Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2021

अश्विन शुक्ल पक्ष में निकलेंगी माता पार्वती और भगवान महाकाल की सवारी

अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा पर सात अक्टूबर को माता पार्वती की सवारी निकलेगी। विजयादशमी पर 15 अक्टूबर को भगवान महाकाल शमी वृक्ष की पूजा करने नए शहर फ्रीगंज आएंगे। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की परंपरा में अश्विन शुक्ल पक्ष में निकलने वाली ये दोनों सवारियां विशेष हैं। साल में एक ही बार माता पार्वती नगर भ्रमण के लिए निकलती हैं और भगवान महाकाल भी सालभर में एक ही बार नए शहर में भक्तों का हाल जानने आते हैं। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में अश्विन मास में भगवान महाकाल व माता पार्वती की सवारी निकालने की परंपरा चली आ रही है। अश्विन शुक्ल प्रतिपदा पर माता पार्वती चांदी की पालकी में सवार होकर सांझी विसर्जित करने मोक्षदायिनी शिप्रा के तट पर पहुंचती हैं। पुजारी शिप्रा जल से माता पार्वती का अभिषेक और पूजा-अर्चना करते हैं। इसके बाद सवारी पुन: मंदिर की ओर रवाना होती है। उमा माता की सवारी में पालकी में माता की रजत मूर्ति को विराजित किया जाता है। साथ ही गरुड़ पर उमा माता की पीतल की मूर्ति तथा नंदी पर भगवान महाकाल मनमहेश रूप में सवार होकर निकलते हैं। शाम चार बजे महाकाल मंदिर से सवारी नगर भ्...

भोपाल की जागृति बनी महिला वर्ग की टॉपर, अब समाज में बड़े बदलाव के लक्ष्य के साथ लोक सेवा

UPSC Result: भोपाल  समाज में उल्लेखनीय बदलाव लाने की इच्छा एक इंजीनियर को लोक सेवा के क्षेत्र में न सिर्फ ले आती है बल्कि देशभर में गौरवान्वित भी करती है। हम बात कर रहे हैं संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में देश में दूसरा स्थान हासिल करने वाली भोपाल की जागृति अवस्थी की। जागृति बताती हैं कि उन्होंने निश्चय किया कि वे इंजीनियरिंग छोड़कर एकाग्रता के साथ इस परीक्षा की तैयारी करेंगी। वे म‍हिला वर्ग की टापर बनी हैं। जागृति का मानना है कि इंजीनियरिंग के क्षेत्र में समाज को लेकर कुछ उल्लेखनीय कार्य करना मुमकिन नहीं था, इसलिए लोक सेवा की राह का चयन किया। उनका कहना है कि वे समाज में कुछ ऐसा परिवर्तन लाना चाहती हैं जिससे तीस-चालीस साल बाद जब भी वे किसी मुकाम पर पहुंचें तो लोग कहें कि उन्होंने समाज में बड़ा बदलाव किया। भोपाल के शिवाजी नगर में रहने वालीं, होम्योपैथिक डाक्टर की बेटी जागृति 2017 में मैनिट से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (बीएचईएल) में सेवाएं देने लगी थीं। दो साल तक काम करने के बाद भी उन्हें इंजीनियरिंग रास नहीं आई। जून 2019 मे...

शिवपुरीः कान्हा टाइगर रिजर्व की तर्ज पर माधव नेशनल पार्क में बनेगी टाइगर सफारी

शिवपुरी।  पिछले एक दशक से भी लंबे समय में माधव नेशनल पार्क के लिए टाइगर कागजों में दहाड़ रहा था। तमाम पत्राचार, दावे और योजनाओं इसके लिए बनाई गईं, लेकिन जमीन पर कुछ खास असर दिखाई नहीं दे रहा था। लेकिन अब यह तय हो गया है कि शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में जल्द ही टाइगर की दहाड़ सुनने को मिलेगी। गत सप्ताह भोपाल में हुई बैठक में इस संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा चुके हैं और प्रोजेक्ट पर काम भी शुरू हो गया है। माधव नेशनल पार्क में कान्हा टाइगर रिजर्व की तर्ज पर टाइगर को बसाया जाएगा। यहां की टाइगर सफारी का डिजाइन भी इसी से प्रेरित होगा। माधव राष्ट्रीय उद्यान को छोड़कर एवं राष्ट्रीय उद्यान से लगे हुए उपयुक्त वन क्षेत्र में टाइगर सफारी के लिए 100 हेक्टेयर क्षेत्र की पहचान कर केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की गाइडलाइन के अनुसार नक्शे पर दर्शाते हुए योजना तैयार की जाएगी। यह कान्हा टाइगर रिजर्व के मुक्की में टाइगर सफारी के लिए तैयार किए गए डिजाइन के अनुसार होगी। इसके लिए मास्टर ले आउट प्लान, इन्क्लोजर डिजाइन, डीपीआर सीजेडए को भेजना होगा। इसे लेकर भोपाल में प्रधान मुख्य वन संरक्ष...

