🐍 कोबरा न्यूज़ 🐍
कोलारस विधानसभा के लगभग 50 से 60 सिंधिया समर्थक नेताओं ने दिल्ली पहुचकर ज्योतिराज सिंधिया से मुलाकात की है जब हमने एक सिंधिया समर्थक से बात की आज एक साथ आधा सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ताओ का इस तरह अचानक दिल्ली पहुचकर सिंधिया से मिलना क्या कारण है तो समर्थक द्वारा बताया गया की कुछ नही बस महाराज के कैबिनेट मंत्री बनने पर सभी कार्यकर्ता साथी बधाई देने सभी लोग एक साथ आये है
सवाल यह है की कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सिंधिया जी ने समर्थकों को निर्देश है दिए है की कोई भी कार्यकर्ता दिल्ली न आये में जल्द ग्वालियर आकर सभी कार्यकर्ताओं साथियों से मिलूंगा इसके बाद भी एक साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का दिल्ली पहुंचना कही न कही कोई कारण हो सकता है सवाल यह भी है की दिल्ली जाने बालो में कोलारस विधानसभा के ज्यादातर समर्थक शामिल है
Comments
Post a Comment