कोलारस लुकवासा में श्री राम कृषि बीज भंडार दुकान का अंशु रघुवंशी शिवपुरी गुना भा जा पा नेत्री ने फीता काटकर शुभारंभ किया.....
🖋️ पत्रकार मुकेश गौड़ ✍🏻
कोलारस के ग्राम लुकवासा में नवीन दुकान श्री राम कृषि बीज भंडार का शुभारंभ गुना भाजपा नेत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष अंशु रघुवंशी ने लुकवासा में शिवपुरी अशोकनगर गुना की लाडली बहन अंशु रघुवंशी ने को रोना काल में 11 लाख रुपए की राशि कोविड-19 मैं दी बिना शासकीय फंड के अपने निजी फंड से अंशु रघुवंशी गुना शिवपुरी क्षेत्र की रघुवंशी समाज की पहली नेत्री है जिन्होंने इतनी बड़ी राशि दी बिना पद प्रतिष्ठा के अंशु रघुवंशी लोगों की मौजूदगी में दुकान का फीता काट कर दुकान संचालक रामू रघुवंशी शिवेंद्र रघुवंशी निवासी जूर को सैकड़ा से अधिक लोग उपस्थित होकर दी बधाई..
डॉक्टर के के शर्मा , महेंद्र दाऊ , राजू रघुवंशी , बिल्लू पटेल हरिओम रघुवंशी भरत रघुवंशी राजकुमार यादव दीगोद ब्लॉक अध्यक्ष बदरवास , अंकित रघुवंशी पलमाल रघुवंशी लुकवासा, परमाल रघुवंशी ऊकाबल , दादा हरनाम सिंह रघुवंशी , मंडल अध्यक्ष विजेंद्र सिंह रघुवंशी , पत्रकार मुकेश गौड , इरशाद काजी , आशीष गौड़ , मंडल अध्यक्ष शिखर धाकड़ , मुकेश पाराशर , रामजी व्यास , संतोष तिवारी , सोनू जिंदल जनरल स्टोर कोलारस , जगदीश जादौन , श्री राम गौड़
Comments
Post a Comment