कोलारस-इंदार थाना छेत्र के ग्राम बरोदिया में वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक चोर को पकड़ा पुलिस ने किया मामला दर्ज...
कोलारस इंदार थाना छेत्र के ग्राम बरोदिया में वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक चोर को पकड़ा पुलिस ने किया मामला दर्ज
जानकारी के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम बरोदिया में थाना इंदार में एक हीरो होंडा मोटर साईकिल संदिग्ध हालात में बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की मिलने पर धर्मेंद्र पुत्र सिट्टू ऊर्फ रामदास लोधी उम्र 22 साल निवासी खोड थाना भोंती से वाहन के कागजात चाहे गए नही होने पर चेसिस नंबर से सर्च किया तो उक्त मोटरसाइकिल क्रमांक MP 33 MC 2509 है बाइक चोर ने यह बाइक कोलारस थाना क्षेत्र से चोरी करना कबूल किया है इंदार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 379 आईपीसी के तहत मामाल पंजीबद्ध कर लिया गया है
Comments
Post a Comment