कोबरा न्यूज
कोलारस-भडौता के बीच सिंध नदी पर बनी पुलिया पर पानी आने से एक कार फंस गई. कार नदी के बीच में दो पुलिया के बीच बने टापू पर खड़ी है. जैसे ही ग्रामीणों को इसकी जानकारी लगी. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर कार में सवार पांचों यात्रियों को सकुशल टापू से रेस्क्यू कर लिया. स्थानीय प्रशासन के अनुसार नदी में पानी कम होने पर ही कार को टापू से निकाला जा सकेगा.
Comments
Post a Comment