Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2021

कोलारस गौड़ भवन नि:शुल्क आंखों की जांच शिविर एवं वृक्षारोपण आयोजित

कोलारस नगर दिनांक 1 अगस्त 2021  समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक  निःशुल्क आंखों की जांच एवं मोतिया बिंदु चयन , मधुमेह परीक्षण एवं बी. पी   परीक्षण किया जाएगा    

शिवपुरी रामनिवास गुर्जर ने हमारी टपरियों में लगा दी आग, जमीन पर चाहता है जबरन कब्जा....

                        कोबरा न्यूज शिवपुरी। खबर किशनपुर ग्राम से आ रही है। यहां एक दबंग युवक जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहता है और कब्जा न देने की िस्थति में जान से मारने की धमकी दे रहा हैं। मामले को लेकर कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है। जानकारी के अनुसार रामनिवास गुर्जर, भरतसिंह गुर्जर निवासी मगरौनी द्वारा हमारी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं। मामले को ेकर कई बार थाने में शिकायत की गई लेकिन हमारी सुनवाई नहीं हो रही है। आरोपितों द्वारा हमें गाली-गलोंज की जाती है और कब्जे को हटाने को कहा जाता है। मामले को लेकर अशोक आदिवासी सहित किशनपुर के ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की है

शिवपुरी मंहगाई एवं बेरोजगारी को रोकने म.प्र कांग्रेस कामेटी ने सौंपा ज्ञापन...

                          कोबरा न्यूज  शिवपुरी। बढ़ती मंहगाई एवं बेरोगारी के खिलाफ मध्यप्रदेश कांग्रसे कमेटी ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर के नाम सौंपा। ज्ञापन मे ंबताया गया कि बेतहासा मूल्यवृद्धि के कारण बेरोजगारी एवं पेट्रोलियम पदार्थों की बेतहासा मूल्यवृिद्ध के कारण मध्यप्रदश्ेा का जनमानस बहुत पीड़ितत है, वहीं बिजली बिलों में अनाप शनाप टैक्स जोड़कर गरीबों को पीड़ित किया जा रहा है। जिसको लेकर ाापन सौंपा गया जिसमें निम्न मांगें रखी गई उनमें पेट्रोयिम पदार्थ पेट्रोल, डीजल, गैस रेट मध्यप्रदेश मे ंअत्यधिक है यूपी राजय की तर्ज पर राज्य टेक्य को कम कर मूल्य वृद्ध कम कराय जाए जिसमें जनमानस को लाभ लिेगा। किसानों के ऊपर तीन काले कानून भारत सरकार द्वारा थापे गए है जिनमें सभी किसान आहत हैं मंडी समाप्त होने, स्टॉक लिमिट खत्म होने का निराकरण किया जाए। बिजली बिल मार्च 2020 के पूर्व की िस्थति में 100 में 100 यूनिट कराया जाए। पानी की समस्या का हल कराया जाए। बेरोजगारी का समसया का हल कराया जाए। आदि के बारे में ज्ञा...

कोलारस सिंध नदी पर बनी दो पुलिया के बीच टापू पर फंसी कार, 5 लोगों का किया गया रेस्क्यू....

                            कोबरा न्यूज  कोलारस-भडौता के बीच सिंध नदी पर बनी पुलिया पर पानी आने से एक कार फंस गई. कार नदी के बीच में दो पुलिया के बीच बने टापू पर खड़ी है. जैसे ही ग्रामीणों को इसकी जानकारी लगी. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर कार में सवार पांचों यात्रियों को सकुशल टापू से रेस्क्यू कर लिया. स्थानीय प्रशासन के अनुसार नदी में पानी कम होने पर ही कार को टापू से निकाला जा सकेगा.

