Skip to main content

श्योपुर में बारिश से तबाही, दो लोगों की डूबने से मौत, सैकड़ों घरों में भरा पानी


जिले में बारिश ने ऐसी तबाही मचाई कि सब कुछ तबाह कर दिया। जिसने भी इस मंजर को देखा, उसकी रूह कांप उठी। श्योपुर में इतनी ब़ड़ी तबाही के बाद भी जिला प्रशासन स्विच ऑफ मोड पर रहा। 2 दिन से कलेक्टर एसपी के मोबाइल स्विच ऑफ हैं। शहर में 2 दिन से बिजली व इंटरनेट व्यवस्था बंद है। शहर में सुबह आवदा डैम फूटने की जैसे ही अफवाह उ़ड़ी तो चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों को छो़ड़कर अपनी जान बचाने केलिए सुरक्षित स्थानों पर भागते नजर आए।प्रशासन ने आनन-फानन में शहर में गाड़ियां दौ़ड़ाकर लोगों को आवदा डैम नहीं टूटने की सूचना दी। इस तबाही में 2 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। कई लोगों के बहने की जानकारी है। सीप नदी ने ऐसा रौद्र रूप दिखाया कि पूरे शहर को जलमग्न कर दिया।

सोमवार सुबह लोग नींद से सो कर उठ भी नहीं है कि चारों तरफ मौत से गिर गए। शहर के किला क्षेत्र और अजा बस्ती में इतनी रफ्तार से पानी घुसा कि लोग अपने घरों से भी बाहर नहीं निकल पाए। सैक़ड़ों लोग घरों में फंसे रह गए। अग्रवाल भवन के पास भैंस पा़ड़ा में सैक़ड़ों लोगों को एक दूसरे की छत पर रस्सियों के सहारे बाहर निकाला। इस इलाके में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रफत वारसी का तीन मंजिला मकान पानी में डूब गया। आसपास के लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष को भी रेस्क्यू कर बाहर निकाला। अजा बस्ती मैं सैक़ड़ों घरों में पानी भर गया, जिससे लोगों के खाने-पीने के सामान खराब हो गए। कई घरों का सामान पानी में बह गया।

इसी तरह कमाल खे़ड़ी इलाके में नाले का और शिव नदी का पानी घुसने से 1000 से अधिक घर डूब गए। घरों में पानी घुसता देख लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन घरों में रखा सामान पूरी तरह बर्बाद हो गया। सीप नदी का पानी पूल दरवाा, गनेश बाार में घुस गया, जिससे किराने, इलेक्ट्रॉनिक, फर्नीचर, कप़ड़े की दुकानों में पानी भर गया, जिससे करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। गणेश बाार मे रोड पर 20 फीट पानी था, जिस वजह से दुकान व मकान व एक से डेढ़ मंजिल तक डूब गए। गणेश मंदिर पूरा डूब गया।


डूबने से दो की मौत, एक शव 12 घंटे में निकाला

शहर में पानी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। इनमें एक व्यापारी व एक युवक शामिल है। हालांकि जिले में पानी में डूबने से चार लोगों की मौत हुई। भानू पंसारी पुत्र रुपनारायण पंसारी निवासी खंडहार की पुल दरवाजा स्थित दुकान में डूबने से मौत हुई। पंसारी थोक व्यापारी थे। यह सप्ताह में एक बार दुकान पर आकर माल सप्लाई करते थे। मंगलवार को यह दुकान पहुंचे इस दौरान बारिश शुरू हो गई। ऐसे में वे दुकान में ही रूक गए, लेकिन देखते ही देखते पानी बढ़ गया और पंसारी दुकान में ही फंस गए थे। पंसारी का शव प्रशासन 12 घंटे बाद निकाल पाया। इधर कुम्हार मौहल्ला निवासी 35 वर्षीय विशाल पुत्र रामभरोसे की डूबने से मौत हो गई।

दो सैक़ड़ा से ज्यादा गांवों में चार दिन से बिजली गुल है। दो सैक़ड़ा से ज्यादा गांव प्रभावित हुए, जिसमें चार दिन बाद भी विद्युत आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है।मगसवानी फीडर केगांव गसवानी, बड़ौदाकला, चिलवानी सहित एक दर्जन गांव, वहीं सहसराम फीडर पर सहसराम गांव, खुर्रका, फरारा, नेहरखेड़ा, सेउला, बुढेरा सहित एक दर्जन गांव चौथे दिन भी अंधेरे में रहे। विजयपुर फीडर में नगर को छोड़कर गावों में अभी भी सब बंद है। अगरा फीडर की विद्युत सफ्लाई पूरी तरह बंद है। अन्य कई गांव भी प्रभावित हैं।

