कोलारस नगर में नेत्र शिविर का आयोजन राजेंद्र गौड़ मुकेश गौड द्वारा निशुल्क आंखों की जांच का आयोजन किया गया जिसमें बीपी , मधुमेह (शुगर ) का परीक्षण डॉ अनिल मिश्रा एवं विनोद शर्मा द्वारा किया गया जिसमें कोलारस विधानसभा से जुड़े काफी दूर-दूर से व्यक्ति आय
जिसमें आधुनिक मशीनों एवं योग्य डॉक्टरों द्वारा नेत्र परीक्षण एवं मोतिया बिंदु ऑपरेशन के लिए चयन किया गया नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए चयनित मरीजों का गुणा लायंस नेत्र चिकित्सालय के लिए ले जाना एवं लाना किया गया
कई लोगों को लाभ प्राप्त हुआ कार्यक्रम के बाद पत्रकार मुकेश गौड़ भवन पर नगर के गणमान्य एवं समाजसेवियों द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण को हरा भरा बनाए रखने का प्रयास किया ! जिसमें राजेंद्र गौड़ राजकुमार जैन ( समाजसेवी ) , अशोक गौड़ , पत्रकार मुकेश गौड़ , रामजी लाल गोमती धाकड़ ( पूर्व मंडी अध्यक्ष ) , कोलारस उपजेल जेलर युसूफ खान , नगर पंचायत सीएमओ महेश चंद्र जाटव , मनोज काले , श्री लाल भार्गव , आशीष गौड़ , रामेश्वर शिवहरे , सोनू मोनू जिंदल , मुकेश भार्गव , राकेश सेन , किराना स्टोर व्यापारी गोपाल गौड़ , दीपक जैन, विपिन ( मित्तल जनरल स्टोर ) , , राजू कुशवाहा , पीयूष गौड , पप्पू कुशवाह , आयुष गौड , लट्टू राम कुशवाह , इरशाद काजी , रमेश कुशवाह , अमोल सिंह कुशवाह आदि लोगों ने वृक्षारोपण किया एवं नेत्र शिविर में भाग लेते हुए आंखों की जांच कराते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया !
Comments
Post a Comment