शिवपुरी जिले के नरवर में इस समय नगर परिषद के चुनाव हो रहे हैं। पूरे मध्यप्रदेश में पहला ऐसा नगर परिषद यहां पर नगरीय क्षेत्र के लिए चुनाव चल रहा है। इस दौरान सत्ताधारी दल भाजपा इस चुनाव को जीतने के लिए पूरी ताकत लगा रही है। इसी क्रम में पोहरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक और वर्तमान में शिवराज सरकार में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने कहा है कि विकास के आधार पर वह नरवर नगर परिषद का चुनाव जीतेंगे।
राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने कहा कि भाजपा का मूलमंत्र है, सबका साथ सबका विकास। इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में जो विकास हो रहा है, वह सबने देखा है और तिकड़ी के नेतृत्व में नरवर नगर परिषद का चुनाव भी हमारी पार्टी जीतेगी।
नरवर नगर परिषद के चुनाव के लिए कुल 15 वार्डों में वोट 6 मार्च को डाले जाएंगे, यहां पर ग्वालियर हाई कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में नगर परिषद के चुनाव कराए जा रहे हैं। यहां पर मतदान 6 मार्च को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा। यहां पर मतगणना तथा निर्वाचन परिणामों की घोषणा 9 मार्च को सुबह 9 बजे से होगी।
Comments
Post a Comment