सोईकलां सीप नदी में बहकर आया युवक का शव। लोहड़ी सोई माता जी मंदिर के सामने बगीचों में पड़ा मिला अज्ञात शव।

लोगों का कहना है कि तीन लोग बहकर आ रहे थे। श्योपुर की तरफ से तीन लोग आवाज लगा रहे थे।

आवदा डैम टूटने की अफवाहों की चलते गांव खाली हो गए। सोईकलां, मेवाड़ा, बहरावंदा, गुरुणावदा, कोटरा, नदापुर, मानपुर, शंकरपुर आदि गांवों के लोग ट्रैक्टर व बाइक से परिवारों को सुरक्षित जगह पर ले जाने लगे। सोईकलां गांव केयुवाओं ने लोगों को समझाया, तब लोग वापस लौटे।

सीप नदी केआगे रोड बह जाने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सोईकलां केयुवाओं ने लोगों के लिए रास्ता ठीक किया। एक गर्भवती महिला और बीमार महिला की भी पुल पर निकलने में भी सहायता की।

मकान गिरे ओर दुकानों में रखा सामान भी जल मगन हो गया है, लोग घर से बेघर हो गए हैं।

आवदा डैम फूटने की अफवाह केबाद सामान लेकर सुरक्षित जगह जाती महिलाएं

आवदा डैम टूटने की अफवाह से मची भगदड़

शहर में बुधवार सुबह 10 बजे किसी ने आवदा डैम टूटने की अफवाह फैला दी। यह अफवाह पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। जिसने भी यह खबर सुनी वह अपने बधाों व महिलाओं को लेकर रोते हुए घर से भागते नजर आए। नजारा यह था कि महिलाएं अपने छोटे-छोटे बधाों को गोद में उठाकर दौड; लगाते हुए भाग रही थी।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर श्योपुर जिले के बाढ़ प्रभावित लोगों को भाजपा नेता यश प्रताप सिंह चौहान व कार्यकर्ता साथी द्वारा बरसते हुए पानी में भोजन उपलब्ध करवाया गया।

बुधवार सुबह 7 बजे आवदा डैम फूटने की अफवाह के बाद शहर में मचा अफरातफरी का माहौल, निचली बस्ती के लोग सड़कों पर उतर आए और लोग रोते हुए जाते हुए।

पारम नदी के बहाव से हासिलपुर की बस्ती नदी में बह गई। नदी के समीपस्थ रह रहे ग्रामीणों के मकान पूरी तरह गिर गए। सुबह 4 बजे से तेज बहाव आने से ग्रामवासियों में हड़कंप मच गया। मकानों मे रखा गृहस्थी का सामान व जेवर सहित बहुत सारी गाय भैंस नदी में बह गईं, जिससे लाखों रुपये का नुकसान होने का अंदेशा है। कई रहवासी घर से बेघर हो गए। ग्रामीणों की मदद से अपने रिश्तेदारों के यहां शरण लिए हुए हैं।

मिलिट्री फोर्स विजयपुर से सुनबाई रोड से रामपुर होकर सबलगढ़ से श्योपुर के लिए रवाना हुआ, क्योंकि विजयपुर टैट्रा रोड के बीच गढ़ी ब सायपुरा पर बनरहे पुलों की सड़क उख़ड़ गई है। सेना के जवान मानपुर और सोई इलाके में रेस्क्यू करेंगे। सेना के 80 जवान आ रहे हैं।

विजयपुर विधायक सीताराम आदिवासी बुधवार को सेसईपुरा में ग्रामीणों से मिलने पहुंचे।

श्योपुर से शिवपुरी हाइवे पर कूनो नदी के पुल की सड़क बही।

विजयपुर राहत शिविर में नगर परिषद सीएमओ एनएल करोलिया भोजन पैकेट वितरण करते हुए। क्वारी नदी की पानी केचपेट केचलते प्रशासन ने इन 150 परिवारों को घर खाली कराकर किले के अंदर माध्यमिक विद्यालय में ठहरा दिया है, जिनको भोजन वितरण करते हुए।

