खनियाधाना। नगर में लगातार अतिक्रमण और उचित पार्किंग व्यवस्था ना होने की वजह से आम नागरिकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसकी शिकायतें सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं कई सामाजिक संगठनों द्धरीर जिम्मेदार अधिकारियों को की गई लेकिन कोई भी अधिकारी व्यवस्थाओं पर कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है। लापरवाही की हद तो यह है की खुद तहसीलदार कार्यालय के बाहर बेतरतीब तरीके से खड़े वाहन पार्किंग व्यवस्था का मजाक उड़ाते नजर आते हैं।
खनियाधाना तहसीलदार की नाक के नीचे लोगों द्धारा पार्किंग व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही है। सोचने वाली बात यह है कि जब तहसीलदार तहसील कार्यालय पर ही उचित पार्किंग व्यवस्था नहीं करवा पा रहे हैं तो नगर की व्यवस्थाएं कैसे सुधारी जा सकती है। हास्यास्पद बात तो यह है कि तहसील कार्यालय पर तहसीलदार के खुद के वाहन को निकलने के लिए रास्ता नहीं मिल पाता है ऐसी स्थिति में खनियाधाना नगर को अतिक्रमण और उचित ट्रैफिक व्यवस्था मिल पाना शायद सपने में ही हो सकता है। जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी नगर में अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत को चरितार्थ करती नजर आती हैं।
Comments
Post a Comment