सूत्रों के मुताबिक दो पत्थरों से भरी गाड़ी करैरा फॉरेस्ट ने पकड़ी हैं जिनका गाड़ी क्रमांक एम पी33जी1352 एवं दूसरी गाड़ी एम पी33जी1663है जिनके मालिक संग्राम सिंह गुर्जर रामस्वरूप सिंह गुर्जर हैं मीडिया के सूत्रों के मुताविक ये गाडियां डिबिया खुटेला से भरी गयीं हैं जो करैरा में वन विभाग के द्वारा पकड़ ली गयीं ।वन विभाग द्वारा इनसे रॉयल्टी मांगने पर रॉयल्टी क्रमांक2101 ,780050 एवं 2101780054 रॉयल्टी दी गयीं जिसमें गाड़ी क्रमांक एम पी33 जी1352 के0.56घन मीटर एवं गाड़ी क्रमांक गाड़ी क्रमांक एम पी33 जी1663 ,1.5 घन मीटर रॉयल्टी प्राप्त की गई ये रॉयल्टी डंगोरी बिहारी लाल गुप्ता के जरिये काटी गयीं अब यह गाड़ी डंगोरी से निकली है तो इसका मंशापूर्ण फारेस्ट चौकी ,सेलिंग क्लब फारेस्ट चौकी पर एंट्री होना स्वाभाविक है अब आगे की जानकारी 12-11-2021 को सम्पूर्ण सबूतों के साथ दी जाएगी आगे खबर देखने के लिए शिवपुरी24 न्यूज से जुड़े रहिए।(अब सवाल ये हैं कि ये गाड़ियां 4 से 7 घन मीटर भरी हुई हैं तो इनकी रॉयल्टी1.5घन मीटर एवं0.56 घन मीटर किस आधार पर काटी गयीं?)
मुकेश गौड - प्रधान संपादक