कोलारस वन विभाग के एक दर्जन गांवों में भू माफियाओं ने जंगल मे वृक्ष काटकर बनाए कृषि फार्म वरिष्ठ अधिकारी मौन
शिवपुरी जिले के कोलारस वन परिक्षेत्र में पनवारी , उकावल, गुड़ा मोरई सनवारा, डोंगरपुर, बेरसिया, टीला, भड़ौता, आवादी रेसम्, घाट, पिपरौदा, साखनौर, कुम्भरउआ में खण्डा बोल्डर व लाल मुरम व लकड़ी का गोरखधंधा रात्रि में ट्रैक्टरों से बिना नंबर के ट्रैक्टरों से निकासी की जाती है लकड़ी की रेंजर की सहमति से व रेंज की जमीन पर अवैध कब्जा ग्रामों में रेंजर की सहानभूति पर इसके आलावा रेंजर द्वारा दो वर्ष में रेंज में लगाए गए किराए के वाहन के नाम पर डीजल के बिल गलत रूप से लगा कर शासन को डीजल का फर्जी बिल लगाकर व वाहन का अपने निजी कार्य में लेकर भिण्ड निज निवास पर भेजा जाता है जिसका टोल पर वाहन जाने का सी.सी.टी.वी में कैद है दिनांक 27.10.2020,12.10.2020,1.11.2020,8.10.2020,6.10.2020,23.10. 2020.18.10.2020 के अलावा अलग-अलग दिनांक में फर्जी बिल लगाकर वाहन का रजेस्ट्रेशन के नाम पर पैसे निकाले जाते है जिसकी पैट्रोल पम्प सर्वेन्द्र फिलिंग के नाम पर गलत बिल लगाए जा रहे है जिसकी जांच कराया जाना उचित हैं। इसके अलावा वन परिक्षेत्र में प्लांट टेशन पर भी रेंजर द्वारा स्वय कार्य कराकर पैमेंट किया जा रहा है। जिसकी शिकायत सी.एम हैल्पलाईन पर कई बार की जा चुकी है वह आई.टी.आई तहत जानकारी मांगी गई तो गुहमरा कर जानकारी नहीं दी गई पिछले दो वर्ष पर रेंजर का ट्रेनिंग में जाने का आदेश के बाद भी नहीं गई मेडिकल के आधार पर नहीं गयी पूर्व में ट्रांसफर के बाद भी कोट के स्टे का समय पूर्ण होने के बाद भी ट्रांसफर नहीं हो सका अपने कोलारस होमक्वाटर पर उपस्थित नहीं रहती हैं। रेंजर फोन पर भी संपर्क नहीं चाहती जानकारी दें तो जानकारी लेने के बाद भू माफियाओं को सक्रिय कर देती है
Comments
Post a Comment