शिवपुरी को स्वच्छ, स्वस्थ और सुरक्षित बनाने का संकल्प लेने के साथ हजारों युवा एक साथ सड़कों पर दौड़ेंगे। इस दौरान वह ना केबल लोगों को जागरूक करेंगे वरन हमारे व्यवहार और आचरण में हमेशा के लिए स्वच्छता आए इसकी पहल भी करी दरअसल दैनिक भास्कर द्वारा दौड़ेगा शिवपुरी, मिनी मैराथन का आयोजन 27 फरवरी रविवार को सुबह 6:30 बजे से पोलो ग्राउंड में आयोजित किया गया जिसमें बाल, युवा और वृद्ध तीन पीढ़ियों के लोग शहर को जागरूक बनाने के लिए सड़कों पर दौड़ कर संदेश देंगे। इस दौरान तीन कैटेगरी में यह प्रतियोगिता आयोजित हुई। पहली कैटेगरी में 14 से 18 साल तक के बच्चे शामिल रहे। दूसरी कैटेगरी में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग शामिल होंगे। जबकि तीसरी कैटेगरी में महिलाओं की दौड़ रही। जिसमें सभी वर्ग की महिलाएं शामिल रही। इसके साथ ही एक विशेष कैटेगरी होगी जिसमें सीनियर सिटीजन दौड़ लगाई , जो 60 वर्ष से अधिक उम्र के थे। पहली तीनों कैटेगरी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेताओं को प्रदान किए इसके साथ साथ कुछ सांत्वना पुरस्कार भी शामिल रहेंगे। इसी तरह से सीनियर सिटीजन वर्ग में भी प्रोत्साह...
मुकेश गौड - प्रधान संपादक