कोलारस के ग्राम अनदपुर मैं 3 दिनों से लाइट ना आने से ग्रामीण आक्रोश में.....।

                             कोबरा न्यूज कोलारस तहसील के ग्राम अनदपुर में 3 दिन से लाइट ना आने से ग्रामीण आक्रोश में सुबह 25 तारीख से लाइट गोल है जो कि लुकवासा पावर हाउस से आनंदपुर लाइट फीटर मात्र एक गांव है जिसकी लाइट बंद कर रखी है स्पष्ट जानकारी देने के लिए कोई भी तैयार नहीं है पूरे गांव में रोष व्याप्त है फोन लगाने पर 1 घंटे 2 घंटे पावर हाउस द्वारा जानकारी दी जाती है लेकिन अभी तक समस्या का कोई हल नहीं हो सका है सारे गांव में रोष व्याप्त है पशुओं के लिए जो पानी की होदी भरी जाती थी वह भी खाली पड़ी है मुझे गर्मियों के सीजन से यही हाल बना हुआ है अगर समस्या का समाधान नहीं होता तो ग्रामीण जन द्वारा लुकवासा पावर हाउस का घेराव करेंगे

कोलारस में मोटर साइकिल कि दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है चोरी की वारदात....।

                      कोबरा न्यूज कोलारस निवासी दीपेश गौड़ पुत्र सुरेश गौड़ ने आज कोबरा न्यूज़ कार्यालय पर मुकेश गौड़ को मोटर साइकिल चोरी की मालिक दीपेश ने जानकारी दी दिनांक 25 जुलाई के दोपहर 1:30 बजे अपने घर के सामने रखी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 33 एमआर 9985 को करीब 3:00 बजे देखा मैंने घर के बाहर आकर देखा तो मेरी मोटर साइकिल घर के बाहर नहीं मिली फिर मैंने पड़ोस में रहने वाले गोपाल कृष्ण गौड के घर लगे सी सी टीवी कैमरे में जाकर देखा तो दो अज्ञात चोर करीब 3:00 बजे मेरी मोटर साइकिल को चोरी कर कोलारस के मानीपुरा की ओर ले जा रहे उसके बाद मैंने मोटर साइकिल की तलाश आसपास की तो नहीं मिली मोटर साइकिल प्लैटिना बजाज कंपनी की थी जिसकी रिपोर्ट कोलारस थाना में दिनांक 26 जुलाई को दर्ज कर दि है  एफआईआर क्रमांक 0330 प्रकरण क्रमांक क्रमांक 154 ( दंड प्रक्रिया ) धारा 379 के तहत प्रकरण पुलिस ने मामला विवेचना में लिया

कोलारस सिंधिया समर्थक अपनी समस्याओं को लेकर पहुचे दिल्ली......।

                    🐍 कोबरा न्यूज़ 🐍 कोलारस विधानसभा के लगभग 50 से 60 सिंधिया समर्थक नेताओं ने दिल्ली पहुचकर ज्योतिराज सिंधिया से मुलाकात की है जब हमने एक सिंधिया समर्थक से बात की आज एक साथ आधा सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ताओ का इस तरह अचानक दिल्ली पहुचकर सिंधिया से मिलना क्या कारण है तो समर्थक द्वारा बताया गया की कुछ नही बस महाराज के कैबिनेट मंत्री बनने पर सभी कार्यकर्ता साथी बधाई देने सभी लोग एक साथ आये है  सवाल यह है की कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सिंधिया जी ने समर्थकों को निर्देश है दिए है की कोई भी कार्यकर्ता दिल्ली न आये में जल्द ग्वालियर आकर सभी कार्यकर्ताओं साथियों से मिलूंगा इसके बाद भी एक साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का दिल्ली पहुंचना कही न कही कोई कारण हो सकता है सवाल यह भी है की दिल्ली जाने बालो में कोलारस विधानसभा के ज्यादातर समर्थक शामिल है

कोलारस के ग्राम खतौरा में एक माह में दो बार हुई चोरी की वारदात....।

                   🐍 कोबरा न्यूज़ 🐍 कोलारस के ग्राम खतौरा में एक महा में दो जगह चोरी की वारदात हुई खतौरा व्यापारी जीतेंद्र जैन , सोनू जैन , के दुकान में 25 जुलाई की रात्रि में चोरों ने दीवाल तोड़कर दुकान को निशाना बनाया और बीड़ी बंडल सहित किराने की सामग्री एवं नगदी सामान चुराया खतौरा में चोरों की दहशत का माहौल बना हुआ पुलिस ने जांच कर तलाश जारी की....

