Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2022

शिवपुरी जिले मैं दौड़ेगा शिवपुरी मैराथन मैं शामिल हुए व्यास ब्राह्मण समाज अध्यक्ष वा एस. पी कलेक्टर

  शिवपुरी को स्वच्छ, स्वस्थ और सुरक्षित बनाने का संकल्प लेने के साथ हजारों युवा एक साथ सड़कों पर दौड़ेंगे। इस दौरान वह ना केबल लोगों को जागरूक करेंगे वरन हमारे व्यवहार और आचरण में हमेशा के लिए स्वच्छता आए इसकी पहल भी करी दरअसल दैनिक भास्कर द्वारा दौड़ेगा शिवपुरी, मिनी मैराथन का आयोजन 27 फरवरी रविवार को सुबह 6:30 बजे से पोलो ग्राउंड में आयोजित किया गया जिसमें बाल, युवा और वृद्ध तीन पीढ़ियों के लोग शहर को जागरूक बनाने के लिए सड़कों पर दौड़ कर संदेश देंगे। इस दौरान तीन कैटेगरी में यह प्रतियोगिता आयोजित हुई। पहली कैटेगरी में 14 से 18 साल तक के बच्चे शामिल रहे। दूसरी कैटेगरी में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग शामिल होंगे। जबकि तीसरी कैटेगरी में महिलाओं की दौड़ रही। जिसमें सभी वर्ग की महिलाएं शामिल रही। इसके साथ ही एक विशेष कैटेगरी होगी जिसमें सीनियर सिटीजन दौड़ लगाई , जो 60 वर्ष से अधिक उम्र के थे। पहली तीनों कैटेगरी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेताओं को प्रदान किए  इसके साथ साथ कुछ सांत्वना पुरस्कार भी शामिल रहेंगे। इसी तरह से सीनियर सिटीजन वर्ग में भी प्रोत्साह...

शिवपुरी किशोरी के साथ मामा ने किया दुष्कर्म...

शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले मनियर इलाके में एक 10 वर्षीय नाबालिग के साथ उसके सगे मामा ने ही दुष्कर्म कर दिया। जानकारी के अनुसार मनियर क्षेत्र में रहने वाले एक नाबालिक बीते रोज अपने घर पर अकेली थी। तभी उसका सगा मामा जो खुद 14 साल का है घर पर आया और भांजी को अकेला देखकर उसके साथ बुरा काम किया और भाग गया। जब नाबालिग किशोरी की मां घर आई तो उसने घटना के बारे में बताया! परिजन उसे अस्पताल लेकर आए जहां उसका इलाज किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक नाबालिग के पिता कोतवाली पहुंच गया था और एफआईआर की कार्रवाई की जा रही थी

खेत में सिर कटी लाश मिलने से फैली सनसनी, मौके पर पहुंचे एसपी

शिवपुरी। खोड़ चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम करई में एक खेत में सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश किसकी है इसकी पुलिस शिनाख्त कर रही है। वहीं पुलिस ने कुछ संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ चल रही है। फरियादी प्रवेश लोधी पुत्र हरगोविंद 25 वर्ष निवासी ग्राम करई ने खोड़ चौकी आकर शिकायत दर्ज करवाई कि 24 जनवरी को शाम करीब 4 बजे वह सियाराम व कल्याण निवला वाले कुआं पर जो खोड सिरसौद रोड से हमारे गांव करई को जाने वाले रास्ते पर है उसमें फसल देखने गए थे। शाम करीब 6 बजे जब खेत से वापस घर के लिए निकले तो खेत की कोटई के किनारे एक पुरानी सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी रखी दिखी जिसे हमने खोलकर देखा तो उसके अंदर एक अज्ञात व्यक्ति का कटा हुआ सिर रखा था जिसकी किसी अज्ञाता व्यक्ति द्धारा धारदार हथियार से सिर गर्दन के फपरी भाग से काटकर अलग कर दी गई है। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर खोड चौकी प्रभारी राजीव दुबे व भौंती थाना प्रभारी संजय मिश्रा सहित एसपी राजेशसिंह चंदेल मौके पर पहुंचे और घटना स्थल की जांच—पड़ताल की।

न्यायालय ने नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में 20 वर्ष की सजा

