Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2021

लुकवासा नगर में वंशिका ऑटो पार्ट्स का शुभारंभ....।

मुकेश गौड़ लुकवासा में वंशिका ऑटो पार्ट्स का हुआ शुभारंभ यहां सभी प्रकार की गाड़ियों में काम किया जाता है एवं मिण्ड एवं सभी प्रकार के ऑयल के थोक विकेता हमारे यहाँ सभी प्रकार के टू व्हीलर पार्ट्स उपलब्ध है सभी गाड़ीयो का काम निश्चित रूप से किया जाता है जैसे पल्सर हीरोहौंडा फ्रीडम सुजुकी हमारे मिस्त्री द्वारा पुरानी गाड़ियों को भी न्यू का रूप दिया जाता है बंशिका ऑटो पार्ट्स &प्रयाण्शी धुलाई सेंटर हमारे यहा पुरानी गाडी नई करी जाती हे जेनयान सामन मिलता हे सविस पर धुलाई फ्री हमारा पता है S,B,I,बेंक के पास जियो ऑफिस के सामने एबी रोड़ लुकवसा मिस्री आर एफ खान7354979218 प्रो,अनिल कुमार अटरुनी बाले 8959018039, प्रदीप 9589614783

शिवपुरी पत्नी ने की पति के साथ मिलकर, पूर्व प्रेमी की चप्पलों से जमकर पिटाई....

   - शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसौद से अजब मामला निकलकर सामने आया जहां एक महिला ने अपने पति के सामने पूर्व प्रेमी की चप्पलों से जमकर मारपीट कर दी, साथ मे मौजूद पति भी शांत नहीं बैठा पति ने भी अपनी पत्नी के पूर्व में रहे प्रेमी की जमकर लात-घूसों से पूजा कर दी। दरअसल साजोर गाँव की रहने वाली सपना अपने माँ का इलाज़ कराने के लिए अपने पिता और पति के साथ सिरसौद पहुँची थी। जब वह इलाज कराकर लौट रही थी उस वक्त उसका पूर्व प्रेमी आ धमका ओर सपना से मुहवाद करने लगा। फिर क्या था मुहवाद से नाराज सपना ने अपने पूर्व प्रेमी की चप्पलों से जमकर खबर ले डाली,सपना के साथ आए उसके माता-पिता भी शांत नहीं बैठे और उन्होंने भी पूर्व प्रेमी की जमकर खबर ले डाली। जिसके बाद सपना ने अमोला थाना पहुँचकर अपने पूर्व प्रेमी की शिकायत भी दर्ज करा दी। बाइट - सपना

शनिवार को इन स्थानों पर विद्युत प्रवाह बंद रहेगा

शिवपुरी - आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 11 के.व्ही. खुड़ा फीडर, 33 के.व्ही.पोहरी एवं इन्ड्रस्टियल एरिया बडोंदी फीडर पर 16 अक्टूबर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त 11 के.व्ही. खुड़ा फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक गौतम विहार कॉलोनी,, शक्तिपुरम खुडा, किजरीधाम कॉलोनी एवं आसपास इत्यादि क्षेत्र तथा 33 के.व्ही.पोहरी फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र पोहरी से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं एच.टी.उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार इन्ड्रस्टियल एरिया बडोंदी फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक फीडर से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेगा।

कोटा की निवासी मीनू पांडे पुत्री राकेश पांडे ने छोटी सी उमर में दिखाई गरीबों के प्रति जिम्मेदारी

कोटा :- शहर की रहने वाली मीनू पांडे पुत्री राकेश पांडे निवासी विवेकानंद नगर कोटा की रहने वाली आदर्शवादी पुत्री द्वारा समाज हित में गरीब असहाय और वृद्ध बीमार निर्वस्त्र एवं भूखे प्यासे के लिए तत्पर समाज सेवा में समर्पित रहने वाली पांडे परिवार की लाडली बिटिया के द्वारा इतनी कम उम्र में बहुत ही सोशल वर्क जा रहा है इसकी सराहना करना कम है ना तो इन पर किसी पार्टी का पद या प्रभाव है लेकिन समाज सेवा में बहुत सराहनीय कार्य करती रहती है ! बता दे मीनू को हमेशा से ही गरीब लोगो की मदत करना पसंद है और उनका यही काम समाज मैं भाईचारे एवं समाज सेवा को बढ़ावा दे रहा है और नगर के लोग गरीब लोगों की सेवा में समर्पित है !

