कोलारस रामजी व्यास (ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष ) मित्र मंडल ने किया नरेंद्र विरथरे का जोशीला स्वागत वंदन अभिनंदन
#_जय_श्री_राम🚩🚩#_जय_परशुराम 🙏🏻
कोलारस - रविवार की दोपहर करीब 01 बजे के उपरांत कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त श्री नरेन्द्र विरथरे का सर्व ब्राह्राण समाज कोलारस की ओर से कोलारस आगमन पर सैकड़ा से अधिक ब्राह्राण समाज के लोगो ने कोलारस आगमन के दौरान जगह-जगह भव्य स्वागत किया रविवार की दोपहर कोलारस के हनुमान मंदिर धर्मशाला पर सर्व ब्राह्राण समाज की ओर से मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया था जिसमें मुख्यातिथि के रूप में श्री नरेन्द्र विरथरे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्व ब्राह्राण समाज के प्रदेश संयोजक रामजी व्यास मौजूद रहे कार्यक्रम में राम जी व्यास जी की सभी ब्राह्मण समाज के प्रति समाज के कार्यक्रमों में आगे चढ बढ़कर समाज के प्रति लोगों को मदद करने ब लोगों को जागरूक करते हे शादी समारोह सम्मेलन में समाज के प्रति सद्भावना ब्यास जी की रहती है मुख्य अतिथि के रूप में भाटी सरकार एवं भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक श्री नीरज शर्मा, मायापुर थाना प्रभारी हरिशंकर शर्मा, भाजपा वरिष्ठ नेता धैर्यवर्धन शर्मा, सर्व ब्राह्राण समाज वहीं दूसरी ओर संतोष तिवारी द्वारा स्वागत बंधन का कार्यक्रम को सफल बनाया सभी ब्राह्मण उपस्थित रहे श्री राजेंद्र गौड़( वरिष्ठ ब्राह्मण) गोपाल कृष्ण ( गूढा वाले ) राम सडैया विधायक प्रतिनिधि, गोलू गुढ़ा वाले प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा भा.जा.पा , अशोक गौड़ , विपिन खेमरिया , हरीश भार्गव , मनीष गौड़ (श्री राम मेडिकल) राजकुमार भार्गव कोलारस,विशोक व्यास, पुष्पेन्द्र भार्गव, संतोष तिवारी, प्रदीप गौड़, कल्लू खैमरिया, अनिल भार्गव, अरूण भार्गव, राजीव चौबे, दीपक गौड़, आकाश खैमरिया, अंकित गौड़, अशीष गौड़ , गोपाल गौड़ सूर्य प्रकाश गौड़ गुढा वाले आशीष पाठक , विक्रम व्यास ढपली आदि!
Comments
Post a Comment