। शिवपुरी न्यायालय सिद्धी मिश्रा (विशेष पॉक्सो एक्ट) ने नाबालिग से दुष्कर्म के दो आरोपियों को 20-20 साल की सजा सुनाई है। मामले में शासन की ओर से पैरवी डीपीओ संजीव कुमार गुप्ता एवं एडीपीओ कल्पना गुप्ता ने की। अभियोजन के अनुसार पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात के समय खाना खाकर अपने नाबालिग बेटी व बेटे के संगे घर में सोया था। अगले दिन सुबह सोकर उठा तो घर पर बेटी दिखाई नहीं दी। घबराया पिता अपनी बच्ची को इधर-उधर ढूंढता रहा, लेकिन जब कहीं नहीं मिली तो थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने नाबालिग बरामद कर पूछताछ की तो पीड़िता ने बताया कि उसे तीन आरोपी घर से जबरदस्ती रेल्वे स्टेशन ले गएऔर वहां चौथा आरोपी मिला। चारों लोग पीड़िता को आपने साथ ले गए और उसके संग दो आरोपियों ने जबरदस्ती बुरा काम किया। पुलिस ने विवेचना के बाद चालान कोर्ट में पेश किया। न्यायालय ने अभियोजन द्वारा प्रस्तुत मौखिक एवं दस्तावेजी साक्ष्य व तर्कों के आधार पर दो आरोपियों को 20-20 साल का कठोर कारावास एवं 15-15 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है।

कोलारस वन विभाग के एक दर्जन गांवों में भू माफियाओं ने जंगल मे वृक्ष काटकर बनाए कृषि फार्म वरिष्ठ अधिकारी मौन

शिवपुरी जिले के कोलारस वन परिक्षेत्र में पनवारी , उकावल, गुड़ा मोरई सनवारा, डोंगरपुर, बेरसिया, टीला, भड़ौता, आवादी रेसम्, घाट, पिपरौदा, साखनौर, कुम्भरउआ में खण्डा बोल्डर व लाल मुरम व लकड़ी का गोरखधंधा रात्रि में ट्रैक्टरों से बिना नंबर के ट्रैक्टरों से निकासी की जाती है लकड़ी की रेंजर की सहमति से व रेंज की जमीन पर अवैध कब्जा ग्रामों में रेंजर की सहानभूति पर इसके आलावा रेंजर द्वारा दो वर्ष में रेंज में लगाए गए किराए के वाहन के नाम पर डीजल के बिल गलत रूप से लगा कर शासन को डीजल का फर्जी बिल लगाकर व वाहन का अपने निजी कार्य में लेकर भिण्ड निज निवास पर भेजा जाता है जिसका टोल पर वाहन जाने का सी.सी.टी.वी में कैद है दिनांक 27.10.2020,12.10.2020,1.11.2020,8.10.2020,6.10.2020,23.10. 2020.18.10.2020 के अलावा अलग-अलग दिनांक में फर्जी बिल लगाकर वाहन का रजेस्ट्रेशन के नाम पर पैसे निकाले जाते है जिसकी पैट्रोल पम्प सर्वेन्द्र फिलिंग के नाम पर गलत बिल लगाए जा रहे है जिसकी जांच कराया जाना उचित हैं। इसके अलावा वन परिक्षेत्र में प्लांट टेशन पर भी रेंजर द्वारा स्वय कार्य कराकर पैमेंट किया जा र...

कोलारस के ग्राम रामपुर में माता रानी की भागवत पूर्णाहुति मैं ब्राह्मण समाज अध्यक्ष व्यास जी सहित पूर्व विधायक सम्मिलित हुए

कोलारस नगर के ग्राम रामपुर में माता रानी के लगातार हो रहे हैं भंडारे पिछले दिनों 25 गांव के लोगो द्वारा विशाल भंडारा किया गया जिसमें हजारों लोग प्रसाद पाने पहुंचे उसके बाद दिनांक 23 फरवरी 2022 को कृष्णा शर्मा भा ज पा नेता द्वारा भागवत कथा मैं माता रानी के दरबार में भागवत कथा ब का आनंद लेने पहुंचे सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष रामजी व्यास पूर्व विधायक देवेंद्र जैन एवं पूर्व विधायक महेंद्र यादव पत्रकार मुकेश गौड़ विक्रम व्यास नरेंद्र रावत भटौआ संजू गोयल दिनेश गौड़ आशीष गौड़ गोपाल पार्षद एवं हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु भागवत कथा एवं भजन संध्या का कार्यक्रम रहा इसमें मधुर संगीत ओं के साथ भजन संध्या का रात्रि कालीन में कार्यक्रम चलता रहा हु जयकारे लगाते रहे माता रानी के

