Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2021

अवैध जहरीली शराब परिवहन करता हुआ शिवपुरी प्रभारी तीर्थराज भारद्वाज गिरफ्तार किया

शिवपुरी  श्रीमान कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार एवम श्रीमान जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन जहरीली शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत  मंदसौर में हुई जहरीली शराब से मौतों के बाद विशेष सतर्कता के साथ शिवपुरी जिले में इस प्रकार की घटना की रोकथाम के लिए  लगातार कार्यवाहियां की जा रही हैं जिसके तहत लगातार दबिश दे कर अवैध शराब के विरुद्ध प्रकरण कायम कर सख्त कार्यवाही की जा रही है।  जिसमे दिनांक 19/08/2021 को वृत्त शिवपुरी प्रभारी तीर्थराज भारद्वाज को  मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटर साईकल पर अवैध जहरीली शराब सुरवाया की तरफ से ले कर शहर में आ रहा है इस पर तुरंत बल एकत्रित कर रोड चेकिंग शुरू की गई। जिसमें एक व्यक्ति मोटर साईकल पर लगभग 38 लीटर अवैध जहरीली शराब परिवहन करता हुआ गिरफ्तार किया गया । जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया । इसी प्रकार एक अन्य मामले में एक व्यक्ति 4 लीटर हाथ भट्टी मदिरा के साथ पकड़ा गया।  सम्पूर्ण कार्यवाही में कुल 03 प्रकरण कायम किये गए । इस कार्यवाही में  तीर्थराज भारद्वाज उपनिरीक्षक, श्र...

जिले में 75 वां राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ समारोह मनाया

मुकेश गौड़  शिवपुरी जिले में 75 वां राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। जिला मुख्यालय पर पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्‍टर अक्षय कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण पश्चात राष्ट्रगान का गायन हुआ। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के साथ परेड का निरीक्षण किया तथा सलामी ली। इस दौरान परेड की टुकड़ियों द्वारा हर्ष फायर किया गया। मुख्यमंत्री के संदेश का हुआ वाचन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रदेश की जनता के नाम प्रसारित संदेश का वाचन कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा रंग बिरंगे गुब्बारे खुले गगन में छोड़े गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा जिले के लोकतंत्र सेनानी को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। मार्चपास्ट में एसएएफ-1,पुलिस बल-2,होमगार्ड-3 नंबर पर संयुक्त परेड में एस ए एफ सशस्त्र बल, पुलिस बल पुरूष, पुलिस बल महिला और ...

अवंतीबाई छात्रावास में धूमधाम से मनाई गई वीरांगना की 190 वीं जयंती

कोलारस-स्थानीय अवंतीबाई लोधी छात्रावास में वीरांगना अवंतीबाई की 190वीं जयंती विगत 16 अगस्त को धूमधाम से मनाई गई ! इस अवसर पर अवंतीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वक्ताओं ने उनके त्याग और बलिदान और गौरवगाथा को स्मरण किया ! 1857 की क्रांति की प्रथम शहीद इस वीरांगना का नाम देश के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है ,जिन्होंने अपने शौर्य से ब्रिटिश साम्राज्य की चूलें हिलाकर रख दी थीं ! इस अवसर पर छात्रावास परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया ! साथ ही समाज में आर्थिक उन्नति, महिला सशक्तिकरण ,समाज सुधार का अलख जगाने के शिक्षा पर अधिक से अधिक जोर देने का आह्वान किया गया ! इस अवसर पर महेन्द्र सिंह लोधी, सुरेन्द्र सिंह लोधी( ब्लॉक अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ),दीपक लोधी जिला उपाध्यक्ष अखिल भारतीय युवा लोधी महासभा, सुरेन्द्र सिंह लोधी शिक्षक अलावदी वाले, देवी सिंह लोधी शिक्षकभड़ौता , विक्रम सिंह लोधी, ब्रजराज सिंह नरवरिया , पवन लोधी अकौदा, वीरेंद्र लोधी लगदा,दिलीप लोधी एडव्होकेट कोषाध्यक्ष बार कौंसिल कोलारस,भारतेंद्र सिं...

