श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन के तत्वधान में बार्ड 33 में आयोजित वैक्सिन केम्प की ऐतिहासिक सफलता
*बार्ड 33 में आयोजित 1130 वेक्सीन लगये जाने पर क्रायक्रम सयोजक पार्षद इस्माइल खान और पूर्व सांसद प्रतिनिधि इब्राहिम खान का केम्प में पहुँच कर किया स्वागत*
*श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन के तत्वधान में बार्ड 33 में आयोजित वेकिसिन केम्प की ऐतिहासिक सफलता और रिकॉर्ड तोड़ वेक्सीन किये जाने पर वैक्सिन केम्प के संयोजक नगर पालिका बार्ड 33 के पार्षद इस्माइल खान जी और पूर्व सांसद प्रतिनिधि इब्राहिम खान जी द्वारा जो रिकार्ड 1130 लोगों को कोविड वैक्सीन लगवाए जाने पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि इब्राहिम खान जी एवं पार्षद इस्माइल खान जी का आयोजित कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर में पहुँच कर माल्यर्पण और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया स्वागत करने वालो में पूर्व विधायक श्री महेंद्र यादव जी, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हारवीर रघुवंशी जी और श्री विजय शर्मा जी, मंगलम के कोषाध्यछ श्री दीपक गोयल जी ,योगेंद यादव जी, भारतीय जनता पार्टी के खेल प्रकोष्ठ के अध्यछ प्रभात मिश्रा,नगर पालिका परिषद के पार्षद गण विवेक अग्रवाल जी और आकाश शर्मा जी*
Comments
Post a Comment