शिवपुरी स्कॉर्पियो ड्राइवर का कहर:तेजी से गाड़ी दौड़ते हुए डीजे वाहन में पीछे से मारी टक्कर, दो घायल
शिवपुरी 4 घंटे पहले
स्कॉर्पियो की टक्कर लगने के बाद घायल युवक। -
स्कॉर्पियो की टक्कर लगने के बाद घायल युवक।
फिजीकल थाना क्षेत्र में शराबी स्कार्पियो ड्राइवर ने सोमवार रात जमकर आतंक मचाया। तेजी से गाड़ी दौड़ाते हुए उसने डीजे गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसमें दो युवक घायल हो गए। सूचना पर फिजीकल थाना प्रभारी कृपालसिंह राठौर मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
सोमवार रात शादी समारोह में शामिल होकर लकी डीजे और साउंड वापस लौट रहा था। ग्वालियर बाइपास पर स्कार्पियो क्रमांक एमएच 14 जीडी 2139 के ड्राइवर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कार्पियो का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, ट्रॉले में लगी डीजे की लाइट टूट गई और वाहन चला रहे दो युवक घायल हो गए और उनके मुंह से खून निकलने लगा। युवकों का कहना है कि स्कार्पियो ड्राइवर अत्यधिक मात्रा में शराब पिए हुए था। कार चालक वाहन से नीचे उतरा और घायलों से बोला कि वह उनका इलाज करा देगा।
Comments
Post a Comment