कोलारस टीचर एसोसिएशन द्वारा महीनों से बंद पड़ी कोचिंग संस्थान को खोलने के लिए मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन....

                                            🐍 कोबरा न्यूज 🐍 कोलारस- टीचर एसोसिएशन द्वारा कोलारस तहसीलदार अखिलेश शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है BMI कोचिंग संचालक हेमंत मिश्रा ने बताया कई महीनों से लॉकडाउन के कारण बंद पड़े कोचिंग संस्थान को शासन की कोविड-19 के गाइडलाइंस के अनुसार खोलने की अनुमति प्रदान की जाए  ज्ञापन सौपते हुए मांग की गई है विगत कई महीनों से कोचिंग संस्थान बंद होने के कारण कोचिंग संचालक किराया देने में असमर्थ हैं शासन द्वारा कोचिंग खोलने की नई गाइडलाइन जारी करने की कृपा करें वर्तमान समय में शासन द्वारा बाजार जिम सिनेमाघर मॉल और कई जगहों पर 50% कर्मचारियों की उपस्थिति में परमिशन दे दी है परंतु प्राइवेट कोचिंग संस्थानों के लिए अभी तक कोई विचार या गाइडलाइन जारी नहीं की गई है 

कोलारस रिटायर्ड गिरदावर के निधन पर कर्मचारी एवं नगर वासियों ने शोक संवेदना व्यक्त की....।

🖋️ कोबरा न्यूज ✍🏻 कोलारस-जागेश्वर श्रीवास्तव राजेश श्रीवास्तव सुरेश श्रीवास्तव उषा-सुबोध श्रीवास्तव संजय श्रीवास्तव ( हैप्पी होम स्कूल ) विजय श्रीवास्तव अजय श्रीवास्तव (आईसेक्ट)के पिताजी श्री कोमल प्रसाद श्रीवास्तव जी ( राजगढ़ वालों) का देर रात में निधन हो गया है  भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें....💐 राजेंद्र गौड़ , पत्रकार मुकेश गौड़ , चंचल पाराशर मुकेश पाराशर मठाधीश रामजी व्यास इरशाद काजी आशीष   गौड़ आयुष गौड श्री राम गौड़ अशोक गौड़ मुकेश भार्गव ,दीपक जैन स्पेयर पार्ट्स, रामजी लाल धाकड़,  जितेंद्र जैन गोटू ,  हरवीर रघुवंशी ,  छोटा खेमरिया, शिखर धाकड़, मोनू जिंदल, डॉक्टर रक्षपाल कुशवाह, अनंत सिंह जाट पत्रकार ,आलोक बिंदल ,महेश श्रीवास्तव एडवोकेट , विनोद तिवारी , दीपक गौड़, अनिल ठेकेदार , गोलू गौड , सिमरन रंधव , डॉ विवेक शर्मा ,  गौरव श्रीवास्तव , आदि! 

कोलारस लुकवासा में श्री राम कृषि बीज भंडार दुकान का अंशु रघुवंशी शिवपुरी गुना भा जा पा नेत्री ने फीता काटकर शुभारंभ किया.....

🖋️ पत्रकार मुकेश गौड़ ✍🏻 कोलारस के ग्राम लुकवासा में नवीन दुकान श्री राम कृषि बीज भंडार का शुभारंभ गुना भाजपा नेत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष अंशु रघुवंशी ने लुकवासा में शिवपुरी अशोकनगर गुना की लाडली बहन अंशु रघुवंशी ने को रोना काल में 11 लाख रुपए की राशि कोविड-19 मैं दी बिना शासकीय फंड के अपने निजी फंड से अंशु रघुवंशी गुना शिवपुरी क्षेत्र की रघुवंशी समाज की पहली नेत्री है जिन्होंने इतनी बड़ी राशि दी बिना पद प्रतिष्ठा के अंशु रघुवंशी लोगों की मौजूदगी में दुकान का फीता काट कर दुकान संचालक रामू रघुवंशी शिवेंद्र रघुवंशी निवासी जूर को सैकड़ा से अधिक लोग उपस्थित होकर दी बधाई.. डॉक्टर के के शर्मा , महेंद्र दाऊ , राजू रघुवंशी , बिल्लू पटेल हरिओम रघुवंशी भरत रघुवंशी राजकुमार यादव दीगोद ब्लॉक अध्यक्ष बदरवास , अंकित रघुवंशी पलमाल रघुवंशी लुकवासा, परमाल रघुवंशी ऊकाबल , दादा हरनाम सिंह रघुवंशी , मंडल अध्यक्ष विजेंद्र सिंह रघुवंशी , पत्रकार मुकेश गौड , इरशाद काजी , आशीष गौड़ , मंडल अध्यक्ष शिखर धाकड़ , मुकेश पाराशर , रामजी व्यास , संतोष तिवारी , सोनू जिंदल जनरल स्टोर कोलारस , जगदीश जादौ...

