कोबरा न्यूज
कोलारस निवासी दीपेश गौड़ पुत्र सुरेश गौड़ ने आज कोबरा न्यूज़ कार्यालय पर मुकेश गौड़ को मोटर साइकिल चोरी की मालिक दीपेश ने जानकारी दी दिनांक 25 जुलाई के दोपहर 1:30 बजे अपने घर के सामने रखी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 33 एमआर 9985 को करीब 3:00 बजे देखा मैंने घर के बाहर आकर देखा तो मेरी मोटर साइकिल घर के बाहर नहीं मिली फिर मैंने पड़ोस में रहने वाले गोपाल कृष्ण गौड के घर लगे सी सी टीवी कैमरे में जाकर देखा तो दो अज्ञात चोर करीब 3:00 बजे मेरी मोटर साइकिल को चोरी कर कोलारस के मानीपुरा की ओर ले जा रहे उसके बाद मैंने मोटर साइकिल की तलाश आसपास की तो नहीं मिली मोटर साइकिल प्लैटिना बजाज कंपनी की थी जिसकी रिपोर्ट कोलारस थाना में दिनांक 26 जुलाई को दर्ज कर दि है
एफआईआर क्रमांक 0330 प्रकरण क्रमांक क्रमांक 154 ( दंड प्रक्रिया ) धारा 379 के तहत प्रकरण पुलिस ने मामला विवेचना में लिया
Comments
Post a Comment