भारी बारिश से विजयपुर क्षेत्र की बिजली सप्लाई ठप हो गई है

भारी बारिश से नगर केबीचों-बीच बहने बाली क्वारी नदी में विकराल बाढ़ आने से मंगलवार रात दो बजे केकरीब पुल पर दस से बारह फीट पानी हो गया। इस वजह से बस स्टैंड पर पार्कपास रखी गुमटियां बह गईं। अग्रवाल धर्मशाला की करीब चालीस दुकानों में पानी भर गया। धर्मशाला में भी दोनों खंडों में पानी भर गया। कोठारी गार्डन व उसके आगे बनी बीस दुकानों में भी पानी भर गया। किले की निचली बस्ती के घरों में पानी भरने से लोग बेघर हो गए। भोजन व ठहरने की व्यवस्था नगर प्रशासन ने की है। नदी किनारे बने महाकाल मंदिर में भी भारी नुकसान हुआ है।

विजयपुर में क्वारी नदी का रौद्र रूप

मुरैना बरात आई थी। बाढ़ आने से 60 लोग मैरिज गार्डन में फंस गए। वे मैरिज गार्डन की छत पर बैठे हैं, प्रशासन उन्हें निकलवाने की व्यवस्था में जुटा है। मंडी क्षेत्र भी बा़ढ़ की चपेट में है। बस स्टैंड की दुकानों में पानी भरने से लाखों का नुकसान हो गया है। अग्रवाल धर्मशाला में भी तीन चार फीट पानी भर गया।किले धाटकी निचली बस्ती में भी पानी घरों में पहुंच गया।

इकलौद में नदी की बाढ़ की चपेट में गोली पुरा गांव में पानी आ गया है। दूसरे अगरा क्षेत्र में सायपुरा, पीपलबाड़ी व अरोद गांव भी बाढ़ की चपेट में हैं, जबकि विजयपुर केअनुविभागीय अधिकारी नीरज कुमार शर्मा ने विजयपुर क्वारीनदी किनारे बसे हुए गांवों को सावधान रहने की सूचना मुनादी कराके सचेत कर दिया गया था।

आज बिजयपुर मै नगरपरिषद के सीएमओ ने प्रशासक ब अनुविभागीय अधिकारी के आदेशानुसार कुआरी नदी मै आई बाढ से प्रभावित लोगों को भोजन के पैकिट बितरण किते तथा किले की तलहटी में बसे लोगौ को किले के अंदर स्कूल में सभी की रुकने की ब्यबस्था कराई, एक बात और सामने आई है कि मंण्डी मैं ही शासकीय कन्याहाईस्कूल ब कन्या मिडिल स्कूल ब बालक माध्यमिक विद्यालय ब ब्लांक शिक्षाअधिकारी ब बीआरसी भवन में भी इस बाढ; के पानी से पुराना रिकार्ड ब इस सत्रका पाट्यक्रम चालू शिक्षा सत्र की पुस्तकै भीगई है

पुलिस प्रशासनकल रबिबार से ही पूरी निष्ठा से नगर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही

प्रशासन ने मौसम को भांपते हुए बरशात मैं नदियों में बाढ; की आसंका की बजह से राहत दल भी बुलबालिया था,आज रात्री के शादी समारोह में शामिल लोगौ को नाब से कोठारी गार्डन से बाहर निकाला गया,इसी बीच शादी मैं सरीक होने बालौ की एक चारपहिया वाहन ब गार्डन संचालक की भी फोरब्हीलर बाहन ब पांच छै मोटरसाईकिल भी फंसी तथा गार्डन में रखी कुर्सी-टेबल ब स्टेज प्रोग्राम की स्टेज ब लक़ड़ी के तखत फौम के गद्दे आदिसामान बहगया, इसी गार्डन मैं आज मंण्डी के एक अग्रबाल समाज का तेरहबी का भोजन ब्यबस्था रखी गई थी बह सारा सामान भी बाढ; मैं बहगया, इस बाढ; मैं सबसे अधिक नुकसान कोठारी गार्डन मैं हुआ है साथ ही नहीं सब्जी मंडी मैं बनी दुकानें क्षतिग्रस्त होने से उनकी सब्जीयां भी बहगई ब कोठारी गार्डन के मैनरोढ मैं बनी दुकानों मैं पानी भरने से दुकानदारौ का लाखौरुपये कीक्षति पहुंची है।

