कोलारस के विजयपुरा ग्राम के निवासी उचित मूल्य की दुकान से दो माह से राशन नही मिल रहा ग्राम विजयपुर के आधा सैकड़ा आदिवासियों द्वारा एस डी एम और फूड आधिकारी को कोलारस जनसुनवाई में सौंपा ज्ञापन
आदिवासियों द्वारा बताया गया 2 महीने से राशन नहीं मिला सेल्समैन राशन बांटने के समय दुकान पर नहीं रहता एवं माल की हेरा फेरी करता है आदिवासियों के ना सेल्समैन प्रभावशाली व्यक्ति है जो की धमकी देता है कहीं भी शिकायत कर लो राशन नहीं मिलेगा ।गरीब के हक का निवाला पहुंच रहा है बाजार के व्यापारी यह गोदामों की रौनक बढ़ा रहा है. । जनसुनवाई में एसडीएम द्वारा आश्वासन दिया गया समय पर राशन दुकान खुलेगी और सभी को राशन प्राप्त हुगा
Comments
Post a Comment