प्रधानमंत्री आवास योजना की,,लंबित डीपीआर की स्वीकृति के संबंध में एसडीएम एवं सीएमओ कोलारस को सौंपा ज्ञापन

कोलारस नगर में आज दिनांक 17 अगस्त   प्रधानमंत्री  आवास योजना की सर्वे सूची को लेकर एसडीएम गणेश जायसवाल को आज``` प्रदीप त्यागी द्वारा हितग्राहियों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया ,,जानकारी देते हुए प्रदीप त्यागी ने बताया कि करीब 8 माह पूर्व लगभग 800 हितग्राहियों की आवास सूची का सर्वे कराया गया था`` जिसका लाभ आज दिनांक तक किसी भी हितग्राही को नहीं मिला है प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ` से कोलारस हितग्राही वंचित रह रहे हैं ""'आवास की सर्वे सूची को शीघ्र आवंटन के लिए भेजा जाए जिससे हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ मिल सके एसडीएम कोलारस ने सूची आवंटन के लिए भेजने का जल्द आश्वासन दिया है ! ज्ञापन देने बालों में प्रदीप त्यागी मुरारी शिशुपाल ,,दीपक ,नरेंद्र मानसिंह , शुगर सिंह,महाराज सिंह,, आदि लोगों ने ज्ञापन सौंपा

कोलारस वासियों की ओर से कैंट थाना प्रभारी अवनीत शर्मा जी को उत्कृष्ट कार्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं...,

  गुना - जिला मुख्यालय पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में प्रदेश शासन के उर्जा मंत्री एवं गुना जिले के प्रभारी मंत्री प्रधुमन सिंह तोमर ने पुलिस विभाग में उत्क्रष्ट कार्य करने के लिए कैंट पुलिस थाने में पदस्थ टीआई अवनीत शर्मा को प्रसत्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। इस अवसर पर जिला कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए एवं जिला पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे। इसके पूर्व ti अवनीत शर्मा गुना कोतवाली एवं कोलारस पुलिस थाने में पदस्थ थे तब भी उन्हे कई बार उत्क्रष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया जा चुका है। राजेंद्र गौड़ , पत्रकार मुकेश गौड ,  कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा , थाना प्रभारी संजय मिश्रा , जेलर बीएस मौर्य शिवपुरी , मुकेश गौड़ (थाना प्रभारी) विनोद शर्मा (श्याम टेंट हाउस गुना) ,  अंशु रघुवंशी , मुकेश शर्मा (कैंन्ट गुना)

CM शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया से चर्चा कर किया बड़ा ऐलान...

ग्वालियर-  बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरान किया !बर्तन भाड़े, कपड़े लत्ते, अनाज, पूरे गांव के अनाज का अनाज अंकुरित हो गया, सड़ गया है- शिवराज सिंह, आंकलन करके जल्द राहत की राशि दी जाएगी, तत्काल भोजन के लिए आधा-आधा क्विंटल राशन हर परिवार को दिया जाएगा, ताकि तत्काल भोजन का काम चल सके-  फसल अगर नष्ट हुई है, तो उसके भी नुकसान का आंकलन करके उसकी राहत राशि अलग दी जाएगी- शिवराज, अगर कुआं और बांकी कोई चीज नष्ट हुआ हो, नलकूप हो तो उसके भी ₹25 हजार दिए जाएंगे, मवेशी अगर बह गई हो गाय,भैंस, बैल ₹30 हजार दिए जाएंगे,छोटे बछड़े-बछड़ी हुए तो उसके भी ₹10 हजार दिए जाएंगे- शिवराज ग्वालियर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर हैं सीएम शिवराज सिंह चौहान।

