शिवपुरी कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के नेतृत्व में श्रीमान जिला आबकारी अधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह धाकड़ जी के निर्देशानुसार अवैध मदिरा निर्माण की सूचना पर आज दिनांक 19-06-2021 को वृत्त कोलारस प्रभारी श्री तीर्थराज भारद्वाज आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा वृत्त कोलारस में ग्राम गुगवारा,सेसई, भरोंदा, चकरा, रामपुरा, कोलारस में दबिश देकर 04 प्रकरण पंजीबद्ध कर कुल 45 लीटर हाथ भट्टी मदिरा और 3000 किलो गुड़ लहान जप्त किया गया। उक्त समान की कुल कीमत लगभग 225000 रु आंकी गयी।
उक्त कार्यवाही में वृत्त प्रभारी श्री तीर्थराज भारद्वाज आबकारी उपनिरीक्षक, श्री विनीतशर्मा आबकारी उप निरीक्षक एवं मुख्य आरक्षक , आरक्षक नगर सैनिक का सराहनीय सहयोग रहा।
आबकारी द्वारा अभियान चला कर अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्यवाहियों से अवैध मदिरा का व्यवसाय करने वालो में भय व्याप्त है ।
Comments
Post a Comment