शिवपुरी में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हूं. यहां मजदूरों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 10 के गंभीर रुप से घायल और 30 घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि ट्रॉली में 80 मजदूर से ज्यादा सवार थे.
दरअसल, घटना पोहरी थाना क्षेत्र के बमरा रोड की है. जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर 80 मजदूर से ज्यादा सोयाबीन की कटाई करने जा रहे थे. इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गया है.
जानकारी के मुताबिक हादसे में कुल 10 लोगों के गंभीर रुप से घायल होने की सूचना है. जबकि 30 मजूदर घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. फिलहाल सभी मजदूरों का इलाज पोहरी सहित जिला अस्पताल में जारी है.
Comments
Post a Comment