कोबरा न्यूज
शिवपुरी। बढ़ती मंहगाई एवं बेरोगारी के खिलाफ मध्यप्रदेश कांग्रसे कमेटी ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर के नाम सौंपा। ज्ञापन मे ंबताया गया कि बेतहासा मूल्यवृद्धि के कारण बेरोजगारी एवं पेट्रोलियम पदार्थों की बेतहासा मूल्यवृिद्ध के कारण मध्यप्रदश्ेा का जनमानस बहुत पीड़ितत है, वहीं बिजली बिलों में अनाप शनाप टैक्स जोड़कर गरीबों को पीड़ित किया जा रहा है। जिसको लेकर ाापन सौंपा गया जिसमें निम्न मांगें रखी गई उनमें पेट्रोयिम पदार्थ पेट्रोल, डीजल, गैस रेट मध्यप्रदेश मे ंअत्यधिक है यूपी राजय की तर्ज पर राज्य टेक्य को कम कर मूल्य वृद्ध कम कराय जाए जिसमें जनमानस को लाभ लिेगा। किसानों के ऊपर तीन काले कानून भारत सरकार द्वारा थापे गए है जिनमें सभी किसान आहत हैं मंडी समाप्त होने, स्टॉक लिमिट खत्म होने का निराकरण किया जाए। बिजली बिल मार्च 2020 के पूर्व की िस्थति में 100 में 100 यूनिट कराया जाए। पानी की समस्या का हल कराया जाए। बेरोजगारी का समसया का हल कराया जाए। आदि के बारे में ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गई।
Comments
Post a Comment