इंदौर में आनलाइन गेम के चक्कर में छात्र ने हास्टल की रेलिंग से लटककर की आत्महत्या

शहर में आनलाइन गेम के चक्कर में एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसने दो पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा है। छात्र ने गेम के चक्कर में आनलाइन लोन देने वाली निजी कंपनियों से लोन भी ले लिया था। वह इंद्रपुरी के हास्टल में रहकर पीजीडीसीए की पढ़ाई कर रहा था। भंवरकुआं थाना पुलिस के मुताबिक, छात्र जितेंद्र ने सोमवार देर रात रेलिंग से लटककर फांसी लगा ली। स्वजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया। पता चला है कि छात्र मोबाइल पर पबजी और तीन पत्ती गेम खेलता था। उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने मां के लिए लिखा है कि सॉरी मां मैं बिगड़ गया हूं। मुझे माफ कर देना। जितेंद्र पढ़ाई करने के साथ सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी भी कर रहा था। भंवरकुआं थाने के एएसआइ रामप्रसाद मालवीय ने बताया कि जिस हास्टल में छात्र रहता था, उसकी रेलिंग से लटककर ही उसने फांसी लगा ली ।

नई नीति में शराब सिडिंकेट का एकाधिकार होगा खत्म, आबकारी का राजस्व 13.36 फीसद बढ़ा

प्रदेश में नई शराब नीति लागू हो गई है। नई शराब नीति से पूरे जिले पर एकाधिकार रखने वाले शराब सिडिंकेट भी पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। जिले में अब 33 समूह में ठेका निकाला गया है। इन में से 12 समूहों का ठेका 11 फरवरी को हो गया हैं। 21 समूह शेष रह गए हैं। इन 21 समूहों का ठेका देने और ठेकेदारों को नई नीति समझाने के लिए आज मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में आबकारी विभाग द्वारा आमंत्रित किया गया हैं। शाम को कलेक्टर स्वयं ठेकेदारों को सहजता से नई आबकारी नीति को समझायेंगे। ठेकेदारों द्वारा जो सवाल पूछे जायेंगे उनके जवाब भी जिला कलेक्टर ऐसे देंगे जैसे पाठशाला में शिक्षक देते हैं। नई आबकारी नीति को समझाने के लिए कल आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी वीरेन्द्र धाकड़ ने बताया कि आज कलेक्टर अक्षय कुमार के मुख्यालय से बाहर रहने के कारण यह कार्यक्रम कल किया जा रहा हैं। इस कार्यक्रम में ठेकेदारों को नई आबकारी नीति के फायदे बताकर उन्हें समूह लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिला आबकारी अधिकारी ने दावा किया हैं कि नई नीति के लागू हो जाने से शराब उपभोक्ताओं को पहले से कम कीमत पर शराब मिलेगी...

नरवर नगर परिषद चुनाव:राज्यमंत्री राठखेड़ा बोले - विकास के आधार पर चुनाव जीतेंगे

शिवपुरी जिले के नरवर में इस समय नगर परिषद के चुनाव हो रहे हैं। पूरे मध्यप्रदेश में पहला ऐसा नगर परिषद यहां पर नगरीय क्षेत्र के लिए चुनाव चल रहा है। इस दौरान सत्ताधारी दल भाजपा इस चुनाव को जीतने के लिए पूरी ताकत लगा रही है। इसी क्रम में पोहरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक और वर्तमान में शिवराज सरकार में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने कहा है कि विकास के आधार पर वह नरवर नगर परिषद का चुनाव जीतेंगे। राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने कहा कि भाजपा का मूलमंत्र है, सबका साथ सबका विकास। इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में जो विकास हो रहा है, वह सबने देखा है और तिकड़ी के नेतृत्व में नरवर नगर परिषद का चुनाव भी हमारी पार्टी जीतेगी। नरवर नगर परिषद के चुनाव के लिए कुल 15 वार्डों में वोट 6 मार्च को डाले जाएंगे, यहां पर ग्वालियर हाई कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में नगर परिषद के चुनाव कराए जा रहे हैं। यहां पर मतदान 6 मार्च को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा। यहां पर मतगण...

