शिवपुरी। खोड़ चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम करई में एक खेत में सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश किसकी है इसकी पुलिस शिनाख्त कर रही है। वहीं पुलिस ने कुछ संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ चल रही है।
फरियादी प्रवेश लोधी पुत्र हरगोविंद 25 वर्ष निवासी ग्राम करई ने खोड़ चौकी आकर शिकायत दर्ज करवाई कि 24 जनवरी को शाम करीब 4 बजे वह सियाराम व कल्याण निवला वाले कुआं पर जो खोड सिरसौद रोड से हमारे गांव करई को जाने वाले रास्ते पर है उसमें फसल देखने गए थे। शाम करीब 6 बजे जब खेत से वापस घर के लिए निकले तो खेत की कोटई के किनारे एक पुरानी सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी रखी दिखी जिसे हमने खोलकर देखा तो उसके अंदर एक अज्ञात व्यक्ति का कटा हुआ सिर रखा था जिसकी किसी अज्ञाता व्यक्ति द्धारा धारदार हथियार से सिर गर्दन के फपरी भाग से काटकर अलग कर दी गई है। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर खोड चौकी प्रभारी राजीव दुबे व भौंती थाना प्रभारी संजय मिश्रा सहित एसपी राजेशसिंह चंदेल मौके पर पहुंचे और घटना स्थल की जांच—पड़ताल की।
Comments
Post a Comment