दे चुकी है जिसकी प्राप्ति खबर और पर कार्यालय पर पहुंच चुकी है देखने में आ रहा है बदरवास में भी यही हाल था लेकिन विधायक रघुवंशी ने मुद्दा उठाया था कोलारस का मुद्दा नहीं उठ रहा खंडा बोर्डर लाल मोरम सभी पर लगाम नहीं लगाई जा रही प्रशासन बेखबर जानकर बंन रहा अनजान सीएम हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत की जा चुकी है वन मंडल अधिकारी मिश्रा मैडम को भी जानकारी है कोलार...

सरसों खरीद को लेकर दो व्यापारी आपस में भिड़े मामला दर्ज

शिवपुरी। खनियांधाना थाना क्षेत्र के तहत आने वाले उडरा पुलिया के पास व्यापारी ने एक व्यापारी व उसके भाई की मारपीट कर दी। मामला व्यापारी द्धारा सरसों के दाम अधिक लगाकर खरीदना बताया जा रहा है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र पुत्र प्रकाश साहू 25 वर्ष निवासी ग्राम गूडर थाना खनियांधाना ने बताया कि बीते रोज शाम के समय वह और उसका छोटा भाई अन्नू साहू सरसों खरीदने अमरखो जा रहे थे तभी उडरा पुलिया पर गांव के रहने वाले सुनील साहू व उसका पिता आशाराम साहू सरसों खरीदकर अमरखो से वापस आ रहे थे। तभी उक्त लोगों ने रास्ता रोक लिया और गाली—गलौंज करते हुए कहा कि तू हमारे ग्राहकों से कीमत बढ़ाकर सरसों क्यों खरीदता है। जब मैंने गाली देने से मना किया तो सुनील व आशाराम साहू ने मेरी लात—घूसों से मारपीट कर दी। जब भाई अन्नू ने बचाया तो उसकी भी मारपीट कर दी। मारपीट के बाद उक्त लोगों ने कहा कि थाने में शिकायत करने गए तो जान से खत्म कर देंगे। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

कोलारस नगर में महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ जयघोष से गूंजे शिवालय

शिवपुरी जिले के कोलारस शिवालय में हर-हर महादेव, बम-बम भोले, जय-जय शिव शंकर, बोल बम आदि जयकारे से गुंजायमान रहे। जिले के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक में स्थित शिवालयों में भक्तों ने पूरा श्रद्धा के साथ भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती और नंदी की पूजा-अर्चना की। भक्तों ने भगवान का गंगा जल, दूध, दही से अभिषेक किया। बेलपत्र, धथुरा, भांग और फूल चढ़ा कर भगवान को प्रसन्न करने की कोशिश की। भगवान से अपने परिवार की सुख-शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। महाशिवरात्रि को लेकर सुबह से ही भक्तों की भीड़ शिवालयों में उमड़ने लगी थी। महिलाओं ने व्रत रख कर भगवान की पूजा करते हुए अखंड सौभाग्य की प्रार्थना की। शिवपुरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित शिवालयों को सजाने संवारने का कार्य भव्य रूप से किया गया था। महाशिवरात्रि के मौके पर हर-हर महादेव के जयकारे से शिवालय गूंज उठें। शिवालयों को बेलपत्र, फूल- पत्ती, विद्युत की लड़कियों से सजाने का काम किया गया था। शिव मंदिर सहित अन्य शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाने का काम किया गया था।

कोलारस नगर मैं मिनी मैराथन का आयोजन हुआ

कोलारस नगर मैं मिनी मैराथन दिनांक 2 मार्च 2022 को आयोजित किया गया  जो की  प्रातः 7:00 बजे से ए. बी. रोड थाना  से लेकर सौरभ गार्डन तक  लड़के लड़कियों की दौड़ कराई गई   जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेता को इनाम दिए गए एवं मिनी मैराथन के मुख्य अतिथि रहे व , एसडीओपी  निरंजन सिंह राजपूत , विधायक रघुवंशी  , टीआई आलोक  भदोरिया, सी. एम.ओ महेश चंद्र जाटव( नगर पालिका कोलारस)   , रुद्राक्ष  गोलू गौड  ( भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य )  शिवम महेश्वरी , सागर सडैया ,   राम सडैया ( भाजपा विधायक प्रतिनिधि  ) आशीष गौड आदि !