शिवपुरी स्कॉर्पियो ड्राइवर का कहर:तेजी से गाड़ी दौड़ते हुए डीजे वाहन में पीछे से मारी टक्‍कर, दो घायल

 शिवपुरी स्कॉर्पियो ड्राइवर का कहर:तेजी से गाड़ी दौड़ते हुए डीजे वाहन में पीछे से मारी टक्‍कर, दो घायल ​​​​​​​शिवपुरी 4 घंटे पहले स्कॉर्पियो की टक्कर लगने के बाद घायल युवक। -  स्कॉर्पियो की टक्कर लगने के बाद घायल युवक। फिजीकल थाना क्षेत्र में शराबी स्कार्पियो ड्राइवर ने सोमवार रात जमकर आतंक मचाया। तेजी से गाड़ी दौड़ाते हुए उसने डीजे गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसमें दो युवक घायल हो गए। सूचना पर फिजीकल थाना प्रभारी कृपालसिंह राठौर मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। सोमवार रात शादी समारोह में शामिल होकर लकी डीजे और साउंड वापस लौट रहा था। ग्वालियर बाइपास पर स्कार्पियो क्रमांक एमएच 14 जीडी 2139 के ड्राइवर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कार्पियो का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, ट्रॉले में लगी डीजे की लाइट टूट गई और वाहन चला रहे दो युवक घायल हो गए और उनके मुंह से खून निकलने लगा। युवकों का कहना है कि स्कार्पियो ड्राइवर अत्यधिक मात्रा में शराब पिए हुए था। कार चालक वाहन से नीचे उतरा और घायलों से बोला कि वह उनका इलाज करा ...

कोलारस के ग्राम विजयपुरा में राशन न मिलने से आदिवासियों ने जन सुनवाई में सौंपा ज्ञापन

कोलारस के विजयपुरा ग्राम के निवासी  उचित मूल्य की दुकान से  दो माह से राशन नही मिल रहा ग्राम विजयपुर के आधा सैकड़ा आदिवासियों द्वारा  एस डी एम  और फूड आधिकारी को कोलारस जनसुनवाई में सौंपा ज्ञापन  आदिवासियों द्वारा बताया गया 2 महीने से राशन नहीं मिला सेल्समैन राशन बांटने के समय दुकान पर नहीं रहता एवं माल की हेरा फेरी करता है  आदिवासियों के ना सेल्समैन प्रभावशाली व्यक्ति है  जो की धमकी देता है कहीं भी शिकायत कर लो राशन नहीं मिलेगा ।गरीब के हक का निवाला पहुंच रहा है बाजार के व्यापारी यह गोदामों की रौनक बढ़ा रहा है. । जनसुनवाई में एसडीएम द्वारा आश्वासन दिया गया समय पर राशन दुकान खुलेगी और सभी को राशन प्राप्त हुगा 

कोलारस-इंदार थाना छेत्र के ग्राम बरोदिया में वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक चोर को पकड़ा पुलिस ने किया मामला दर्ज...

कोलारस इंदार थाना छेत्र के ग्राम बरोदिया में वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक चोर को पकड़ा पुलिस ने किया मामला दर्ज जानकारी के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम बरोदिया में थाना इंदार में एक हीरो होंडा मोटर साईकिल संदिग्ध हालात में बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की मिलने पर धर्मेंद्र पुत्र सिट्टू ऊर्फ रामदास लोधी उम्र 22 साल निवासी खोड थाना भोंती से वाहन के कागजात चाहे गए नही होने पर चेसिस नंबर से सर्च किया तो उक्त मोटरसाइकिल क्रमांक MP 33 MC 2509 है बाइक चोर ने यह बाइक कोलारस थाना क्षेत्र से चोरी करना कबूल किया है इंदार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 379 आईपीसी के तहत मामाल पंजीबद्ध कर लिया गया है

खनियाधाना शासकीय कार्यालयों के बाहर ही नहीं है उचित पार्किंग व्यवस्था कैसे सुधरेगा नगर का ट्रैफिक