मध्‍य प्रदेश में पंचायतों से पहले नगरीय निकायों के चुनाव कराए जाएंगे

राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने कहा समय-सीमा में पूरी करें नगरीय निकाय निर्वाचन की तैयारी। समीक्षा बैठक में दिये निर्देश। भोपाल । नगरीय निकाय आम निर्वाचन की तैयारी समय-सीमा में पूरी करें। निर्वाचन से संबंधित जो कार्यवाही शेष है, उसकी सूची बनायें और प्रत्येक कार्य समय पर करें। तैयारी पूरी होते ही आम निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जायेगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने यह निर्देश नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आगामी आम निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा के दौरान दिये। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण और वैक्सीनेशन की स्थिति के मद्देनजर वर्तमान में आम निर्वाचन करवाया जाना संभव है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पहले से ही आम निर्वाचन बहुत लेट हो चुके हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने कहा कि पहले नगरीय निकायों के निर्वाचन करवाये जायेंगे। सिंह ने प्रत्येक सेक्शन के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नई अमिट स्याही क्रय करने के आदेश जल्द जारी करें। नगरीय निकायों में बनने वा...

शिवपुरी बढ़ती महंगाई गैस, सिलेंडर ,पैट्रोल के बढ़ते दाम को लेकर महिला कांग्रेश ने शिवपुरी चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया...

शिवपुरी अखिल भारतीय महिला कॉंग्रेस सुश्री सुष्मिता देव के निर्देशानुसार महिला जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष सुश्री इंदु जैन के नेतृत्व में शिवपुरी में पेट्रोल डीजल गैस सिलेंडर खाने के तेल एवं अन्य खाद्य सामग्री की बढ़ती हुई बेतहाशा कीमतों को लेकर और बढ़ती हुई बेरोजगारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन माधव चौक चौराहे पर अपनी महिला टीम एवं कॉंग्रेस जन के साथ सुश्री इंदु जैन ने नारे बाजी के साथ धरना प्रदर्शन किया और उसके बाद माधव चौक चौराहे से होती हुई रैली सीधे कलेक्टड पहुंची वहां पहुंचकर महिला जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष सुश्री इंदु जैन ने डिप्टी कलेक्टर को राज्यपाल एवं राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा । और बताया कि मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों ने आम जनता की कमर तोड़ दी है सात सालों के शासन ने अर्थव्यवस्था को गर्त में लाकर रख दिया है । लाखो लोग बेरोजगार हो गए है केंद्र सरकार मौन क्यूँ है कब तक जनता का शोषण करेगी । महंगाई आसमान छू रही है आखिर कैसे जनता लाचार मां बाप अपने बच्चों को पाले उनका भरण पोषण कैसे करें ।महिला कॉंग्रेस सुश्री इंदु जैन ने कहा अभी तो ये शुरूवात है अगर महंगाई कम नही...

सोहन गौड़ की पूज्यनीय माताजी श्रीमती चमेली देवी गौड़ का निधन...

