प्रधानमंत्री आवास योजना की,,लंबित डीपीआर की स्वीकृति के संबंध में एसडीएम एवं सीएमओ कोलारस को सौंपा ज्ञापन
प्रधानमंत्री आवास योजना की सर्वे सूची को लेकर एसडीएम गणेश जायसवाल को आज``` प्रदीप त्यागी द्वारा हितग्राहियों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया ,,जानकारी देते हुए प्रदीप त्यागी ने बताया कि करीब 8 माह पूर्व लगभग 800 हितग्राहियों की आवास सूची का सर्वे कराया गया था`` जिसका लाभ आज दिनांक तक किसी भी हितग्राही को नहीं मिला है प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ` से कोलारस हितग्राही वंचित रह रहे हैं ""'आवास की सर्वे सूची को शीघ्र आवंटन के लिए भेजा जाए जिससे हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ मिल सके एसडीएम कोलारस ने सूची आवंटन के लिए भेजने का जल्द आश्वासन दिया है ! ज्ञापन देने बालों में प्रदीप त्यागी मुरारी शिशुपाल ,,दीपक ,नरेंद्र मानसिंह , शुगर सिंह,महाराज सिंह,, आदि लोगों ने ज्ञापन सौंपा
Comments
Post a Comment