आष्टा। जिले की आष्टा तहसील के ग्राम गवाखेड़ा का लाल लोकेंद्रसिंह ठाकुर पिता कमल सिंह ठाकुर सेंधव जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हो गए। इस दुखद खबर की सूचना मिलने के बाद से ही पूरे ग्राम में शोक छाया हुआ है। खबर के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम भी शुक्रवार 24 /09 /2021 को ग्राम गवाखेड़ा पहुंची। उसके घर पहुंचकर उसके पिता से मिले और उन्हें धैर्य बंधाया। लोकेंद्र के गृह ग्राम गंवाखेड़ा में अंतिम संस्कार शनिवार25/09/2021 को होगा। इसको लेकर एसडीएम विजय कुमार मंडलोई, एसडीओपी मोहन सारवान ने उसके घर तक के पहुंच मार्ग के बीच एक नाला है। उसे व्यवस्थित कराया, वहीं ग्राम के शमशान घाट को भी व्यवस्थित किया गया। वहां जो अतिक्रमण था, उसे भी हटाया गया है।
🌍 कोबरा न्यूज 🌍 ✍🏻 पत्रकार मुकेश गौड़ ✍🏻 शिवपुरी - सहारा समय के निवेशकों के पैसे न लौटाने के फेर में सहारा प्रमुख सुब्रत राय सहित 6 लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी और चिटफंड की धाराओं में कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की देर रात केस दर्ज किया था। इसे लेकर निवेशकों ने हल्की राहत महसूस की है और उम्मीद जाहिर की है कि उन्हें जल्द ही अपना पैसा वापस मिल जाएगा। इधर टीआई बादमसिंह यादव ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद अब पुलिस निवेशकों के बयान दर्ज करेगी और दस्तावेज भी कब्जे में लिए जाएंगे। बता दें कि इस मामले में 184 लोग आगे आए थे और 3 करोड़ से अधिक की राशि को लेकर धोखाधड़ी का केस पुलिस ने सहारा प्रमुख सुब्रत राय, डीके श्रीवास्तव टेरट्री हेड, रतन कुमार श्रीवास्तव एरिया मैनेजर, देवेंद्र सक्सेना जूनियर मैनेजर, माधवसिंह रीजनल मैनेजर तथा स्थानीय शाखा प्रबंधक शाखा नदीम अहमद के विरुद्ध केस दर्ज किया था। पुलिस इनके विरुद्ध भी अगला उठाने की बात कह रही है।
1xbet korean【VIP】Sportsbet Bola,Lazada
ReplyDelete1xbet 1xbet app korean,【WG98.vip】⚡, 1xbet korean,【阅读全文】⚡, 1xbet korean,⚡, 1xbet korean,⚡, 1xbet korean,⚡.