Skip to main content

सेना के जवान शहीद लोकेंद्र सिंह ठाकुर का होगा अंतिम संस्कार

आष्टा। जिले की आष्टा तहसील के ग्राम गवाखेड़ा का लाल लोकेंद्रसिंह ठाकुर पिता कमल सिंह ठाकुर सेंधव जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हो गए। इस दुखद खबर की सूचना मिलने के बाद से ही पूरे ग्राम में शोक छाया हुआ है। खबर के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम भी शुक्रवार 24 /09 /2021 को ग्राम गवाखेड़ा पहुंची। उसके घर पहुंचकर उसके पिता से मिले और उन्हें धैर्य बंधाया। लोकेंद्र के गृह ग्राम गंवाखेड़ा में अंतिम संस्कार शनिवार25/09/2021 को होगा। इसको लेकर एसडीएम विजय कुमार मंडलोई, एसडीओपी मोहन सारवान ने उसके घर तक के पहुंच मार्ग के बीच एक नाला है। उसे व्यवस्थित कराया, वहीं ग्राम के शमशान घाट को भी व्यवस्थित किया गया। वहां जो अतिक्रमण था, उसे भी हटाया गया है।

Comments

  1. 1xbet korean【VIP】Sportsbet Bola,Lazada
    1xbet 1xbet app korean,【WG98.vip】⚡, 1xbet korean,【阅读全文】⚡, 1xbet korean,⚡, 1xbet korean,⚡, 1xbet korean,⚡.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

शिवपुरी सहारा के विरुद्ध केस दर्ज करने के बाद बयान होंगे दर्ज, दस्तावेज भी कब्जे में लेगी पुलिस....

🌍 कोबरा न्यूज 🌍 ✍🏻 पत्रकार मुकेश गौड़ ✍🏻 शिवपुरी -   सहारा समय के निवेशकों के पैसे न लौटाने के फेर में सहारा प्रमुख सुब्रत राय सहित 6 लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी और चिटफंड की धाराओं में कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की देर रात केस दर्ज किया था। इसे लेकर निवेशकों ने हल्की राहत महसूस की है और उम्मीद जाहिर की है कि उन्हें जल्द ही अपना पैसा वापस मिल जाएगा। इधर टीआई बादमसिंह यादव ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद अब पुलिस निवेशकों के बयान दर्ज करेगी और दस्तावेज भी कब्जे में लिए जाएंगे। बता दें कि इस मामले में 184 लोग आगे आए थे और 3 करोड़ से अधिक की राशि को लेकर धोखाधड़ी का केस पुलिस ने सहारा प्रमुख सुब्रत राय, डीके श्रीवास्तव टेरट्री हेड, रतन कुमार श्रीवास्तव एरिया मैनेजर, देवेंद्र सक्सेना जूनियर मैनेजर, माधवसिंह रीजनल मैनेजर तथा स्थानीय शाखा प्रबंधक शाखा नदीम अहमद के विरुद्ध केस दर्ज किया था। पुलिस इनके विरुद्ध भी अगला उठाने की बात कह रही है।

अनुराग ठाकुर बोले - 70 साल में अर्थव्यवस्था 11वें नंबर तक पहुंची थी, मोदी सरकार इसे 5वें पर लेकर आई, टॉप -3 में आना हमारा लक्ष्य

इंदाैर.  70 साल के प्रयासों के बाद हमारा देश जहां अर्थव्यवस्था के मामले में सिर्फ 11वें नंबर तक ही पहुंच पाया था। वहीं मोदी सरकार के प्रयासों से अब देश 5वें नंबर पर पहुंच गया है। हमें दुनिया में पहली तीन अर्थव्यवस्था में देश को लाकर खड़ा करना है। यदि देश का युवा ठान ले तो खुद के साथ देश की उन्नति और प्रगति के रास्ते भी खोल सकता है। यह बात केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार काे इंदौर में युवाओं को संबोधित करते हुए कही। वे यहां संस्था सार्थक द्वारा आयोजित रोजगार मेले "दिशा 2020" में युवाओं से रूबरू हो रहे थे। ठाकुर ने कहा - मोदी सरकार ने देश में रोजगार को बढ़ाने की दिशा में कई कदम उठाए हैं। इसी कड़ी में एमएसएमई सेक्टर के लिए जहां टैक्स प्रतिशत कम किया गया है। वहीं नए उद्योग भारत में लगे, नई कंपनी यहां आए, इसके प्रयास भी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की रणनीति का असर नजर भी आ रहा है। दुनियाभर की कंपनियां अब भारत में निवेश करना चाहती हैं और एफडीआई रिकॉर्ड भी देखा जाए तो साफ हो जाएगा कि आज तक का सबसे ज्यादा फॉरेक्स रिजर्व्स भारत में है। देश की विकास दर को बेहतर बतात...

CBSE के बाद ICSE और ISC बोर्ड एग्जाम भी हुए रद्द

ICSE, ISC Exams Postponed:  काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड ने भी 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम स्थगित कर दिए हैं. यह फैसला कोरोनावायरस के खतरे के मद्देनजर लिया गया है. बोर्ड की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि कोरोना वायरस पूरे देश में फैल रहा है, ऐसे में स्टूडेंट्स और टीचर्स की सेहत को ध्यान में रखते हुए ICSE और ISC के 19 से 31 मार्च के बीच होने वाले सभी एग्जाम पोस्टपोन कर दिए गए हैं. ICSE के बोर्ड एग्जाम अभी चल रहे हैं और इसका आखिरी एग्जाम 30 मार्च को होना था. जबकि ISC के एग्जाम 31 मार्च को खत्म होने थे. लेकिन फिलहाल सभी एग्जाम टाल दिए गए हैं.