शिवपुरी में युवक का पैर काटा:मेढ़ के ऊपर से निकला तो कुल्हाड़ी से किया हमला, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर दर्ज की एफआईआर
शिवपुरी में युवक का पैर काटा:मेढ़ के ऊपर से निकला तो कुल्हाड़ी से किया हमला, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर दर्ज की एफआईआर
शिवपुरीएक घंटा पहले
शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम गूगरीपुरा में मेढ़ पर से निकलने पर हुए विवाद में एक युवक का पैर कुल्हाड़ी से काट दिया। पीड़ित राजाराम जाटव का कहना है कि वह अपने खेत पर बनी टपरिया पर बैठा था तभी आरोपियों ने एकराय होकर उस पर हमला कर दिया। जब राजाराम को बचाने के लिए शिशुपाल जाटव, ब्रखभान, वीरेंद्र, राजू जाटव आए तो उन पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है, जहां राजाराम की हालत गंभीर बनी हुई है।
बीते साल फसल में लगा दी थी आग
राजाराम के अनुसार बीते साल आरोपियों ने जमीनी रंजिश के चलते उसके खेत में खड़ी सोयाबीन की फसल में भी आग लगा दी थी। बकौल राजाराम तत्समय भी उसने पुलिस को शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर करते हुए मामले में कोई कार्यवाही नहीं की थी, जबकि पीड़ित ने अनिल, राजेन्द्र, प्रकाश, पर्वतसिंह, देवीलाल, बलवंत, सुखदेव, नरेश जाटव पर हमला करने का आरोप लगाया था।
सीमांकन को लेकर बढ़ा विवाद
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में जमीन के सीमांकन को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। मामले में कई बार तहसील में आवेदन की बात कही जा रही है, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण यह विवाद लगातार और गहराता चला गया।
Comments
Post a Comment