Comments

Popular posts from this blog

तीन भाइयों पर हमला, एक को गोली लगी; स्कॉर्पियो और शिफ्ट कार क्षतिग्रस्त

शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम टोकनपुर में जेसीबी मशीन को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में एक युवक को गोली लगी और दो अन्य घायल हो गए। घटना में अंकित सोलंकी को गोली लगी है। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उनके भाई अभिषेक और अजब सिंह को भी चोट आई हैं। हमलावरों ने पीड़ितों की स्कॉर्पियो और शिफ्ट कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित अंकित सोलंकी ने बताया कि उनकी जेसीबी मशीन इमलिया हार में काम कर रही थी। अर्जुन सोलंकी और राजा सोलंकी ने फोन कर मशीन बंद करने की धमकी दी। 2 अप्रैल की रात अर्जुन ने मिलने के लिए बुलाया। लोहे के हथियारों और लाठियों से हमला अंकित अपने दोनों भाइयों के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पहले से मौजूद अर्जुन, नरोत्तम, रविंद्र और राजा सोलंकी ने लोहे के हथियारों और लाठियों से हमला कर दिया। बाद में रामवीर भदौरिया, कालू भदौरिया, टिंकू सोलंकी और बलवीर कुशवाह भी आ गए। आराेपियाें ने पीड़ित के साथ मारपीट और कार में ताेड़फोड़ की, उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करैरा...

शिवपुरी रिटायर्ड पुलिस ए एस आई बालकृष्ण शर्मा को शिवपुरी भाजपा नेता की बाइक ने मारी टक्कर बीते माह गंभीर रूप से घायल हुए कोमा में।

मुकेश गौड़ आशीष गौड  शिवपुरी बालकृष्ण शर्मा द्वारा प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि मैं रोज की तरह सुबह मॉर्निंग में स्थान कर्बला रोड पर पर अपने साथी गोपाल दास के साथ टहलने गया तो पीछे से बहान चालक ने टक्कर मार दी। बाइक सवार मौके से फरार हो गया बाइक पवन जैन पी एस होटल संचालक की बताई जा रही है फरियादी का कहना फरियादी के साथ  गोपालदास सिंघल पिता स्व श्रीकृष्ण सिंघल उम्र 64 साल निवासी विष्णु मदिर के पीछे रितेश का बाडा शिवपुरी ने उपस्थित थाना आकर जुबानी रिपोर्ट किया कि दिनांक 1.3.2025 को शाम करीब 6/30 बजे की बात है मै व मेरे दोस्त बालकिशन शर्मा रिटायर्ड पुलिस दीवान पैदल पैदल दो बत्ती तरफ अपने घर जा रहे थे तभी परमधन होटल के पास पहुंचे तभी पीछे से एक मो.साचालक अपनी मो.सा, को बडी तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया और मेरे दोस्त बालकिशन में पीछे से टक्कर मार दी जिससे बालकिशन के सिर, दाहिने पैर व शरीर मे चोटे आई मैने पीछे से मो. सा को देख लिया था जो हीरो होण्डा सीडी डान सिल्वर रंग की गाडी थी जिसपर पीछे नंबर प्लेट पर एम पी 05 एम बी 3311 लिखा हुआ था फिर मैने बालकिशन के लडके ...

हार्वेस्टर का पहिया चढ़ने से किसान की मौके पर ही मौत, पीछे पीछे चल रहा था

बामौरकला। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के बामौरकला थाना सीमा में आने वाले पिपरा गांव मे निवास करने वाले एक किसान की खेत में हार्वेस्टर के नीचे दबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किसान हारवेस्टर के पीछे हार्वेस्टर से बच रहे गेहूं की बाल काट रहा था,इसी दौरान हारवेस्टर के ड्राइवर ने लापरवाही बरती और हार्वेस्टर को पीछे चला दिया जिससे वह हारवेस्टर के पहिए के नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई। बामौरकला थाने में कैलाश रजक उम्र 25 साल ने बताया कि उसने गांव के नरेंद्र श्रीवास्तव का खेत बटाई से खेती की है और गेहूं की फसल कटाई हार्वेस्टर से कराई जा रही थी। आज 11 बजे गेहूं की फसल की कटाई की जा रही थी। हारवेस्टर के पीछे कैलाश पुत्र स्व:रमुआ रजक उम्र 50 के पीछे हारवेस्टर से बची हुई फसल को हासिए से काट रहे थे। उसी समय हारवेस्टर के चालक ने लापरवाही के चलते पीछे की ओर चला दिया,जिससे उसके पीछे चल रहे किसान रमुआ पर हारवेस्टर चढ गया। इस घटना में रमुआ पर हारवेस्टर का पहिया चढ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।   इनका कहना है ग्राम पिपरा के कैलाश रजक की हार्वेस्टर के नीचे दबने से मौ...