🖋️ प्रधान संपादक :- पत्रकार मुकेश गौड़ 🖋️
कोलारस - कोलारस अभिभाषक संघ के अध्यक्ष घुमन सिंह दांगी की पूज्यनीय माता जी रामकली पत्नी जसवंत सिंह दांगी चकरा वाले जिनका 77 वर्ष की आयु में शनिवार को दुःखद निधन हो गया श्रीमती रामकली दांगी जी का अंतिम संस्कार उनके ग्रह ग्राम चकरा में शनिवार की दोपहर किया गया अस्थि संचय का कार्यक्रम सोमवार की सुबह 09 बजे रखा गया है अभिभाषक संघ के अध्यक्ष दांगी की पूज्य माताजी के दुःखद निधन पर कोलारस के अभिभाषकों सहित अनेक लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है शोक व्यक्त करने वालों में श्री राजेंद्र गौड़ रामजी व्यास मुकेश गौड़ पत्रकार मुकेश पाराशर मठाधीश चंचल पाराशर अशोक गोड दीपक गौड़ इरशाद काजी आशीष गौड दीपक जैन स्पेयर पार्ट्स घनश्याम मुकेश भार्गव गोलू गौड पाठक अभिभाषक, शंकरलाल रावत अभिभाषक, मनीष दरवारी अभिभाषक, , संतोष गौड़ अभिभाषक, जसप्रीत सिंह अभिभाषक, सर्जन पठान एडवोकेट मुकेश राजोरिया ऋषभ जैन संजू बैरागी आशीष मिश्रा एडवोकेट , राकेश सेन , विपिन मित्तल , मोनू सोनू जिंदल अजहरुद्दीन आंसू एडवोकेट
Comments
Post a Comment