कोबरा न्यूज
कोलारस तहसील के ग्राम अनदपुर में 3 दिन से लाइट ना आने से ग्रामीण आक्रोश में
सुबह 25 तारीख से लाइट गोल है जो कि लुकवासा पावर हाउस से आनंदपुर लाइट फीटर मात्र एक गांव है जिसकी लाइट बंद कर रखी है स्पष्ट जानकारी देने के लिए कोई भी तैयार नहीं है पूरे गांव में रोष व्याप्त है फोन लगाने पर 1 घंटे 2 घंटे पावर हाउस द्वारा जानकारी दी जाती है लेकिन अभी तक समस्या का कोई हल नहीं हो सका है सारे गांव में रोष व्याप्त है पशुओं के लिए जो पानी की होदी भरी जाती थी वह भी खाली पड़ी है मुझे गर्मियों के सीजन से यही हाल बना हुआ है अगर समस्या का समाधान नहीं होता तो ग्रामीण जन द्वारा लुकवासा पावर हाउस का घेराव करेंगे
Comments
Post a Comment