कोलारस बीजेपी नेता सोहन गौड़ की पूज्यनीय माताजी श्रीमती चमेली देवी गौड़ का बुधवार को दोपहर 02 बजे निधन हो गया हैै...। शिवपुरी कोलारस निवासियों ने शोक व्यक्त किया.. राजेंद्र गौड़ ,पत्रकार मुकेश गौड़ , मुकेश पाराशर (मठाधीश), चंचल पाराशर , राम जी व्यास, अशोक गौड़ , छोटा गुरु, मुकेश भार्गव, दीपक जैन, दीपक गौड़ , आलोक जैन (खबर हरपल टीवी न्यूज़ चैनल) , हरवीर रघुवंशी , महिंद्र यादव , भगवत शर्मा , उमेश शर्मा , हर्ष तोमर , शरीफ आडतियां , डॉक्टर रक्षपाल , राजकुमार  जैन आशीष  गौड श्रीराम गौड दत्ता काजी अजहरुद्दीन काजी एडवोकेट अमजद काजी एडवोकेट सर्जन पठान धूमन दांगी एडवोकेट सत्तार खान ओपी भार्गव गोपाल कोरी

कोलारस के ग्राम साखनौर में हरियाणा का जाट 23 लाख लेकर भागा...।

कोलारस - कोलारस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम साखनौर में 1.43 हैक्टेयर जमीन के सौदे के एवज में 23 लाख रुपए नगद लेकर हुआ फरार मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा का जाट 23 लाख रूपये नगद लेकर भी रजिस्ट्री नहीं कराई जिस पर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है फरियादी पवन लोधी निवासी साखनौर ने कोलारस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने नरेशचंद्र जाट निवासी हरियाणा से 1.43 हैक्टेयर जमीन का सौदा किया था सौदे के दौरान 23 लाख रुपए नगद ले लिए, बाद में रजिस्ट्री कराने से इनकार कर दिया पुलिस ने नरेशचंद्र जाट के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

शिवपुरी धारा 144 के तहत आदेश जारी, शिवपुरी के इन स्थलों पर आमजन का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित....

शिवपुरी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी शिवपुरी श्री अरविंद कुमार वाजपेयी द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत तहसील शिवपुरी अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्थलों पर जनसामान्य का आना-जाना प्रतिबंधित करने हेतु आदेश जारी किया है। जारी आदेश के तहत जन-सामान्य की जान एवं माल की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए तहसील शिवपुरी के सुल्तानगढ़ वाटर फॉल (जिला शिवपुरी एवं जिला ग्वालियर की सीमा), भदैया कुण्ड, मडीखेडा बांध, टुंडा भरका, भूरा-खो पर आमजन का आना-जाना प्रतिबंधित रहेगा। यदि कोई व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके विरूद्ध भारतीय दण्ड विधान 1860 की धारा 188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के अंतर्गत तथा अन्य सुसंगत अधिनियमों के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। शिवपुरी धारा 144 के तहत आदेश जारी, शिवपुरी के इन स्थलों पर आमजन का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित  14 seconds ago Admin Share शिवपुरी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी शिवपुरी श्री अरविंद कुमार वाजपेयी द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत तहसील शिवपुरी अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्थलों ...

कोलारस जैन का रात्रि में हृदयगति रुक जाने से निधन से नगर में शोक की लहर

अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि  श्री महावीर प्रसाद जी जैन (मजले), बृजमोहन जैन जी के बड़े भाई श्री शिखरचंद्र जैन जी ( अकोदा वाले) उम्र 56 वर्ष की आयु में उनका आज दिनांक 1 जुलाई रात्रि में हृदयगति रुक जाने से निधन हो गया  जिनकी अंतिम यात्रा निज निवास एप्रोच रोड से दिनांक 2 जून सुबह 8 बजे मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान किया कोलारस नगर के लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की राजेंद्र गौड़ मुकेश पाराशर मठाधीश रामजी व्यास चंचल पाराशर पत्रकार मुकेश गौड़ अशोक गौड़ गोपाल कृष्ण गौड मुकेश भार्गव दुर्गेश कुशवाह भाजपा सदस्य रक्षपाल डॉक्टर शिकर धाकड़ जितेंद्र जैन गोटू रामस्वरूप आदिश जैन अन्नी ठेकेदार  ओपी भार्गव इरशाद काजी आशीष गौड़ राजकुमार जैन रमेश चंद शर्मा विक्रम ब्यास आयुष गौड़   डॉक्टर विवेक शर्मा प्रदीप गौड़ दीपक जैन स्पेयर पार्ट्स किंग आनंद जैन दीपक गोयल आदि लोगों ने शोक व्यक्त किया