कोलारस परगने में 30 सितम्बर तक दिन के समय हो सकती है विधुत कटौती, आदेश जारी

कोलारस - शिवपुरी में आईटीबीपी के पास विधुत रखरखाब के चलते जिले के कई फिडरों पर बीते 23 सितम्बर से दोपहर के समय विधुत कटौती का क्रम जारी है जिसमें गुरूवार को सुबह से लेकर देर शाम तक कोलारस परगने में विधुत की कटौती रही जबकि शुक्रवार को सुबह से लेकर दोपहर तक विधुत कटौती हुई कोलारस विधुत मंडल के एई अशोक मंगल के द्वारा प्राप्त जानकारी एवं आदेश को माने तो सुबह से लेकर शाम तक आगामी 29-30 सितम्बर तक विधुत रखरखाब के चलते जिले के कई फिडरों पर विधुत की सप्लाई सुबह से लेकर शाम तक तो कहीं कम समय के लिये भी कटौती होंगी कुल मिलाकर आदेश के अनुसार आगामी सप्ताह यानि की सितम्बर माह में दिन के समय विधुत की सप्लाई यदि मिल जाती है तो किस्मत की बात है बरना सुबह 08 बजे से शाम 06 बजे तक आगामी 29 सितम्बर तक कोलारस परगने के लगभग सभी फिडरों पर विधुत की सप्लाई बांधित रहेगी। 

सेना के जवान शहीद लोकेंद्र सिंह ठाकुर का होगा अंतिम संस्कार

आष्टा। जिले की आष्टा तहसील के ग्राम गवाखेड़ा का लाल लोकेंद्रसिंह ठाकुर पिता कमल सिंह ठाकुर सेंधव जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हो गए। इस दुखद खबर की सूचना मिलने के बाद से ही पूरे ग्राम में शोक छाया हुआ है। खबर के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम भी शुक्रवार 24 /09 /2021 को ग्राम गवाखेड़ा पहुंची। उसके घर पहुंचकर उसके पिता से मिले और उन्हें धैर्य बंधाया। लोकेंद्र के गृह ग्राम गंवाखेड़ा में अंतिम संस्कार शनिवार25/09/2021 को होगा। इसको लेकर एसडीएम विजय कुमार मंडलोई, एसडीओपी मोहन सारवान ने उसके घर तक के पहुंच मार्ग के बीच एक नाला है। उसे व्यवस्थित कराया, वहीं ग्राम के शमशान घाट को भी व्यवस्थित किया गया। वहां जो अतिक्रमण था, उसे भी हटाया गया है।

रन्नौद सजाई निवासी संजू केवट की नदी में नहाते समय मौत....

              प्रधान संपादक -  पत्रकार मुकेश गौड़. कोलारस तहसील के रन्नौद सजाई में संजू केवट निवासी सजाई उम्र 20 वर्ष पिता जसमन केवट दोपहर 12:00 बजे सजाई में नहाते समय नवयुवक की दर्दनाक मौत...।

विधायक सहित गुढा सरपंच धर्मेंद्र लोधी ने किया पेयजल योजना अंतर्गत भूमि पूजन

मुकेश गौड़  कोलारस नगर मैं दिनांक 4 सितंबर को मड़ीखेड़ा आधारित समूह पेयजल योजना अंतर्गत ग्राम व पंचायत गुड़ा मैं विधायक सहित सरपंच धर्मेंद्र लोधी द्वारा भूमि पूजन किया गया एवं ग्राम टोडा पंचायत मकरारा में पानी की टंकी निर्माण हेतु विधायक द्वारा भूमि पूजन किया