- शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसौद से अजब मामला निकलकर सामने आया जहां एक महिला ने अपने पति के सामने पूर्व प्रेमी की चप्पलों से जमकर मारपीट कर दी, साथ मे मौजूद पति भी शांत नहीं बैठा पति ने भी अपनी पत्नी के पूर्व में रहे प्रेमी की जमकर लात-घूसों से पूजा कर दी।
दरअसल साजोर गाँव की रहने वाली सपना अपने माँ का इलाज़ कराने के लिए अपने पिता और पति के साथ सिरसौद पहुँची थी। जब वह इलाज कराकर लौट रही थी उस वक्त उसका पूर्व प्रेमी आ धमका ओर सपना से मुहवाद करने लगा। फिर क्या था मुहवाद से नाराज सपना ने अपने पूर्व प्रेमी की चप्पलों से जमकर खबर ले डाली,सपना के साथ आए उसके माता-पिता भी शांत नहीं बैठे और उन्होंने भी पूर्व प्रेमी की जमकर खबर ले डाली। जिसके बाद सपना ने अमोला थाना पहुँचकर अपने पूर्व प्रेमी की शिकायत भी दर्ज करा दी।
बाइट - सपना
Comments
Post a Comment