एसडीएम के शासकीय निवास पर चोरी करने वाले दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में………

आरोपियों के पास से 4 हजार रूपए नगद व डिब्बा जब्त  देवास। गत तीनों दिनों पूर्व शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में एसडीएम के शासकीय निवास पर चोरी की वारदात हो गई थी। जहां चोरों ने एसडीएम के नाम एक पत्र भी लिखा था कि घर में पैसा नहीं रखते तो ताला क्यों लगाते हो कलेक्टर…। जिसके बाद पुलिस ने एसडीएम की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को तलाशने के लिए टीम घटित की व मंगलवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हांलाकि कोतवाली थाने पर एसडीएम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की उनके निवास से 30 हजार रूपए नगद, एक अंगूठी, चांदी की पायल और सिक्के चोरी हुए थे। मंगलवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके पास से 4 हजार रूपए नगद व एक डिब्बा जब्त किया है। शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए घोरी की वारदात को रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनजीतसिंह के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली उमराव सिंह व टीम द्वारा गत दिनों एसडीएम त्रिलोचल सिंह गोड़ के यहा हुई चोरी के आरोपियों को गिरफ्त...

रिश्वतखोर पटवारी को हुई 4 साल की जेल साथ ही 4 हजार का जुर्माना

सतना । सतना के विशेष न्यायालय ने रिश्वतखोर पटवारी अखण्ड प्रताप सिंह को दोषी मानते हुए 4 साल का कारावास व 4 हजार रूपऐ जुर्माना के अर्थदंड से दंडित किया है । उक्त मामले की पैरवी राज्य की ओर से एडीपीओ हरिकृष्ण त्रिपाठी द्वारा की गई । एडीपीओ हरिकृष्ण त्रिपाठी ने बताया कि शिकायतकर्ता जय सिंह निवासी ग्राम लौलाछ द्वारा दिनांक 31 दिसंबर 2015 को शिकायत दर्ज कराई कि उसने अपने गांव में जुलाई के महीने में .146 हेक्टेयर जमीन खरीदा था जिसके दस्तावेज शिकायतकर्ता द्वारा आरोपी अखण्ड प्रताप सिंह हल्का पटवारी लौलाछ को माह अगस्त 2015 में नामांतरण कराने एवं ऋण पुस्तिका बनाकर देने हेतु दिया था इसके बाद शिकायतकर्ता द्वारा आरोपी पटवारी से कई बार मिला गया तो पटवारी द्वारा कहा गया कि नामांतरण करा दिया है लेकिन ऋण पुस्तिका बनाकर मैं तब दूंगा जब तुम मुझे 3500 रू रिश्वत दोगे जिसमें से 1500 रू पटवारी द्वारा शिकायतकर्ता से ले लिया गया और दो हजार रू रिश्वत की और मांग कर रहा था शिकायतकर्ता जय सिंह द्वारा आरोपी पटवारी को उस समय दो हजार रू रिश्वत की राशि नहीं दी गई बल्कि रिश्वत की राशि दो हजार रू लेते हु...

शिवपुरी-संकट में सहकारिता सेक्टर…...

पत्रकार मुकेश गौड़ ✍🏻   36 घण्टे में ईओडब्ल्यू की दूसरी बड़ी कार्यवाही-  करोड़ों का आसामी निकला पैक्स प्रबंधक, वेतन 13000, मगर मिली करोड़ों की जायदाद   -इंद्रपुरम, कृष्णपुरम, विजयपुरम में ही 4 आलीशान मकान और भूखण्ड  -बेहिसाब कृषि भूमि, शहर में वेशकीमती भूखण्ड, दुकानें और वाहन मिले  - शिवपुरी में संकट में सहकारिता सेक्टर  शिवपुरी मप्र  शिवपुरी जिले में ईओडब्ल्यू की 36 घंटे के भीतर लगातार दूसरी बड़ी कार्यवाही से भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी कर्मचारियों में जबरदस्त हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है। ईओडब्ल्यू की टीम ने आज तड़के लगभग 5:00 बजे शहर के इंद्रपुरम कॉलोनी में स्थित पेक्स सोसाइटी(प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति) पचावली के समिति प्रबंधक माधुरी शरण पुत्र देवी शरण भार्गव के निवास पर औचक छापामारी की। यहां विजिलेंस टीम को बड़ी मात्रा में समिति प्रबंधक के पास से अनुपातहीन संपत्ति मिली है जिसके दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है। मिली सम्पत्ति का आंकलन करोड़ों में है। जिसमें बड़े पैमाने पर अचल संपत्ति सहित सोना और अन्य एसिट्स भी मिलने की...

शिवपुरी मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी, 30 घायल, 10 गंभीर...

शिवपुरी में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हूं. यहां मजदूरों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 10 के गंभीर रुप से घायल और 30 घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि ट्रॉली में 80 मजदूर से ज्यादा सवार थे.  दरअसल, घटना पोहरी थाना क्षेत्र के बमरा रोड की है. जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर 80 मजदूर से ज्यादा सोयाबीन की कटाई करने जा रहे थे. इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गया है. जानकारी के मुताबिक हादसे में कुल 10 लोगों के गंभीर रुप से घायल होने की सूचना है. जबकि 30 मजूदर घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. फिलहाल सभी मजदूरों का इलाज पोहरी सहित जिला अस्पताल में जारी है.