कोलारस एडवोकेट संघ के अध्यक्ष दांगी जी की माता जी का दु:खद निधन....।।

      🖋️ प्रधान संपादक :-  पत्रकार मुकेश गौड़ 🖋️ कोलारस - कोलारस अभिभाषक संघ के अध्यक्ष घुमन सिंह दांगी की पूज्यनीय माता जी रामकली पत्नी जसवंत सिंह दांगी चकरा वाले जिनका 77 वर्ष की आयु में शनिवार को दुःखद निधन हो गया श्रीमती रामकली दांगी जी का अंतिम संस्कार उनके ग्रह ग्राम चकरा में शनिवार की दोपहर किया गया अस्थि संचय का कार्यक्रम सोमवार की सुबह 09 बजे रखा गया है अभिभाषक संघ के अध्यक्ष दांगी की पूज्य माताजी के दुःखद निधन पर कोलारस के अभिभाषकों सहित अनेक लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है शोक व्यक्त करने वालों में श्री राजेंद्र गौड़ रामजी व्यास मुकेश गौड़ पत्रकार मुकेश पाराशर मठाधीश चंचल पाराशर अशोक गोड दीपक गौड़ इरशाद काजी आशीष गौड दीपक जैन स्पेयर पार्ट्स घनश्याम मुकेश भार्गव गोलू गौड पाठक अभिभाषक, शंकरलाल रावत अभिभाषक, मनीष दरवारी अभिभाषक, , संतोष गौड़ अभिभाषक, जसप्रीत सिंह अभिभाषक, सर्जन पठान एडवोकेट मुकेश राजोरिया ऋषभ जैन संजू बैरागी आशीष मिश्रा एडवोकेट , राकेश सेन , विपिन मित्तल , मोनू सोनू जिंदल अजहरुद्दीन आंसू एडवोकेट

श्योपुर में बारिश से तबाही, दो लोगों की डूबने से मौत, सैकड़ों घरों में भरा पानी

जिले में बारिश ने ऐसी तबाही मचाई कि सब कुछ तबाह कर दिया। जिसने भी इस मंजर को देखा, उसकी रूह कांप उठी। श्योपुर में इतनी ब़ड़ी तबाही के बाद भी जिला प्रशासन स्विच ऑफ मोड पर रहा। 2 दिन से कलेक्टर एसपी के मोबाइल स्विच ऑफ हैं। शहर में 2 दिन से बिजली व इंटरनेट व्यवस्था बंद है। शहर में सुबह आवदा डैम फूटने की जैसे ही अफवाह उ़ड़ी तो चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों को छो़ड़कर अपनी जान बचाने केलिए सुरक्षित स्थानों पर भागते नजर आए।प्रशासन ने आनन-फानन में शहर में गाड़ियां दौ़ड़ाकर लोगों को आवदा डैम नहीं टूटने की सूचना दी। इस तबाही में 2 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। कई लोगों के बहने की जानकारी है। सीप नदी ने ऐसा रौद्र रूप दिखाया कि पूरे शहर को जलमग्न कर दिया। सोमवार सुबह लोग नींद से सो कर उठ भी नहीं है कि चारों तरफ मौत से गिर गए। शहर के किला क्षेत्र और अजा बस्ती में इतनी रफ्तार से पानी घुसा कि लोग अपने घरों से भी बाहर नहीं निकल पाए। सैक़ड़ों लोग घरों में फंसे रह गए। अग्रवाल भवन के पास भैंस पा़ड़ा में सैक़ड़ों लोगों को एक दूसरे की छत पर रस्सियों के सहारे बाहर निकाला। इस इलाके में अल्पसं...

कोलारस स्वास्थ्य केंद्र ने उपजेल मैं बंदियों को कोविडसील्ड वैक्सीन प्रथम डोज लगाया

कोलारस उपजेल में दिनांक 31 जुलाई 2021 समुदाय स्वास्थ्य केंद्र द्वारा नई आमद में आए बंदियों को कोविड-19 वैक्सीन का प्रथम डोज लगवाया वहीं दूसरी ओर जेल स्टाफ के सदस्य को भी कोविड वैक्सीन लगवाई  पूर्व में भी जेल के समस्त बंदियों को प्रथम डोज लगाया जा चुका है ! इसके साथ ही समस्त बंदियों को मधुमेह ( शुगर ) जांच कराई गई जो कि सामान्य रही एक बंदी को टीवी जैसी भयानक बीमारी की जांच की गई जो कि सामान्य रही ! इस अवसर पर समस्त जेल स्टाफ जिला डॉक्टर मोहम्मद फाइम खान उपस्थित रहे !

