शिवपुरी। शहर के पुराने बस स्टेंड चाबी घर के सामने से गुजरने वाली सड़क अतिक्रमण व बेतरतीब पार्किंग से जाम का सबब बन गई हैं। सुगम यातायात के लिए चौड़ी की गई सड़के भी बेतरतीब पार्किंग के चलते जाम से अछूती नहीं है। मुख्य मार्ग हो या बाजार की सड़क, बिना जाम में फंसे शहर के अंदर एक स्थान से दूसरे तक जाना संभव नहीं है। बुधवार को पुराने बस स्टेंड चाबी घर के सामने जाम की स्थिति बन गई यह जाम की स्थिति लगभग 1 घंटे तक बनी रही और इस जाम में सैकड़ों वाहन फसे रहे।
पार्किंग बनाने की योजना पर नहीं हुआ काम
बिगड़ी व्यवस्था सुधारने के लिए यातायात पुलिस द्धारा बाजार में दुकानों के आगे बेतरतीब वाहन खड़े करने और दुकानों के बाहर अवैध कब्जों को रोकने के लिएलाइन खींची गई थी। इस लाइन और नियम को न व्यापारियों ने कोई तव्वजो दी और लोग कहीं भी अपने वाहन खड़े कर देते हैं। इसी कारण आय दिन जाम की स्थिति बनती रहती है।
Comments
Post a Comment