Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2022

पीएम को बच्चों के वैक्सीनेशन की चिंता:कोरोना के हालात पर मोदी की इमरजेंसी मीटिंग, वैक्सीनेशन तेज करने को कहा

देश में कोरोना की तीसरी लहर कहर बरपा रही है। तेजी से बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरजेंसी मीटिंग की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई इस मीटिंग में पीएम मोदी ने बच्चों के वैक्सीन ड्राइव को तेज करने के लिए कहा। मोदी ने निर्देश दिया कि जिन राज्यों में कोरोना के ज्यादा मामले आ रहे हैं उन राज्यों को टेक्निकल सपोर्ट दिया जाए। पीएम मोदी ने जिला स्तर पर पर्याप्त हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों से इस संबंध में राज्यों के साथ समन्वय बनाए रखने को कहा। मोदी ने राज्यों की स्थिति पर चर्चा करने के लिए सीएम के साथ बैठक बुलाए जाने को कहा। उन्होंने कोरोना के मामलों के मैनेजमेंट के साथ नॉन-कोविड हेल्थ सर्विस की निरंतरता सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर डाला। पीएम मोदी ने भी बैठक के बाद ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'कोविड-19 की मौजूदा स्थिति पर चर्चा हुई। 15 से 18 साल के यंगस्टर्स सहित हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर और वैक्सीनेशन ड्राइव की तैयारियों की समीक्षा की। इसके अलावा नॉन-कोविड हेल्थ सर्विस को जारी रखना सुनिश्...

शिवपुरी में युवक का पैर काटा:मेढ़ के ऊपर से निकला तो कुल्हाड़ी से किया हमला, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर दर्ज की एफआईआर

शिवपुरी में युवक का पैर काटा:मेढ़ के ऊपर से निकला तो कुल्हाड़ी से किया हमला, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर दर्ज की एफआईआर शिवपुरीएक घंटा पहले शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम गूगरीपुरा में मेढ़ पर से निकलने पर हुए विवाद में एक युवक का पैर कुल्हाड़ी से काट दिया। पीड़ित राजाराम जाटव का कहना है कि वह अपने खेत पर बनी टपरिया पर बैठा था तभी आरोपियों ने एकराय होकर उस पर हमला कर दिया। जब राजाराम को बचाने के लिए शिशुपाल जाटव, ब्रखभान, वीरेंद्र, राजू जाटव आए तो उन पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है, जहां राजाराम की हालत गंभीर बनी हुई है। बीते साल फसल में लगा दी थी आग राजाराम के अनुसार बीते साल आरोपियों ने जमीनी रंजिश के चलते उसके खेत में खड़ी सोयाबीन की फसल में भी आग लगा दी थी। बकौल राजाराम तत्समय भी उसने पुलिस को शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर करते हुए मामले में कोई कार्यवाही नहीं की थी, जबकि पीड़ित ने अनिल, राजेन्द्र, प्रकाश, पर्वतसिंह, देवीलाल, बलवंत, सुखदेव, नरेश जाटव पर हमला करने का आरोप लगाया था। सीमांकन को...

शिवपुरी में हत्या:बर्तन चुराने की शिकायत करने गए युवक को पत्थर से कुचल कर मारा, आरोपी गिरफ्तार

 शिवपुरी जिले के करैरा कस्बे में स्थित इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर परिसर में रहने वाले एक युवक रामवरण पाल की लाश आज सुबह मंदिर परिसर में बने कमरे में पड़ी मिली। पुलिस ने सूचना पर लाश बरामद कर मामले की विवेचना शुरू की तो पता चला कि रात को बलवीर परिहार मंदिर के आसपास घूमता दिखा था। पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी बलवीर से पूछताछ की तो आरोपी ने हत्या करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बलवीर ने महज इसलिए रामवरण को मौत के घाट उतार दिया। मंदिर की सफाई नहीं हुई तो देखा कमरा मृतक रामवरण पाल मूलतः दिनारा के पास कुमरौआ गांव का रहने वाला है। लेकिन वह मानसिक रूप से कमजोर था। लंबे समय से मंदिर परिसर में ही आकर रुकता था। मंदिर की साफ सफाई उसकी रोजमर्रा में शामिल था। आज अलसुबह जब दर्शन करने वाले मंदिर पहुंचे तो मंदिर की सफाई नहीं हुई थी। उन्होंने उस कमरे का गेट खोल कर देखा। जहां रामवरण सोता था। गेट खोलने पर वहां रामवरण की लाश पड़ी मिली। करैरा TI, अमित भदौरिया का कहना है कि आज सुबह मंदिर परिसर में रामवरण की लाश मिली थी। प्रारंभिक जानकारी के बाद जब हमने पड़ताल की...