खनियाधाना। नगर में लगातार अतिक्रमण और उचित पार्किंग व्यवस्था ना होने की वजह से आम नागरिकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसकी शिकायतें सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं कई सामाजिक संगठनों द्धरीर जिम्मेदार अधिकारियों को की गई लेकिन कोई भी अधिकारी व्यवस्थाओं पर कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है। लापरवाही की हद तो यह है की खुद तहसीलदार कार्यालय के बाहर बेतरतीब तरीके से खड़े वाहन पार्किंग व्यवस्था का मजाक उड़ाते नजर आते हैं। खनियाधाना तहसीलदार की नाक के नीचे लोगों द्धारा पार्किंग व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही है। सोचने वाली बात यह है कि जब तहसीलदार तहसील कार्यालय पर ही उचित पार्किंग व्यवस्था नहीं करवा पा रहे हैं तो नगर की व्यवस्थाएं कैसे सुधारी जा सकती है। हास्यास्पद बात तो यह है कि तहसील कार्यालय पर तहसीलदार के खुद के वाहन को निकलने के लिए रास्ता नहीं मिल पाता है ऐसी स्थिति में खनियाधाना नगर को अतिक्रमण और उचित ट्रैफिक व्यवस्था मिल पाना शायद सपने में ही हो सकता है। जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी नगर में अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत को चरितार्थ करती नजर आती हैं।

शिवपुरी पुराना बस स्‍टैंड चाबी घर रोड पर लगा वाहनों का जाम, 1 घंटे तक परेशान होते रहे लोग

शिवपुरी। शहर के पुराने बस स्‍टेंड चाबी घर के सामने से गुजरने वाली सड़क अतिक्रमण व बेतरतीब पार्किंग से जाम का सबब बन गई हैं। सुगम यातायात के लिए चौड़ी की गई सड़के भी बेतरतीब पार्किंग के चलते जाम से अछूती नहीं है। मुख्य मार्ग हो या बाजार की सड़क, बिना जाम में फंसे शहर के अंदर एक स्थान से दूसरे तक जाना संभव नहीं है। बुधवार को पुराने बस स्‍टेंड चाबी घर के सामने जाम की स्थिति बन गई यह जाम की स्थिति लगभग 1 घंटे तक बनी रही और इस जाम में सैकड़ों वाहन फसे रहे। पार्किंग बनाने की योजना पर नहीं हुआ काम बिगड़ी व्यवस्था सुधारने के लिए यातायात पुलिस द्धारा बाजार में दुकानों के आगे बेतरतीब वाहन खड़े करने और दुकानों के बाहर अवैध कब्जों को रोकने के लिएलाइन खींची गई थी। इस लाइन और नियम को न व्यापारियों ने कोई तव्वजो दी और लोग कहीं भी अपने वाहन खड़े कर देते हैं। इसी कारण आय दिन जाम की स्थिति बनती रहती है।

कोलारस में संत शिरोमणी संत रविदास जयंती का आयोजन हुआ संपन्न...।

कोलारस नगर में संत शिरोमणी संत रविदास जयंती का आयोजन जनपद पंचायत कोलारस के सभा कक्ष में आयोजित हुआ जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी ने संबोधित किया माननीय प्रधान प्रशासकीय समिति श्रीमती सुकनबाई जाटव की अध्‍यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें संत रविदास जी के अनुयायियों का स्‍वागत अनुविभागीय अधिकारी , नवल सोनालकी ,बृज बिहारी श्रीवास्तव परगना कोलारस एवं मुुुख्‍य कार्यपालन अधिकारी ऑफिसर सिंह गुर्जर जनपद पंचायत कोलारस तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रधान जनपद पंचायत कोलारस श्रीमति सकुनबाई जाटव , महेश जाटव सीएमओ कोलारस, श्री नबल सिंह (ठेकेदार) जाटव पूर्व जनपद सदस्य,श्री रामाराम जाटव तथा अन्‍य का सॉल,श्रीफल एवं माल्‍यापर्ण कर सम्‍मान किया गया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बलवीर निवोरिया जी,रामजीलाल धाकड़ जी मंडल महामंत्री भाजपा कोलारस राम सडैया जी ,पूर्व पार्षद नगर पंचायत कोलारस महेश गुप्ता जी रूद्राक्ष गौड , पाल महासभा के विधानसभा अध्यक्ष जसवंत पाल जी जनपद पंचायत के अध...