भाजपा मंडल कोलारस की मंडल कार्यसमिति की बैठक संम्पन्न*

कोलारस-भारतीय जनता पार्टी मंडल कोलारस की मंडल कार्यसमिति बैठक नगर के स्नेह बिहारी गार्डन में आयोजित की गई जिसका प्रारंभ सुबह 11 बजे से हुआ सर्वप्रथम उद्घाटन सत्र में उपस्थित अतिथि मा. जिलाध्यक्ष राजू बाथम ,जिला प्रभारी सोनू बिरथरे ,जंडेल सिंह गुर्जर ,मंडल प्रभारी ,विपिन खेमरिया ,मंडल अध्यक्ष शिखर धाकड़ ने भारत माता व श्रद्धय प. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी,प. दीनदयाल जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रजल्लन कर बैठक का शुभारंभ किया तदउपरांत मंडल अध्यक्ष द्वारा स्वागत भाषण दिया गया इसके बाद प्रथम सत्र में जिला प्रभारी सोनू बिरथरे ने सेवा की संगठन-2 के वृत पर चर्चा की द्वितीय सत्र में मा. जिलाध्यक्ष ने संगठन की आगामी गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की समीक्षा व योजना पर चर्चा की तृतीय सत्र में स्वास्थ एवं स्वयं सेवक योजना पर संबोधन मंडल स्वास्थ समिति के सदस्य द्वारा दिया गया चतुर्थ सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में मा.एवं जिला उपाध्यक्ष एल जिसमें स्वावलम्बी मंडल-सक्षम ग्राम/नगर केंद्र सक्रिय बूथ विषय पर मा. विधायक ने चर्चा की पंचम सत्र में मंडल में दिवगंत हुए कार्यकर्ताओं को श्रद्धां...

कोलारस दिनांक 1 अगस्त पत्रकार गौड भवन पर नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन रखा गया

  मुकेश गौड कोलारस नगर में नेत्र शिविर का आयोजन राजेंद्र गौड़ मुकेश गौड द्वारा निशुल्क आंखों की जांच का आयोजन किया गया जिसमें बीपी , मधुमेह (शुगर ) का परीक्षण डॉ अनिल मिश्रा एवं विनोद शर्मा द्वारा किया गया जिसमें कोलारस विधानसभा से जुड़े काफी दूर-दूर से व्यक्ति आय      जिसमें आधुनिक मशीनों एवं योग्य डॉक्टरों द्वारा नेत्र परीक्षण एवं मोतिया बिंदु ऑपरेशन के लिए चयन किया गया नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए चयनित मरीजों का गुणा लायंस नेत्र चिकित्सालय के लिए ले जाना एवं लाना किया गया  कई लोगों को लाभ प्राप्त हुआ कार्यक्रम के बाद पत्रकार मुकेश गौड़ भवन पर नगर के गणमान्य एवं समाजसेवियों द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण को हरा भरा बनाए रखने का प्रयास किया ! जिसमें राजेंद्र गौड़ राजकुमार जैन ( समाजसेवी ) , अशोक गौड़ , पत्रकार मुकेश गौड़ , रामजी लाल गोमती धाकड़ ( पूर्व मंडी अध्यक्ष ) , कोलारस उपजेल जेलर युसूफ खान , नगर पंचायत सीएमओ महेश चंद्र जाटव , मनोज काले , श्री लाल भार्गव , आशीष गौड़ , रामेश्वर शिवहरे , सोनू मोनू जिंदल , मुकेश भार्गव , राकेश सेन , कि...