थोक सब्जी मंडी में आम जनता के प्रवेश पर प्रतिबंध:व्यापारियों की एंट्री का समय भी निर्धारित; मास्क-सैनिटाइजर किया अनिवार्य

शिवपुरी की थोक सब्जी मंडी में अब आम आदमी का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। सिर्फ व्यापारी ही आ सकेंगे। बता दें कि 7 जनवरी को दैनिक भास्कर के यहां की स्थिति दिखाई थी। बताया था कि मंडी में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। इसके बाद रविवार को एडीएम उमेश शुक्ला, एसडीओपी अजय भार्गव, नपा सीएमओ शैलेष अवस्थी ने मंडी के व्यापारियों की कोतवाली परिसर में बैठक बुलाई। कुछ प्रतिबंध के साथ मंडी में व्यापार करने की सलाह दी। प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बाद अब आम जनता का थोक मंडी में प्रवेश वर्जित होगा। इसके अलावा व्यापारियों के काम का समय भी निर्धारित किया गया है। अब मंडी में हर व्यक्ति को मास्क लगाना और सैनिटाइजर अनिवार्य होगा। अब ऐसे होगा मंडी में काम -बाहर से आने वाली सब्जी के ट्रक सुबह 4 बजे तक सब्जी खाली कर वहां से रवाना हो जाएंगे। -4 बजे के बाद लोकल व्यापारी मंडी आए सब्जी खरीदेंगे और 6:30 बजे तक वहां से चले जाएंगे। -सुबह 6:30 के बाद मंडी की साफ-सफाई नगर पालिका द्वारा की जाएगी। -आधा किलो, एक किलो सब्जी लेने वाले लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित होगा।

कोलारस रामजी व्यास (ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष ) मित्र मंडल ने किया नरेंद्र विरथरे का जोशीला स्वागत वंदन अभिनंदन

----मुकेश गौड़ जिला ब्यूरो चीफ शिवपुरी ---- #_जय_श्री_राम🚩🚩#_जय_परशुराम 🙏🏻 कोलारस - रविवार की दोपहर करीब 01 बजे के उपरांत कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त श्री नरेन्द्र विरथरे का सर्व ब्राह्राण समाज कोलारस की ओर से कोलारस आगमन पर सैकड़ा से अधिक ब्राह्राण समाज के लोगो ने कोलारस आगमन के दौरान जगह-जगह भव्य स्वागत किया रविवार की दोपहर कोलारस के हनुमान मंदिर धर्मशाला पर सर्व ब्राह्राण समाज की ओर से मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया था जिसमें मुख्यातिथि के रूप में श्री नरेन्द्र विरथरे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्व ब्राह्राण समाज के प्रदेश संयोजक रामजी व्यास मौजूद रहे कार्यक्रम में राम जी व्यास जी की सभी ब्राह्मण समाज के प्रति समाज के कार्यक्रमों में आगे चढ बढ़कर समाज के प्रति लोगों को मदद करने ब लोगों को जागरूक करते हे शादी समारोह सम्मेलन में समाज के प्रति सद्भावना ब्यास जी की रहती है मुख्य अतिथि के रूप में भाटी सरकार एवं भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक श्री नीरज शर्मा, मायापुर थाना प्रभारी हरिशंकर शर्मा, भाजपा वरिष्ठ नेता धैर्...