अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि
श्री महावीर प्रसाद जी जैन (मजले), बृजमोहन जैन जी के बड़े भाई श्री शिखरचंद्र जैन जी ( अकोदा वाले) उम्र 56 वर्ष की आयु में उनका आज दिनांक 1 जुलाई रात्रि में हृदयगति रुक जाने से निधन हो गया
जिनकी अंतिम यात्रा निज निवास एप्रोच रोड से दिनांक 2 जून सुबह 8 बजे मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान किया कोलारस नगर के लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की राजेंद्र गौड़ मुकेश पाराशर मठाधीश रामजी व्यास चंचल पाराशर पत्रकार मुकेश गौड़ अशोक गौड़ गोपाल कृष्ण गौड मुकेश भार्गव दुर्गेश कुशवाह भाजपा सदस्य रक्षपाल डॉक्टर शिकर धाकड़ जितेंद्र जैन गोटू रामस्वरूप आदिश जैन अन्नी ठेकेदार ओपी भार्गव इरशाद काजी आशीष गौड़ राजकुमार जैन रमेश चंद शर्मा विक्रम ब्यास आयुष गौड़ डॉक्टर विवेक शर्मा प्रदीप गौड़ दीपक जैन स्पेयर पार्ट्स किंग आनंद जैन दीपक गोयल आदि लोगों ने शोक व्यक्त किया
Comments
Post a Comment