कोलारस के ग्राम रामपुर में माता रानी की भागवत पूर्णाहुति मैं ब्राह्मण समाज अध्यक्ष व्यास जी सहित पूर्व विधायक सम्मिलित हुए
कोलारस नगर के ग्राम रामपुर में माता रानी के लगातार हो रहे हैं भंडारे पिछले दिनों 25 गांव के लोगो द्वारा विशाल भंडारा किया गया जिसमें हजारों लोग प्रसाद पाने पहुंचे उसके बाद दिनांक 23 फरवरी 2022 को कृष्णा शर्मा भा ज पा नेता द्वारा भागवत कथा मैं माता रानी के दरबार में भागवत कथा ब का आनंद लेने पहुंचे सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष रामजी व्यास पूर्व विधायक देवेंद्र जैन एवं पूर्व विधायक महेंद्र यादव पत्रकार मुकेश गौड़ विक्रम व्यास नरेंद्र रावत भटौआ संजू गोयल दिनेश गौड़ आशीष गौड़ गोपाल पार्षद एवं हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु भागवत कथा एवं भजन संध्या का कार्यक्रम रहा इसमें मधुर संगीत ओं के साथ भजन संध्या का रात्रि कालीन में कार्यक्रम चलता रहा हु जयकारे लगाते रहे माता रानी के
Comments
Post a Comment