कोलारस नगर पंचायत पिछले 15 वर्षों से गुंजारी नदी कि सफाई करवाने को लाखों रुपए निकाले गए लेकिन आज दिनांक तक उसकी सफाई नहीं की गई पूरे नगर की गंदगी नगर पंचायत द्वारा गुंजारी नदी में डाली जाती है गुंजारी नदी की लंबाई अधिक हैं
यदि कोलारस गुंजारी नदी पर चेक डैम बन जाता तो कोलारस नगर का वाटर लेवल बढ़ जाता जो की गंदी एवं भ्रष्ट राजनीति ने चेक डैम नहीं बनने दिया जैसीनगर की भोली-भाली जनता पानी के लिए 2 दिन में एक बार नल आते है कोलारस नगर के कुछ वार्डो में जैसे जेल कॉलोनी में सिंध नदी की पाइप लाइन नहीं डाली गई पूर्व पुर्व में सांसद , निधि से नगर पंचायत में करोड़ों की लागत की राशि आई इस नदी से 5 — 7 ग्राम जुड़े हैं चेक डैम बन जाता तो मत्स्य पालन, सब्जी का व्यापार बढ़ जाता लोगों को रोजगार मिलता जो आज तक नहीं हुआ सफाई के नाम पर निकाले गए रुपयों की राशि कागजों में दफन होकर रह चुकी है
नगर वासियों का कहना : -
कोलारस गुंजारी नदी पर चेक डैम बनने से कोलारस नगर के साथ ग्रामीण लोगों का रोजगार एवं व्यवसाय मिलेंगे इसके लिए हमारा लक्ष्य है कोलारस नगर में हर घर प्रतिदिन स्वच्छ पानी पहुंचे इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की...
Comments
Post a Comment